scorecardresearch
 

RBL Bank को राहत नहीं, मंडरा रहा Nifty Bank Index से बाहर होने का खतरा

RBL Bank: भारतीय रिजर्व बैंक ने हाल में आरबीएल बैंक के शीर्ष मैनेजमेंट में बदलाव किया है. इसके बाद से बैंक का शेयर लगातार गिर रहा है. लेकिन आरबीएल बैंक को इतने पर राहत नहीं मिलने जा रही है, बल्कि इसके अब Nifty Bank इंडेक्स से बाहर होने का भी खतरा है. जानें कौन-सा बैंक RBL की जगह ले सकता है..

Advertisement
X
आरबीएल बैंक के मैनेजमेंट में हुआ है बदलाव
आरबीएल बैंक के मैनेजमेंट में हुआ है बदलाव
स्टोरी हाइलाइट्स
  • BoB ले सकता है निफ्टी बैंक में RBL की जगह
  • एडलवाइस की रिपोर्ट में जताया गया अनुमान
  • मार्च में हो सकता है निफ्टी बैंक इंडेक्स में बदलाव

RBL Bank: भारतीय रिजर्व बैंक ने हाल में आरबीएल बैंक के शीर्ष मैनेजमेंट में बदलाव किया है. इसके बाद से बैंक का शेयर लगातार गिर रहा है. लेकिन आरबीएल बैंक को इतने पर राहत नहीं मिलने जा रही है, बल्कि इसके अब Nifty Bank इंडेक्स से बाहर होने का भी खतरा है.

Advertisement

एडलवाइस का अनुमान
हाल के घटनाक्रम के बाद निफ्टी बैंक इंडेक्स में बदलाव होने की संभावना है. नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (NSE) फरवरी के दूसरे पखवाड़े में इसमें बदलाव की घोषणा कर सकता है. एडलवाइस अल्टरनेटिव रिसर्च ने अपनी एक रिपोर्ट में कहा है कि मार्च 2022 में होने वाले इंडेक्स रिव्यू के दौरान RBL Bank को निफ्टी बैंक इंडेक्स से बाहर किया जा सकता है.

BoB ले सकता है RBL की जगह
एडलवाइस (Edelweiss) ने अपनी रिपोर्ट में कहा है कि निफ्टी बैंक इंडेक्स में आरबीएल की जगह बैंक ऑफ बड़ौदा (BoB) ले सकता है. हालांकि एडलवाइस अपना अंतिम अनुमान जनवरी 2022 के आखिरी पखवाड़े में जारी करेगी.

अभी ये शामिल हैं Nifty Bank में
मौजूदा वक्त में निफ्टी बैंक इंडेक्स में कोटक बैंक, आईसीआईसीआई बैंक, पंजाब नेशनल बैंक, एचडीएफसी बैंक, एक्सिस बैंक, भारतीय स्टेट बैंक, इंडसइंड बैंक, आईडीएफसी फर्स्ट बैंक, बंधन बैंक और एयू स्मॉल फाइनेंस बैंक भी शामिल हैं.

Advertisement

आप पर होगा असर?
आरबीएल बैंक के निफ्टी बैंक इंडेक्स से बाहर होने का बैंक के खाताधारकों, क्रेडिट कार्ड ग्राहकों पर कोई असर नहीं होगा. RBI भी साफ कर चुका है कि बैंक की माली हालत बिल्कुल दुरुस्त है. हालांकि इससे आरबीएल बैंक की मार्केट वैल्यू और शेयर वैल्यू पर जरूर कुछ असर हो सकता है.

मैनेजमेंट में हुआ बदलाव
आरबीएल बैंक की लीडरशिप में पिछले दिनों बड़ा बदलाव हुआ है. लंबे समय से बैंक के एमडी एवं सीईओ (MD & CEO) रहे विश्ववीर आहूजा अचानक लंबी छुट्टी पर चले गए हैं. इसके बाद बैंक के बोर्ड ने एक्सीक्यूटिव डायरेक्टर राजीव आहूजा को नया एमडी एवं सीईओ नियुक्त करने की मंजूरी दी. इस बीच रिजर्व बैंक ने अपने चीफ जनरल मैनेजर योगेश दयाल को आरबीएल बैंक के बोर्ड में एडिशनल डायरेक्टर बनाने का फैसला किया.

ये भी पढ़ें: 

Advertisement
Advertisement