scorecardresearch
 

रोल्स रॉयस, फेरारी, मर्सिडीज... सीरिया के भगोड़े राष्ट्रपति असद के कलेक्शन में शामिल ये लग्जरी कारें

Bashar al-Assad Car Collection: अरबों की संपत्ति के मालिक सीरिया से भागे राष्ट्रपति बशर अल-असद का कार कलेक्शन भी राजशाही झलक दिखाता है. इसमें रोल्स रॉयस फैंटम से लेकर फेरारी एफ 40 जैसी महंगी गाड़ियां शामिल हैं.

Advertisement
X
बशर अल-असद के कार कलेक्शन में थीं एक से एक महंगी गाड़ियां
बशर अल-असद के कार कलेक्शन में थीं एक से एक महंगी गाड़ियां

सीरिया (Syria) में तख्तपलट हो गया है और विद्रोहियों ने 13 साल चले गृहयुद्ध के बाद आखिरकार अपना कब्जा जमा लिया है. इस बीच राष्ट्रपति बशर अल-असद देश छोड़कर भाग चुके हैं. एक ओर जहां असद के साम्राज्य में देश की 90 फीसदी जनता गरीबी में जीवन बिताने को मजबूर थी, तो वहीं Bashar al-Assad का राजशादी अंदाज किसी से छिपा नहीं था. रिपोर्ट्स के मुताबिक, उनकी नेटवर्थ में 200 टन सोना, 16 अरब डॉलर और 5 अरब यूरो समेत अन्य कई एसेट्स शामिल थे, तो दूसरी ओर उनका कार कलेक्शन भी लग्जरी और महंगी गाड़ियों से भरा पड़ा था. आइए जानते हैं उनके काफिले में कौन-कौन सी महंगी कारें, शामिल थी. 

Advertisement

असद के पास बेशुमार दौलत 
सऊदी अखबार ऐलाव की रिपोर्ट में ब्रिटिश इंटेलिजेंस सर्विसेज MI6 के हवाले जानकारी देते हुए बताया गया है कि बीते साल 2023 तक राष्ट्रपति बशर अल-असद की फैमिली की नेटवर्थ में करीब 200 टन सोना, 16 अरब डॉलर और 5 अरब यूरो समेत अन्य एसेट्स शामिल थे. हालांकि, सीरिया छोड़कर भागे असद इसमें से क्या-क्या अपने साथ ले गए इसकी कोई स्पष्ट जानकारी नहीं है. रिपोर्ट्स में उनके शानदार कार कलेक्शन का भी जिक्र किया गया है, जिसमें एक से बढ़कर एक महंगी और लग्जरी कारें शामिल बताई गई हैं. अब सीएनएन की एक रिपोर्ट में भी इनके बारे में बताया गया है. 

Assad

कलेक्शन में एक से एक महंगी कारें
रिपोर्ट में विद्रोहियों के कब्जे के बाद असद के महल की तहस-नहस हालात को दिखाया गया है, महल में आलीशान सोफों पर विद्रोहियों की राइफलें रखी हुई हैं और टेबल पर खाने के सामान बिखरे पड़े हैं. इसके साथ ही उनकी कार पार्किंग भी दिखाई गई है.  इसमें फेरारी से लेकर लैंबोर्गिनी तक कई महंगी और लग्जरी कारें खड़ी हुई दिखाई दे रही हैं. राष्ट्रपति बशर अल-असद के कार कलेक्शन के बारे में बात करें, तो इसमें शामिल सबसे महंगी कारों में रोल्स रॉयस फैंटम (Rolls Royce Phantom) कीमत- करीब 9 करोड़ रुपये, इसके अलावा एस्टन मार्टिन DB सीरीज (Aston Martin DB) कीमत- करीब 3 से 4 करोड़ रुपये शामिल है. 

Advertisement

Assad

फेरारी से लेकर लैंबोर्गिनी तक आ रहीं नजर
इतना ही नहीं बशर अल-असद के कार कलेक्शन में कई Ferrari Cars नजर आ रही हैं. रिपोर्ट्स के मुताबिक, इनमें फेरारी एफ40, फेरारी एफ430 शामिल हैं. इसके अलावा लाल और काले रंग की लग्जरी लैंबोर्गिनी (Lamborghini) कारें भी दिख रही हैं. देश छोड़कर भागे राष्ट्रपति के काफिले में दर्जनों मर्सिडीज बेंज कूप, BMW, ऑडी जैसी कारें भी अक्सर दिखाई देती थीं. जो उनके महल की कार पार्किंग में खड़ी दिखाई दे रही हैं. 

Assad

13 साल से जारी गृहयुद्ध, अब तख्तपलट 
Syria में गृहयुद्ध के बीच जैसे ही राष्ट्रपति बशर अल-असद के देश छोड़ने की बात आई, तो फ्लाइट ट्रैकर से अनुमान लगाया गया कि असद का विमान सीरिया के लताकिया से उड़ान भरकर मास्को पहुंचा. गौरतलब है कि सीरिया में 2011 में विद्रोह शुरू हुआ था, जब असद सरकार ने लोकतंत्र समर्थक प्रदर्शनों को क्रूरता से कुचल दिया. यह संघर्ष धीरे-धीरे गृहयुद्ध में बदल गया, जिसमें असद सरकार के खिलाफ कई विद्रोही गुट खड़े हुए. आखिरकार, 13 साल के इस संघर्ष ने असद शासन को झुका दिया. विद्रोही गुटों ने दमिश्क पर कब्जा कर न केवल असद सरकार को उखाड़ फेंका, बल्कि सीरियाई जनता को एक नई शुरुआत का मौका दिया है.

Live TV

Advertisement
Advertisement