scorecardresearch
 

अडानी की कंपनी से अब आधी बिजली ही खरीदेगा बांग्लादेश... जानिए यूनुस सरकार ने क्यों लिया ये फैसला?

विदेशी मुद्रा की कमी से जूझ रहे बांग्लादेश की सरकार ने एक बड़ा फैसला लेते हुए भारतीय अरबपति गौतम अडानी की कंपनी से खरीदी जाने वाली बिजली की मात्रा में कटौती करते हुए इसे आधा कर दिया है.

Advertisement
X
बांग्लादेश में बिजली सप्लाई करती है गौतम अडानी की कंपनी अडानी पावर
बांग्लादेश में बिजली सप्लाई करती है गौतम अडानी की कंपनी अडानी पावर

बांग्लादेश (Bangladesh) से भारतीय अरबपति गौतम अडानी (Gautam Adani) की कंपनी को लेकर बड़ी खबर आई है. बांग्लादेश की सरकार ने फैसला किया है कि अब अडानी पावर (Adani Power) से खरीदी जाने वाली बिजली की मात्रा में कटौती करते हुए आधा कर दिया है. अडानी पर अमेरिका में लगाए गए कथित रिश्वतखोरी के आरोपों के बीच बांग्लादेश सरकार ने अडानी ग्रुप के साथ डील की समीक्षा करने की बात कही थी और अब ये बड़ा फैसला लिया है. हालांकि, सरकार की ओर से सर्दियों के मौसम में बिजली की डिमांड कम होने का हवाला दिया गया है. बता दें कि गौतम अडानी और उनकी कंपनी ने US में लगाए गए सभी आरोपों को निराधार बताते हुए सिरे से खारिज किया है. 

Advertisement

डिमांड घटने के साथ बताया ये बड़ा कारण
रॉयटर्स की रिपोर्ट के मुताबिक, बांग्लादेश ने गौतम अडानी की पावर कंपनी Adani Power से खरीदी जाने वाली बिजली आधी ही करने का फैसला ले लिया है. इसमें कहा गया है कि देश की सरकार ने सर्दी के मौसम में इलेक्ट्रिसिटी डिमांड घटने और पहले से भारी-भरकम बकाया पेमेंट में होने वाली देरी के चलते ये बड़ा फैसला लिया है. गौरतलब है कि अडानी पावर ने बांग्लादेश के साथ साल 2017 में बिजली सप्लाई के लिए 25 साल का कॉन्ट्रैक्ट किया था. 

अडानी पावर ने उठाया था ये कदम 
संकटग्रस्त बांग्लादेश विदेशी मुद्रा की भारी कमी से जूझ रहा है और बकाया चुकाने में भी नाकाम साबित हो रहा है. देश के ऊपर गौतम अडानी की कंपनी अडानी पावर का बड़ा बकाया है और इसे चुकाने में लगातार देरी हो रही है. इसके चलते बीते 31 अक्टूबर को Adani Power ने ड्यू पेमेंट में देरी के चलते बांग्लादेश को सप्लाई की जाने वाली बिजली आधी कर दी थी.

Advertisement

बकाया चुकाता रहेगा बांग्लादेश 
रॉयटर्स की रिपोर्ट में सरकारी अधिकारियों के हवाले से बताया गया है कि अब बांग्लादेश ने अडानी पावर से कहा कि वह फिलहाल आधी बिजली ही सप्लाई करे, हालांकि वह अपना पुराना बकाया चुकाता रहेगा. सरकारी बांग्लादेश पावर डेवलपमेंट बोर्ड (BPDB) के अध्यक्ष मोहम्मद रेजाउल करीम का कहना है कि 'जब अडानी पावर हमारी सप्लाई काटी, तो हम हैरान थे और गुस्सा भी था. लेकिन अब जबकि सर्दियों में बिजली की डिमांड कम हो गई है, इसलिए हमने उनसे कहा है कि प्लांट की दोनों यूनिट चलाने की कोई जरूरत नहीं है.' 

यहां से सप्लाई होती है बिजली
बता दें कि अडानी की कंपनी भारत के पूर्वी राज्य झारखंड में 2 अरब डॉलर के पावर प्लांट से बांग्लादेश को बिजली सप्लाई करती है. इसमें दो यूनिट हैं, जिनमें से प्रत्येक की क्षमता लगभग 800 मेगावाट है. बांग्लादेश को बिजली सप्लाई करने के लिए 25 साल का ये कॉन्ट्रैक्ट देश की पूर्व प्रधानमंत्री शेख हसीना की सरकार के दौरान किया गया था. अडानी की कंपनी द्वारा सप्लाई आधी किए जाने के बाद से ही 1 नवंबर से एक प्लांट बंद है. 

बांग्लादेश पर अडानी की कंपनी का कितना बकाया?  
BPDB) के अध्यक्ष मोहम्मद रेजाउल करीम के मुताबिक, बांग्लादेश पर Gautam Adani की कंपनी अडानी पावर का करीब 650 मिलियन डॉलर (लगभग 5,508 करोड़ रुपये) बकाया है. उन्होंने कहा कि बीते नवंबर महीने में करीब 85 मिलियन डॉलर और इससे पहले अक्टूबर में कंपनी को 97 मिलियन डॉलर का पेमेंट किया गया था. जबकि रिपोर्ट में एस सूत्र के हवाले से कहा गया है कि देश पर कंपनी का कर्ज अब बढ़कर 900 मिलियन डॉलर हो गया है. अडानी पावर की ओर से भी बांग्लादेश पर कर्ज को चिंता का विषय बताया गया है. 

Advertisement

अडानी पावर और बांग्लादेश
अडानी पावर और बांग्लादेशबिजली सप्लाई के लिए अडानी पावर और बांग्लादेश सरकार के बीच नवंबर 2017 में डील हुई थी. 10 अप्रैल 2023 से APJL ने बांग्लादेश को बिजली देना शुरू किया. इस समझौते के तहत, अडानी पावर अगले 25 साल तक बांग्लादेश को बिजली की सप्लाई करेगा. अडानी पवार के अलावा बांग्लादेश में तीन और बड़े प्लांट हैं, जो बिजली की सप्लाई करते हैं. एक प्लांट पटुआखाली जिले के पायरा में है, जहां हर दिन 1,244 मेगावॉट बिजली पैदा होती है. दूसरा रामपाल प्लांट खुलना डिविजन में है, जहां से रोजाना 1,234 मेगावॉट बिजली की सप्लाई की जाती है. जबकि, तीसरा बांसखाली प्लांट चिटगांव में हैं, जहां रोज 1,224 मेगावॉट बिजली बनती है.

Live TV

Advertisement
Advertisement