scorecardresearch
 

Patanjali Share: बाबा रामदेव की कंपनी का शेयर बना रॉकेट, 5 साल में 5400% का रिटर्न

Patanjali Foods देश में Edible Oil बनाने वाली प्रमुख कंपनी है. इसके शेयरों की कीमत सितंबर 2017 में करीब 26 रुपये पर थी. तीन साल में सितंबर 2020 तक इस शेयर का भाव बढ़कर 613 रुपये पर पहुंच गया. वहीं सोमवार 5 सितंबर को शेयर की कीमत 13.18.95 रुपये पर आ गई है.

Advertisement
X
नए शिखर पर पहुंची बाबा रामदेव की कंपनी
नए शिखर पर पहुंची बाबा रामदेव की कंपनी

बाबा रामदेव (Baba Ramdev) के नेतृत्व वाली पतंजलि फूड्स के शेयर (Patanjali Foods Share) अपने निवेशकों को जोरदार कमाई करा रहे हैं. रिसर्च फर्में भी इसे खरीदने की सलाह दे रही हैं. पिछले कुछ दिनों से Patanjali Foods के Share में जोरदार तेजी देखी जा रही है. 

Advertisement

सोमवार को भी तेजी का सिलसिला जारी है, आज शुरुआती कारोबार के बाद शेयर में अपर सर्किट लग गया, Stock 5 फीसदी चढ़कर  1,318.95 रुपये के नए उच्च स्तर पर पहुंच गया.


लगातार बढ़ रहा शेयर का भाव 
बाबा रामदेव की कंपनी पतंजलि फूड्स, जिसे पूर्व में रुचि सोया (Ruchi Soya) के नाम से जाना जाता था, के शेयरों की कीमत में लगातार तेजी देखने को मिल रही है. बीते शुक्रवार 2 सितंबर को इसके शेयर बीएसई (BSE) पर कारोबार करते हुए 1,266.75 रुपये पर पहुंच गया था, हालांकि शेयर बाजार (Share Market) में कारोबारी दिन के अंत में ये 1,261.30 बंद हुए थे. 

5 साल में दिया जोरदार रिटर्न
पंतजलि फूड्स के शेयरों की कीमत हफ्ते-दर-हफ्ते और महीने-दर-महीने बढ़ती जा रही है. बीते सप्ताह में इसके शेयरों में 10 फीसदी से ज्यादा की बढ़त दर्ज की गई. जबकि बीते एक महीने में शेयरों के भाव में 12.89 फीसदी की तेजी दर्ज की गई. इसी तरह बीते छह महीने के दौरान इसकी कीमत पर नजर डालें को इसमें 53.66 फीसदी की वृद्धि देखने को मिली है.

Advertisement

दो साल में इसने 105 फीसदी का रिटर्न दिया है. अब बीते पांच सालों में इससे मिलने वाले रिटर्न को देखों तो PATANJALI FOODS के शेयरों ने 5400 फीसदी से ज्यादा का रिटर्न दिया है. बात करें रिटर्न की तो बाबा की कंपनी ने बीते पांच सालों में 5,400 फीसदी की रिटर्न दिया है. यही नहीं, जिन निवेशकों ने इस साल कंपनी के FPO में  पैसे लगाए होंगे, उनका निवेश अब दोगुना हो गया होगा. 

विशेषज्ञ दे रहे खरीदने की सलाह
बाबा रामदेव की कंपनी के शेयरों में तेजी का सिलसिला देखते हुए रिसर्च फर्में भी इसकी खरीदारी को फायदे का सौदा बता रही है. घरेलू रिसर्च फर्म Antique ने पतंजलि फूड्स को BUY रेटिंग देते हुए इसके शेयरों के लिए 1725 रुपये प्रति शेयर का टारगेट प्राइस सेट किया है. फर्म के विशेषज्ञों का कहना है कि अगले वित्त वर्ष तक कंपनी का अच्छा प्रदर्शन जारी रहने की उम्मीद है और यह 22 फीसदी तक रेवेन्यू दे सकती है. 

रॉकेट की रफ्तार से भागा शेयर
फिलहाल, बाबा रामदेव की पतंजलि फूड्स का मार्केट कैप (PATANJALI FOODS MCap) करीब 45,658.41 करोड़ रुपये है. इसके शेयरों में आए उछाल की बात करें को सितंबर 2017 में इसके शेयर की कीमत करीब 26 रुपये पर थी. तीन साल में सितंबर 2020 तक इस शेयर का भाव बढ़कर 613 रुपये पर पहुंच गया. वहीं सोमवार 5 सितंबर को शेयर की कीमत 13.18.95 रुपये पर आ गई है. पतंजलि फूड्स Edible Oil बनाने वाली देश की प्रमुख कंपनी है. 

Advertisement

 

Advertisement
Advertisement