scorecardresearch
 

Bajaj Housing Finance: आने वाला है बजाज ग्रुप का एक और बड़ा IPO, दस्तावेज SEBI के पास जमा... जानिए डिटेल्स

बजाज फइनेंस (Bajaj Finance) है, वो ऑफर फॉर सेल (OFS) विंडो के माध्यम से 3 हजार करोड़ रुपये का शेयर बेचेगी. इसकी मंजूरी 6 जून को बजाज हाउसिंग फइनेंस ने दी थी. यानी कंपनी कुल 7000 करोड़ का आईपीओ (IPO) लॉन्च (Lunch) करेगी.

Advertisement
X

बजाज हाउसिंग फाइनेंस (Bajaj Housing Finance) ने सिक्योरिटीज एंड एक्सचेंज बोर्ड ऑफ इंडिया (SEBI) के पास अपना डीआरएचपी (DRHP) दाखिल कर दिया है, जो इस बात का संकेत है कि कंपनी अपना आईपीओ (IPO) बाजार में लाने की तैयारी कर रही है.

Advertisement

कंपनी अपने आईपीओ (IPO) के जरिए 4 हजार करोड़ रुपये का नया शेयर जारी करेगी, इसके अलावा बजाज हाउसिंग फाइनेंस (Bajaj Housing Finance) जिसकी पैरेंटल कंपनी (Parental Company) बजाज फाइनेंस (Bajaj Finance) है, वो ऑफर फॉर सेल (OFS) विंडो के माध्यम से 3 हजार करोड़ रुपये का शेयर बेचेगी. इसकी मंजूरी 6 जून को बजाज हाउसिंग फाइनेंस ने दी थी. यानी कंपनी कुल 7000 करोड़ का आईपीओ (IPO) लॉन्च (Lunch) करेगी.

बुक-रनिंग लीड मैनेजर
बोफा सिक्योरिटीज इंडिया लिमिटेड, गोल्डमैन सैक्स (इंडिया) सिक्योरिटीज  प्राइवेट लिमिटेड, आईआईएफएफल सिक्योरिटीज  लिमिटेड, एक्सिस कैपिटल लिमिटेड, जेएम फाइनेंशियल लिमिटेड, एसबीआई कैपिटल मार्केट्स लिमिटेड और कोटक महिंद्रा कैपिटल लिमिटेड... ये कंपनियां आईपीओ (IPO) बुक-रनिंग लीड मैनेजर हैं. बजाज फाइनेंस (Bajaj Finance) पहले से ही BSE और NSE पर लिस्टेड है.

कंपनी का शेयर प्राइस
बजाज फाइनेंस (Bajaj Finance) के शेयरों में शुक्रवार के दिन 0.62 फीसदी का इजाफा हुआ और ये 7340.50 रुपये पर बंद हुए. कंपनी के शेयरों में एक साल में मामूली इजाफा देखा गया है, जून 2023 से जून 2024 तक इसमें 3 फीसदी की मामूली बढ़ोतरी हुई है. वहीं 5 साल में इसके शेयरों में 105.86 प्रतिशत का उछाल आया है. कंपनी के शेयरों का 52 सप्ताह का उच्चतम स्तर (52-wk high) 8192.00 रुपये तो वहीं 52 सप्ताह का न्यूनतम स्तर (52-wk low) 6187.80 रुपये है. साथ ही बजाज फाइनेंस (Bajaj Finance) का मार्केट कैप (Market Cap) 4.54 trillion रुपये है.

Advertisement

कंपनी को मुनाफा
बजाज हाउसिंग फाइनेंस का पूरा स्वामित्व, बजाज फाइनेंस और बजाज फिनसर्व (Bajaj Finserv) के पास है, इसकी बजाज फाइनेंस में कुल 51.34 प्रतिशत की हिस्सेदारी है. ये एक कर्ज देने वाली और एक नॉन डिपॉजिट हाउसिंग फाइनेंस कंपनी है, जो सितंबर 2015 से नेशनल हाउसिंग बैंक के साथ पंजीकृत (Register) है. वित्तीय वर्ष 2023-24 कंपनी को 1731 करोड़ रुपये का फायदा हुआ था जो कि पिछले साल के 1258 करोड़ रुपये 38 फीसदी ज्यादा है.

Live TV

Advertisement
Advertisement