scorecardresearch
 

Patanjali Credit Card: बाबा रामदेव अब दे रहे हैं क्रेडिट कार्ड भी, कोई फीस नहीं, कैशबैक ताबड़तोड़

PNB Patanjali Credit Card: पतंजलि आयुर्वेद ने पीएनबी और एनपीसीआई के साथ मिलकर दो क्रेडिट कार्ड पेश किया है. दोनों कार्ड रूपे बेस्ड हैं. इनके साथ इंश्योरेंस कवर के साथ कई शानदार फीचर दिए जा रहे हैं.

Advertisement
X
क्रेडिट कार्ड के साथ कई फीचर
क्रेडिट कार्ड के साथ कई फीचर
स्टोरी हाइलाइट्स
  • रूपे बेस्ड हैं पतंजलि के को-ब्रांडेड क्रेडिट कार्ड
  • पीएनबी और एनपीसीआई के साथ मिलकर किया लॉन्च

बाबा रामदेव (Baba Ramdev) की कंपनी पतंजलि (Patanjali Ayurved) ने पंजाब नेशनल बैंक (PNB) और एनपीसीआई (NPCI) के साथ मिलकर क्रेडिट कार्ड (Credit Card) ऑफर किया है. पिछले सप्ताह लॉन्च इस क्रेडिट कार्ड के साथ कई आकर्षक फीचर्स की पेशकश की गई है. इसकी खासियत कम फीस और ज्यादा लिमिट है.

Advertisement

रूपे बेस्ड हैं दोनों को-ब्रांडेड क्रेडिट कार्ड

एनपीसीआई के एक बयान के अनुसार, पतंजलि आयुर्वेद लिमिटेड और पीएनबी ने मिलकर देसी प्लेटफॉर्म रूपे (RuPay) बेस्ड क्रेडिट कार्ड पेश किया है. अभी इसके दो वेरिएंट PNB RuPay Platinum और PNB RuPay Select को लॉन्च किया गया है. ये दोनों को-ब्रांडेड क्रेडिट कार्ड कॉन्टैक्टलेस हैं. इनके साथ कैशबैक, लॉयल्टी प्वाइंट, इंश्योरेंस कवर जैसे फीचर दिए जा रहे हैं.

ग्राहकों को कार्ड के साथ ये फीचर्स

इस क्रेडिट कार्ड से पतंजलि के स्टोर (Patanjali Store) पर शॉपिंग करने पर ग्राहकों को कैशबैक मिलेगा. हर बार 2,500 रुपये से ज्यादा की शॉपिंग करने पर 2 फीसदी कैशबैक मिलेगा. हालांकि यह कैशबैक एक ट्रांजेक्शन पर 50 रुपये से ज्यादा नहीं होगा. इसके अलावा कार्ड के एक्टिवेट होते ही 300 रिवार्ड प्वाइंट मिलेगा. कार्डधारकों को डोमेस्टिक एंड इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर लाउंज एक्सेस, ऐड-ऑन कार्ड फैसिलटी, कैश एडवांस, ईएमआई, ऑटो डेबिट जैसी सुविधाएं दी जाएंगी.

Advertisement

कार्डधारकों के लिए 10 लाख रुपये तक का बीमा भी

इन दोनों क्रेडिट कार्ड के साथ कार्डधारकों को बीमा का भी फायदा मिलेगा. दोनों कार्ड पर आकस्मिक मौत की स्थिति में 2 लाख रुपये का इंश्योरेंस कवर दिया जा रहा है. इसके अलावा पर्सनल टोटल डिसेबलिटी को लेकर 10 लाख रुपये का इंश्योरेंस कवर मिलेगा. प्लैटिनम कार्ड की लिमिट 25 हजार रुपये से 5 लाख रुपये तक है, तो सेलेक्ट कार्ड की लिमिट 50 हजार रुपये से 10 लाख रुपये तक है.

इतनी है फीस, आसानी से होगी माफ

प्लैटिनम कार्ड पर कोई ज्वॉइनिंग फीस नहीं है, जबकि एनुअल फीस 500 रुपये है. वहीं सेलेक्ट कार्ड के लिए ज्वॉइनिंग फीस 500 रुपये और एनुअल फीस 750 रुपये है. किसी भी साल की सभी तिमाहियों में कम से कम एक बार भी इस्तेमाल कर लेने पर एनुअल फीस माफ हो जाता है. इन दोनों कार्ड को PNB Genie Mobile App से मैनेज किया जा सकता है.

 

Advertisement
Advertisement