बाबा रामदेव के नेतृत्व वाले पतंजलि समूह की कंपनी रुचि सोया (Ruchi Soya) ने शेयरों की बिक्री के जरिए 4,300 करोड़ रुपए जुटाने की योजना बनायी है. इसके लिए कंपनी फॉलो ऑन पब्लिक ऑफर (FPO) लाएगी.
कंपनी ने पूंजी बाजार नियामक सेबी (SEBI) के पास एफपीओ (FPO) के प्रस्ताव का मसौदा जमा कराया है. सेबी के नियमों के मुताबिक कंपनी के प्रमोटर्स को एफपीओ के जरिए कम से कम नौ फीसदी हिस्सेदारी कम करनी होगी. नियम के मुताबिक किसी पब्लिक लिमिटेड कंपनी में प्रमोटर्स की हिस्सेदारी 75 फीसदी से ज्यादा नहीं हो सकती. कंपनी की कम से कम 25 फीसदी हिस्सेदारी पब्लिक के पास होनी चाहिए.
क्या होता है FPO
फॉलोआन पब्लिक ऑफर (FPO) उस कंपनी के द्वारा लाया जा सकता है जो पहले से शेयर बाजार में लिस्टेड होती है. जब कंपनी अपने मौजूदा शेयरधारकों या नए निवेशकों के लिए नए शेयर जारी करती है तो उसे फॉलोआन पब्लिक ऑफर कहते हैं. इसके तहत आमतौर पर प्रमोटर अपने शेयर बेचते हैं.
साल 2019 में खरीदा था
रुचि सोया एक खाद्य तेल कंपनी है जिसे साल 2019 में पतंजलि समूह ने खरीदा था. रुचि सोया का पतंजलि आयुर्वेद ने वर्ष 2019 में दिवाला संहिता के तहत ऋण समाधान प्रक्रिया के जरिए 4,350 करोड़ रुपए में अधिग्रहण किया था. कंपनी तेल मिल, खाद्य तेल प्रसंस्करण और सोया उत्पादों आदि का कारोबार करती है. महाकोष, सनरिच, रुचि गोल्ड और न्यूट्रीला कंपनी के प्रमुख ब्रैंड हैं.
बीएसई पर शुक्रवार को रुचि सोया के शेयर की कीमत 1,242.35 रुपये थी. कंपनी की बाजार पूंजी करीब 36,800 करोड़ रुपये है. हाल में 11 मई को रुचि सोया ने पंतजलि समूह की बिस्किट कंपनी पतंजलि नेचुरल बिस्किट प्राइवेट लिमिटेड (PNBPL) से उसका बिस्किट कारोबार करीब 60.02 करोड़ रुपये में खरीद लिया था.
अगले महीने आ सकता है एफपीओ
न्यूज एजेंसी पीटीआई ने सूत्रों के हवाले से जानकारी दी है कि यदि सब कुछ ठीक रहा तो सेबी की मंजूरी के बाद एफपीओ अगले महीने आ सकता है. कंपनी ने नियामकीय सूचना में कहा कि उसके बोर्ड द्वारा गठित और प्राधिकृत निर्गम समिति ने शेयरों की और सार्वजनिक बिक्री के जरिए धन जुटाने के प्रस्ताव को मंजूरी दे दी है.