scorecardresearch
 

Bappi Lahiri Networth: बप्पी लाहिड़ी के पास कुल इतनी संपत्ति, TESLA समेत इन महंगी कारों के थे शौकीन

Bappi Lahiri Luxury Cars: बप्पी लाहिड़ी के पास बीएमडब्ल्यू, ऑडी और टेस्ला समेत कई महंगी कारें थीं. उन्हें सोने के गहनों का भी खूब शौक था. वह गहनों को लकी मानते थे और हमेशा 7-8 चेन पहन कर रखते थे.

Advertisement
X
69 साल की उम्र में हुआ निधन
69 साल की उम्र में हुआ निधन
स्टोरी हाइलाइट्स
  • 69 साल की उम्र में हुआ बप्पी दा का निधन
  • सोना और लग्जरी कारों के थे शौकीन

Bappi Lahiri Net Worth: भारतीय संगीतप्रेमियों को इस महीने दोहरा झटका लगा है. स्वर कोकिला लता मंगेशकर (Lata Mangeshkar) के बाद अब बुधवार को डिस्को म्यूजिक (Disco Music) के संगीतकार बप्पी लाहिड़ी (Bappi Lahiri) का निधन हो गया. करीब 4 दशक तक संगीतप्रेमियों का मन बहलाने वाले बप्पी दा को सोने से लगाव के लिए जाना जाता रहा है. वे हमेशा सोने के गहनों से लदे रहते थे. इसके अलावा उन्हें लग्जरी कारों का भी खूब शौक था.

Advertisement

हाल ही में मंगाई थी 55 लाख की टेस्ला कार

सेलेब्स के नेटवर्थ की जानकारी देने वाले पोर्टल caknowledge के अनुसार, दिवंगत संगीतकार के पास लग्जरी कारों का शानदार कलेक्शन था. उन्होंने अपने गराज में दुनिया की कई शानदार कारों को शामिल किया था. इनमें 5 कारें उन्हें खास पसंद थी. इनमें बीएमडब्ल्यू (BMW) और ऑडी (Audi) की कारें शामिल थीं. हाल ही में उन्होंने टेस्ला की Tesla X को भी अपने बेड़े में शामिल किया था, जिसकी कीमत 55 लाख रुपये है. टेस्ला की कारें अभी भारत में नहीं बिकती हैं. इन्हें बाहर से पर्सनली इम्पोर्ट कराना पड़ता है. अभी देश में गिने-चुने लोगों के पास ही टेस्ला की कार है, जिनमें मुकेश अंबानी भी शामिल हैं.

हर साल होती थी इतनी कमाई

पोर्टल पर अपडेटेड जानकारी के अनुसार, डिस्को डांसर गाना कम्पोज करने वाले बप्पी दा कमाने में भी अव्वल थे. वह एक शो के लिए 20 लाख रुपये चार्ज करते थे और एक गाना कम्पोज करने के लिए औसतन 8 से 10 लाख रुपये लेते थे. उन्होंने 11.3 करोड़ रुपये का पर्सनल इन्वेस्टमेंट कर रखा था. बप्पी दा की सालाना इनकम 2.2 करोड़ रुपये थी. पोर्टल के अनुसार, उनका नेटवर्थ 3 मिलियन डॉलर यानी करीब 22 करोड़ रुपये था.

Advertisement

खाते में दर्ज हैं ये उपलब्धियां

हमेशा 7-8 सोने की चेन पहनने वाले बप्पी दा को चैरिटी के लिए भी जाना जाता है. वह अक्सर चैरिटी के लिए शो करते थे. उनकी गिनती देश के सबसे बड़े टैक्सपेयर्स में हुआ करती थी. उनके नाम कुछ अन्य ख्यातियां भी दर्ज हैं. वह अकेले भारतीय संगीतकार हैं, जिन्हें पॉप म्यूजिक के स्टार माइकल जैकसन से बुलावा आया था. उनका नाम गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकार्ड्स में भी दर्ज है. उन्हें यह सम्मान 1 ही साल में 180 से ज्यादा गाने रिकॉर्ड करने के लिए मिला. यह कारनामा बप्पी दा ने 1986 में किया था और उस साल उन्होंने 33 फिल्मों में संगीत दिया था.

 

Advertisement
Advertisement