scorecardresearch
 

Ayodhya Ram Mandir: प्राण प्रतिष्ठा से पहले आउट ऑफ स्टॉक रामलला की सोने की मूर्तियां, झंडे-टोपी और टी-शर्ट के दाम भी छू रहे आसमान

Ayodhya Ram Mandir Inauguration: अयोध्या के राम मंदिर में कल राम लला विराजेंगे और प्राण प्रतिष्ठा समारोह में शामिल होने वाली दिग्गज हस्तियों में मुकेश अंबानी के साथ ही गौतम अडानी, रतन टाटा और आनंद महिंद्रा तक बिजनेस टायकून शामिल हैं, जिन्हें निमंत्रण भेजा गया है.

Advertisement
X
अयोध्या में कल 22 जनवरी को होगा प्राण प्रतिष्ठा समारोह
अयोध्या में कल 22 जनवरी को होगा प्राण प्रतिष्ठा समारोह

अयोध्या में राम मंदिर (Ayodhya Ram Mandir) में राम लला की प्राण प्रतिष्ठा (Pran Pratishtha) का कार्यक्रम कल 22 जनवरी 2024 को होने वाला है और इसे लेकर तमाम तैयारियां पूरी कर ली गई हैं. इस आयोजन में देश के बिजनेस जगत की कई दिग्गज हस्तियों समेत करीब 8000 लोगों को आमंत्रित किया गया है. एशिया के सबसे अमीर व्यक्ति मुकेश अंबानी (Mukesh Ambani) से लेकर अरबपति गौतम अडानी (Gautam Adani), रतन टाटा (Ratan Tata), आनंद महिंद्रा (Anand Mahindra) तक इसमें शामिल हो सकते हैं. 

Advertisement

राम मंदिर के भव्य उद्घाटन को लेकर उत्साह का अंदाजा इस बात से भी लगाया जा सकता है, कि ना केवल अयोध्या, बल्कि उसके पास पास ही नहीं वाराणसी तक में पार्किंग फुल है, हवाई अड्डों पर निजी जेट पार्किंग पूरी तरह भरी हुई है, दुकानों पर सोने और सोने की परत चढ़ी महंगी राम मूर्तियों की बिक्री इस कदर हो रही है कि इनका स्टॉक भी कम पड़ गया है. यहां पर जमीन की कीमत सालभर में नौ गुना बढ़ गई है. 

अंबानी-अडानी से टाटा-महिंद्रा तक आएंगे!  
Ayodhya के राम मंदिर में कल राम लला विराजेंगे और इस समारोह में शामिल होने वाली दिग्गज हस्तियों में रिलायंस इंडस्ट्रीज के चेयरमैन मुकेश अंबानी, अडानी ग्रुप के चेयरमैन गौतम अडानी, टाटा ग्रुप के पूर्व चेयरमैन रतन टाटा, टाटा संस के चेयरमैन एन चंद्रशेखरन, महिंद्रा एंड महिंद्रा ग्रुप के चेयरमैन आनंद महिंद्रा समेत अन्य नाम शामिल हैं. अयोध्या में पहुंचने वाले मेहमानों की लिस्ट लंबी है और ये जेट से लेकर कारों तक से यहां पहुंचने वाले हैं. भारतीय लग्जरी चार्टर सेवा क्लब वन एयर (Club One Air) के सीईओ राजन मेहरा ने बताया कि इस समारोह में आमंत्रित किया जाना एक स्टेटस सिंबल सा है. उन्होंने कहा कि उनके बेड़े, जिसमें डसॉल्ट फाल्कन 2000 शामिल हैं, जिन्हें अगले सप्ताह कई यात्राएं करने के लिए बुक किया गया है. 

Advertisement

निजी जेट पार्किंग पूरी तरह से फुल 
बिजनेस टुडे की रिपोर्ट के मुताबिक, अधिकारियों का अनुमान है कि 22 जनवरी को 100 निजी जेट अयोध्या हवाई अड्डे पर उतरेंगे, जिससे यह पूरी तरह से फुल हो जाएगा. अयोध्या (Ayodhya Parking) ही नहीं बल्कि कार द्वारा लगभग चार घंटे की दूरी पर स्थित वाराणसी में भी स्लॉट भी भरे हुए हैं और गोरखपुर हवाई अड्डे में जेट पार्किंग फुल है. राजन मेहरा ने चार्टर की कीमत का खुलासा नहीं किया, लेकिन निजी जेट बुकिंग वेबसाइट जेटसेटगो ने फाल्कन 2000 जेट पर नौ यात्रियों के साथ मुंबई-गोरखपुर उड़ान की कीमत लगभग 74,000 डॉलर बताई है.

राम की सोने की मूर्तियों की भारी डिमांड
Ram Mandir में प्राण प्रतिष्ठा से पहले ही इससे जुड़े सामानों की बिक्री ने जोर पकड़ लिया था और राम झंडे, पटके, टोपी, टी शर्ट और राम मंदिर की आकृति के छपे कुर्तों की बिक्री से लेकर महंगे आइटम्स भी धड़ल्ले से बिक रहे हैं. रिपोर्ट की मानें तो यह समारोह ज्वैलर्स और सोने के व्यापारियों को भी बढ़ावा दे रहा है. कुछ रिटेल विक्रेताओं ने बताया कि भगवान श्री राम की सोने और सोने की परत चढ़ी मूर्तियों के साथ ही राम मंदिर के मॉडल्स जिनकी कीमत 30,000 रुपये से लेकर 2,20,000 रुपये के बीच है, उनकी बिक्री भी जोरों पर हो रही है. इनकी लोकप्रियता का आलम ये है कि स्टॉक खत्म हो गया है और कुछ वस्तुएं तो थाईलैंड से आयात की गई हैं. 

Advertisement

उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ शहर में एचएस ज्वैलर्स के प्रबंधक बलदेव सिंह का कहना है कि हमारे यहां आने वाले ग्राहक उपहार देने और घरों में रखने के लिए मूर्तियों और राम मंदिर मॉडल्स की डिमांड कर रहे हैं और इनमें से कई सामानों की वेटिंग दो सप्ताह तक पहुंच गई है. 

जमीन की कीमतें आसमान पर पहुंचीं
भारत के करीब 1.1 अरब हिंदुओं के लिए एक प्रमुख तीर्थस्थल अयोध्या में राम मंदिर ने पहले ही आर्थिक उछाल लाना शुरू कर दिया है. शहर और आस-पास के क्षेत्रों में जमीन की कीमतें आसमान छू रही हैं. आउटस्टेशन प्रॉपर्टी की सर्चिंग में इस समय अयोध्या पहली पसंद बना हुआ है. बड़ी-बड़ी दिग्गज हस्तियों ने यहां प्लॉट खरीदे हैं इनमें एक बड़ा नाम बॉलीवुड के महानायक अमिताभ बच्चन भी शामिल हैं. अमिताभ बच्चन ने बीते दिनों 1.7 मिलियन डॉलर या करीब 10 करोड़ रुपये से ज्यादा में 10,000 वर्ग फुट (929 वर्ग मीटर) का प्लॉट खरीदा.

रिपोर्ट के मुताबिक, कुछ साल पहले इस शहर में जमीन की औसत कीमत से अब दाम लगभग नौ गुना ज्यादा हो गए हैं. प्लॉट हाउस ऑफ अभिनंदन लोढ़ा (HoABL) के चेयरमैन अभिनंदन लोढ़ा ने रॉयटर्स के साथ बातचीत में बताया कि लोग आर्थिक समृद्धि पर दांव लगा रहे हैं, लेकिन अयोध्या की कहानी का हिस्सा बनने के लिए भावनात्मक लगाव भी है.

Live TV

Advertisement
Advertisement