बजाज हाउसिंग फाइनेंस (Bajaj Housing Finance) IPO में निवेश करने का आज यानी 11 सितंबर 2024 आखिरी मौका है. ग्रे मार्केट में यह आईपीओ दमदार कमाई का संकेत दिखा रहा है. बाजाज हाउसिंग फाइनेंस आईपीओ का कुल साइज 6,560 करोड़ रुपये का है. वहीं इसके प्राइस बैंड की बात करें तो 66 रुपये से 70 रुपये है.
बजाज हाउसिंग फाइनेंस का आईपीओ 9 सितंबर 2024 को सदस्यता के लिए खुला था और 11 सितंबर यानी आज शाम तक बंद जो जाएगा. इसके शेयरों का अलॉटमेंट 12 सितंबर को किया जाएगा, जबकि बजाज हाउसिंग फाइनेंस आईपीओ की लिस्टिंग BSE और NSE पर 16 सितंबर यानी अगले सोमवार को होगी. फ्रेश इश्यू के जरिए कंपनी 50.86 करोड़ शेयर जारी कर रही है, जिसकी कीमत 3,560 करोड़ रुपये है और ऑफर फॉर सेल के 42.86 शेयर जारी होंगे, जिसकी कीमत 3000 करोड़ रुपये है.
कम से कम इतना करना होगा निवेश
Bajaj Housing Finance IPO का प्राइस बैंड ₹66 से ₹70 तय किया गया है. इस आईपीओ में मिनिमम निवेश करने के लिए कम से कम 214 शेयरों के एक लॉट को खरीदना होगा. रिटेल इन्वेस्टर्स को बजाज हाउसिंग फाइनेंस के आईपीओ में एक लॉट खरीदने के लिए 14,980 रुपये की आवश्यकता होगी. वहीं sNII 209,720 रुपये के 14 लॉट और bNII ₹1003660 के 67 लॉट कम से कम खरीद सकते हैं.
2 दिन में निवेशकों ने जमकर लगाया पैसा
पिछले दो दिनों में Bajaj Housing Finance के आईपीओ पर रिटेल इन्वेस्टर्स ने जमकर बोली लगाई है. दो दिन में इसे 8 गुना तक सब्सक्राइब किया जा चुका है. रिटेल कैटेगरी में इसे 4.12 गुना सब्सक्राइब किया गया है. QIB ने इसे 7.91 गुना और NII ने इस आईपीओ को कुल 17.49 गुना सब्सक्राइब किया है.
ग्रे मार्केट में तगड़ी कमाई के संकेत
Bajaj Housing Finance ग्रे मार्केट में शानदार कमाई का संकेत दे रहा है. इसका जीएमपी ग्रे मार्केट में 65 रुपये है. अगर इस जीएमपी पर बजाज के आईपीओ की लिस्टिंग होती है तो इसका शेयर प्राइस ₹135 प्रति शेयर हो सकता है, यानी कि यह आईपीओ लिस्ट होते ही 92.86% का मुनाफा करा सकता है.
(नोट- किसी भी आईपीओ में पैसा लगाने से पहले अपने मार्केट एक्सपर्ट से सलाह जरूर लें.)