शेयर बाजार (Stock Market) के लिए नए साल (New Year 2025) की शुरुआत जोरदार रही. बुधवार को तेजी के साथ बंद हुआ बाजार गुरुवार को भी जबर्दस्त उछाल के साथ बंद हुआ. बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज का 30 शेयरों वाला सेंसेक्स (Sensex) 1436.30 अंक या 1.83% चढ़कर 79,943.71 के लेवल पर क्लोज हुआ, तो वहीं नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी (Nifty) 445.75 अंक या 1.88% की तेजी लेकर 24,188.65 पर बंद हुआ. इस बीच लार्जकैप कंपनियों ने धमाल मचाया, तो स्मॉलकैप और मिडकैप कंपनियों के शेयर भी तूफानी रफ्तार से भागे. 10 टॉप शेयरों की बात करें, जो कि 2 जनवरी 2025 को शेयर बाजार के हीरो साबित हुए, उनमें Bajaj Finance से लेकर Titan Share तक शामिल हैं.
पहला- Bajaj Finance Share
गुरुवार को शेयर बाजार (Share Market) में सबसे ज्यादा भागने वाला लार्जकैप स्टॉक बजाज फिनसर्व रहा. Bajaj Finserve Share दिनभर तेज रफ्तार से भागने के बाद अंत में 7.75% की तेजी लेकर 1698.90 रुपये पर क्लोज हुआ. कंपनी का मार्केट कैप भी बढ़कर 2.71 लाख करोड़ रुपये हो गया.
दूसरा- Bajaj Finance Share
टॉप लिस्ट में दूसरा स्टॉक भी लार्जकैप कैटेगरी का है और ये भी बजाज ग्रुप (Bajaj Group) की कंपनी है. बजाज फाइनेंस का शेयर 6980 रुपये पर ओपन हुआ था और दिनभर तूफानी रफ्तार से कारोबार किया. अंत में ये फाइनेंस कंपनी का स्टॉक 6.32% की बढ़त लेकर 7,373.60 रुपये पर बंद हुआ. शेयर चढ़ने से कंपनी की मार्केट वैल्यू उछलकर 4.56 लाख करोड़ रुपये हो गई.
तीसरा- Maruti Share
ऑटोमोबाइल सेक्टर की दिग्गज कंपनी मारुति का शेयर भी गुरुवार को शेयर बाजार को सपोर्ट देने वाले टॉक स्टॉक्स की लिस्ट में रहा. कंपनी का स्टॉक 11,285 रुपये पर ओपन हुआ था और बाजार बंद होने पर ये 5.61% की उछाल के साथ 11,837 रुपये पर क्लोज हुआ. इसका मार्केट कैपिटलाइजेशन बढ़कर 3.72 लाख करोड़ रुपये हो गया.
चौथा- Titan Share
शेयर बाजार को सपोर्ट करने और इसमें आई तेजी में अहम योगदान देने वाले शेयरों में टाटा ग्रुप (Tata Group) की कंपनी टाइटन का शेयर (Titan Share) भी शामिल रहा. गुरुवार को ये स्टॉक 3,264 रुपये पर खुला और 4.49 फीसदी की तेजी लेकर 3399.90 रुपये पर बंद हुआ. इसका मार्केट कैप (Titan Market Cap) उछलकर 3.01 लाख करोड़ रुपये हो गया.
पांचवां- Mahindra & Mahindra Share
अगला नाम ऑटोमोबाइल दिग्गज महिंद्रा एंड महिंद्रा का है, जिसमें गुरुवार को बाजार खुलने के साथ ही तेजी आई और ये मार्केट क्लोज होते-होते और भी रफ्तार पकड़ चुका था. सुबह 9.15 बजे पर ये 3100 रुपये पर ओपन हुआ और कारोबार के दौरान 3228.10 रुपये के हाई तक गया, हालांकि अंत में ये करीब 4 फीसदी उछलकर 3203 रुपये पर बंद हुआ और इसकी मार्केट वैल्यू 3.84 लाख करोड़ रुपये हो गई.
छठा- Infosys Share
लार्जकैप कंपनियों की दम पर शेयर बाजार में इस साल की शुरुआत में ही जोरदार तेजी देखने को मिली है. इस लिस्ट में आईटी दिग्गज कंपनी इंफोसिस का स्टॉक भी शामिल है. Infosys Share 1887 रुपये पर खुलकर 1962 रुपये तक गया और मार्केट क्लोज होने पर 1954.75 रुपये पर बंद हुआ. इंफोसिस की मार्केट वैल्यू भी बढ़कर 8.11 लाख करोड़ रुपये हो गई.
सातवां- OIL Share
पेट्रोलियम कंपनी ऑयल इंडिया लिमिटेड का शेयर (OIL Share) गुरुवार को तूफानी रफ्तार से भागता दिखा. 435 रुपये पर ओपनिंग करने वाला ये शेयर करीब 7 फीसदी की उछाल के साथ 467 रुपये तक गया. लेकिन अंत में ये 6.15% चढ़कर 464 रुपये पर क्लोज हुआ, इस बीच कंपनी का मार्केट कैप 75380 करोड़ रुपये हो गया.
आठवां- Ashok Leyland Share
भारी वाहन बनाने वाली कंपनी अशोक लीलैंड का स्टॉक (Ashok Leyland Share) मिडकैप कैटेगरी में शामिल है और सप्ताह चौथे कारोबारी दिन ये 225.70 रुपये पर खुलकर 238.20 रुपये तक उछला. मार्केट बंद होने पर ये स्टॉक 6.16% की तेजी लेकर 236.55 रुपये पर बंद हुआ. इस बीच मार्केट कैप भी उछलकर 69290 करोड़ रुपये हो गया.
नौंवा- Rico Auto Share
स्मॉलकैप कंपनी रिको ऑटो इंडस्ट्रीज के शेयर का भाव गुरुवार को खूब चढ़ा. 1340 करोड़ रुपये वाली इस कंपनी का शेयर Stock Market में गदर मचाता हुआ नजर आया. ये 83.55 रुपये पर खुला और 19.99 फीसदी की जोरदार उछाल के साथ 99.57 रुपये पर बंद हुआ.
दसवां- RIIL Share
रिलायंस ग्रुप (Reliance Group) से जु़ड़ी कंपनी का शेयर भी शेयर बाजार में तेजी की बीच जमकर उछला. हम बात कर रहे हैं रिलायंस इंडस्ट्रियल इंफ्रास्ट्र्क्चर के शेयर की, जो 10.77 फीसदी चढ़कर 1200.95 रुपये के लेवल पर बंद हुआ. इस स्टॉक ने 1085 रुपये पर ओपनिंग की थी. कंपनी का मार्केट कैप 1820 करोड़ रुपये हो गया.
(नोट- शेयर बाजार में किसी भी तरह के निवेश से पहले अपने मार्केट एक्सपर्ट्स की सलाह जरूर लें.)