scorecardresearch
 

Electricity Bill Fraud: इस शहर में ठगी का नया तरीका, कट जाएगी बिजली... फिर अकाउंट साफ

बदलते समय के साथ ठगी के तरीके भी बदलते जा रहे हैं. एक ओर देश में डिजिटल तरीके से लेन-देन बढ़ रहा है, तो दूसरी ओर इसके साथ-साथ डिजिटल फ्रॉड के मामले भी तेजी से बढ़ रहे हैं. अब बिजली बिल के नाम पर ठगी का नया तरीका सामने आया है. ठगों का गिरोह लोगों को बिजली काटने के नाम पर डरा रहा है और उन्हें चूना लगा रहा है...

Advertisement
X
बिजली बिल के नाम पर हो रही ठगी
बिजली बिल के नाम पर हो रही ठगी

शातिर ठगों (Fraudsters) का गिरोह मासूम लोगों की गाढ़ी कमाई को चपत लगाने के तरह-तरह के तरीके निकालते रहता है. कभी नौकरी देने के नाम पर तो कभी लॉटरी निकलने के नाम पर ठगी के मामले सामने आते रहते हैं. डिजिटल बैंकिंग (Digital Banking) के साथ-साथ डिजिटल फ्रॉड (Digital Fraud) के मामलों में भी तेजी आई है. ताजा मामला सामने आया है कर्नाटक के बेंगलुरु (Bengaluru) से, जहां ठगों का गिरोह लोगों को बिजली बिल के नाम पर ठग (Electricity Bill Fraud) रहा है.

Advertisement

बिजली काटने के नाम पर हो रही ठगी

शहर में बिजली की आपूर्ति करने वाली कंपनी बंगलोर इलेक्ट्रिसिटी सप्लाई कंपनी लिमिटेड ने इसे लेकर ग्राहकों को आगाह किया है. BESCOM ने इसे लेकर एक हालिया Tweet में लोगों से सावधान रहने की अपील की है. बिजली आपूर्ति कंपनी ने कहा है कि ग्राहकों को फ्रॉडलेंट मैसेज और फोन कॉल्स आ रहे हैं, जिसमें कहा जा रहा है कि बिजली बिल का भुगतान फेल हो जाने के कारण उनके घर की बिजली की आपूर्ति काटी जा रही है.

BESCOM ने की लोगों से अपील

जो लोग ठगों के इस तरह के कॉल या मैसेज पर रिस्पॉन्ड कर रहे हैं, वे अंत में अपनी गाढ़ी कमाई से हाथ धो रहे हैं और शिकायत के लिए साइबर क्राइम पुलिस के पास पहुंच रहे हैं. BESCOM ने इस तरह के बढ़ते मामलों को देखकर लोगों से ठगों के झांसे में नहीं आने की अपील की है.

Advertisement

बिजली बोर्ड ने दिया ये अपडेट

कंपनी ने आधिकारिक हैंडल Namma BESCOM से Tweet किया, 'प्रिय ग्राहकों, BESCOM के नाम पर भेजे जा रहे एसएमएस या किए जा रहे कॉल के चक्कर में न फंसे. अपनी ऑनलाइन गतिविधियों के दौरान सावधानियां बरतें और ठगों से अपने आप को सुरक्षित रखें.' बेंगलुरु इलेक्ट्रिसिटी बोर्ड ने इस पोस्ट के साथ ऊर्जा मंत्रालय, केंद्रीय ऊर्जा मंत्री और कर्नाटक के मुख्यमंत्री समेत कई Twitter हैंडल्स को टैग भी किया. ग्राहकों को कन्नड़ में भी सतर्क रहने का संदेश दिया गया.

बिजली की कटौती से जूझ रहा बेंगलुरु

बेंगलुरु इलेक्ट्रिसिटी बोर्ड आम तौर पर अपनी ऑफिशियल वेबसाइट bescom.co.in पर शहर के विभिन्न इलाकों में बिजली की होने वाली कटौती के बारे में जानकारी देता है. बोर्ड ने बताया कि बेंगलुरु के कुछ इलाकों में पंडिंग कार्यों के चलते सोमवार को भी बिजली की कटौती की स्थिति उत्पन्न हो सकती है.

बोर्ड के कई बड़े प्रोजेक्ट मानसून की जोरदार बारिश के कारण देरी का शिकार हो गए हैं. इसके अलावा आंधी-तूफान के कारण पेड़ गिरने और बिजली के खंभों के उखड़ने के कारण भी बिजली की समस्या आ रही है.

 

 

Advertisement
Advertisement