फाइनेंस कंपनी Bajaj Finserv जल्द अपना म्यूचुअल फंड बिजनेस शुरू कर सकती है. कंपनी ने इसके लाइसेंस के लिए सेबी के पास आवेदन किया है. उसके बाद इस कतार में कई और कंपनियां शामिल हैं.
SEBI की सैद्धांतिक मंजूरी
Bajaj Finserv ने म्यूचुअल फंड बिजनेस शुरू करने के लिए मार्केट रेग्युलेटर SEBI के पास आवेदन किया था. इस बारे में Bajaj Finserv ने मंगलवार को कहा कि उसे इसके लिए सेबी से सैद्धांतिक मंजूरी मिल चुकी है. ऐसे में अब देश में एक और नई म्यूचुअल फंड कंपनी सामने आने की उम्मीद है. कंपनी ने लाइसेंस के लिए 28 सितंबर 2020 को एप्लाई किया था.
बनाएगी एसेट मैनेजमेंट कंपनी
Bajaj Finserv ने अपने बयान में कहा कि अब म्यूचुअल फंड बिजनेस शुरू करने के लिए वो एक एसेट मैनेजमेंट कंपनी और ट्रस्टी कंपनी बनाएगी. ये Bajaj Finserv की सब्सिडियरी भी हो सकती है, जो पूरी तरह सेबी के नियम और बाकी कानूनों के हिसाब से बनेगी.
ये कंपनियां भी ला सकती हैं म्यूचुअल फंड
Bajaj Finserv के अलावा कई और फाइनेंस कंपनियों ने सेबी से म्यूचुअल फंड बिजनेस शुरू करने का लाइसेंस मांगा है. इसमें Zerodha Broking, Helios Capital Management, Alchemy Capital Management, Frontline Capital Services, Unifi Capital और Wizemarkets Analytics वगैरह शामिल हैं. हाल में Samco Securiies को भी म्यूचुअल फंड बिजनेस शुरू करने के लिए SEBI से अनुमति मिल चुकी है.
तेजी से बढ़ रहा म्यूचुअल फंड मार्केट
देश में म्यूचुअल फंड मार्केट तेजी से बढ़ रहा है. 31 जुलाई 2011 को म्यूचुअल फंड कंपनियां 7.28 लाख करोड़ रुपये के एसेट्स मैनेज कर रही थी जो 31 जुलाई 2021 को बढ़कर 35.32 लाख करोड़ रुपये हो चुके हैं. अभी देश में 44 म्यूचुअल फंड कंपनियां काम कर रही हैं.
ये भी पढ़ें: