scorecardresearch
 

कोविड के लिए 1000 करोड़ और दान करेगा अजीम प्रेमजी का विप्रो ग्रुप, वैक्सीनेशन पर होगा खर्च 

विप्रो ग्रुप पहले भी कोविड-19 के खिलाफ देश की जंग में 1125 करोड़ रुपये की मदद कर चुका है. अजीम प्रेमजी ने बताया कि यह अतिरिक्त अनुदान मुख्य रूप से देश में सबको टीका लगाने के अभियान के लिए होगा.

Advertisement
X
अजीम प्रेमजी ने किया नए दान का ऐलान (फाइल फोटो: हेमंत मिश्रा)
अजीम प्रेमजी ने किया नए दान का ऐलान (फाइल फोटो: हेमंत मिश्रा)
स्टोरी हाइलाइट्स
  • परोपकार में आगे रहता है विप्रो समूह
  • कोविड के लिए पहले भी बड़ा दान कर चुका है

आईटी की दिग्गज कंपनी विप्रो ने कोविड से निपटने के लिए 1,000 करोड़ रुपये का और दान करने का निर्णय लिया है. यह पैसा वैक्सीनेशन अभियान में मदद के लिए दिया जाएगा. विप्रो पहले भी कोविड-19 के खिलाफ देश की जंग में 1125 करोड़ रुपये की मदद कर चुका है. 

Advertisement

विप्रो ने पिछले साल भी मदद का ऐलान किया था और अपने पुणे के दफ्तर को अस्पताल में बदल दिया था. विप्रो के फाउंडर चेयरमैन अजीम प्रेमजी ने मंगलवार को बताया कि यह अतिरिक्त अनुदान मुख्य रूप से देश में सबको टीका लगाने के अभियान के लिए होगा.

क्या कहा प्रेमजी ने 

बॉम्बे चार्टर्ड एकाउंटेंट्स सोसाइटी के स्थापना दिवस समोराह को संबोधित करते हुए अजीम प्रेमजी ने कहा, 'हमारा काम और हालात जैसे-जैसे आगे बढ़े, हमने यह आभास किया कि सार्वभौमिक टीकाकरण पर जोर देना उतना ही जरूरी है जितना कि अन्य पहल पर. इसलिए हमने इसे हमने कोविड-19 राहत रणनीति के प्रमुख तत्व के रूप में शामिल किया है और इसके लिए 1,000 करोड़ रुपये अतिरिक्त देने की प्रतिबद्धता जताई है.' 

परोपकार में आगे 

विप्रो समूह ने कोविड से निपटने के लिए काफी सहयोग किया है. अजीम प्रेमजी फाउंडेशन के 1,600 कर्मचारियों, 55,000 सहयोगी संस्थाओं के कर्मचारियों और अजीम प्रेमजी यूनिवर्सिटी के 10,000 टीचर्स एवं 2050 एल्युमनी को शामिल कर कई अभियान चलाए गए. 

Advertisement

अजीम प्रेमजी ने अपने करीब 80 अरब डॉलर के नेटवर्थ का ज्यादातर हिस्सा परोपकार में लगाने ​का निर्णय लिया है. खासकर एजुकेशन पर उनका काफी जोर है. अब वह पूरा समय सामाजिक कार्यों में ही लगाते हैं. अजीम प्रेमजी ने कहा कि वह उनकी मां भी बच्चों के लिए एक अस्पताल चलाती हैं. उन्होंने कहा कि उनके परोपकार कार्यों में लगने के पीछे की मुख्य प्रेरणा महात्मा गांधी हैं. 

 

Advertisement
Advertisement