फेस्टिव सीजन में ऑनलाइन (Onilne) हो या ऑफलाइन, शॉपिंग पर तमाम तरह के ऑफर्स मिलते हैं. इस सीजन में अधिकतर कंपनियां सेल चलाती हैं, इस दौरान क्रेडिट कार्ड (Credit Card) से खरीदारी पर इंस्टेंट डिकाउंट और कैशबैक का भी फायदा उठा सकते हैं. दरअसल, आज के दौर में हर किसी के पास कई क्रेडिट कार्ड होते हैं और ये भी सच है कि अगर क्रेडिट कार्ड का सही से इस्तेमाल किया जाए तो ये घाटे का सौदा नहीं है.
पिछले कुछ वर्षों में शॉपिंग के तरीके बदल गए हैं. क्रेडिट कार्ड (Credit Card) होने की वजह से लोग जमकर शॉपिंग करते हैं. लेकिन इस दौरान अधिकतर लोग ऐसी गलतियां कर बैठते हैं, जो बाद में उनके लिए आर्थिक तौर पर मुसीबत बन जाती है. आज हम आपको 4 ऐसे तरीके बता रहे हैं, जिसे अपनाकर आप क्रेडिट कार्ड से शॉपिंग पर खास बचत कर सकते हैं.
इंस्टेंट डिस्काउंट और कैशबैक का ऑफर
क्रेडिट कार्ड से शॉपिंग पर एक तो तुरंत पेमेंट नहीं करना पड़ता है. दूसरा इसका बड़ा फायदा यह है कि ऑनलाइन से लेकर ऑफलाइन शॉपिंग पर इंस्टेंट डिस्काउंट और कैशबैक जैसे ऑफर दिए जाते हैं. ऐसे में बिना पेमेंट के खरीदारी के साथ-साथ बचत का ऑप्शन भी क्रेडिट कार्ड पर मिल जाते हैं. साथ ही होशियारी से क्रेडिट कार्ड के इस्तेमाल करने से क्रेडिट स्कोर अच्छा बना रहता है, जिससे भविष्य में लोन लेने में मदद मिलती है.
ऑनलाइन भुगतान पर रिवॉर्ड प्वाइंट्स
आज के दौर में लोग बिजली, पानी, गैस, रेल टिकट समेत तमाम चीजों का भुगतान क्रेडिट कार्ड से करते हैं. कई बैंक ऑनलाइन बिल पेमेंट करने पर बिल में छूट का ऑफर देता है. इसके अलावा बैंक की ओर से क्रेडिट कार्ड के ट्रांजैक्शन पर रिवॉर्ड प्वाइंट्स भी दिया जाता है यानी कार्ड के इस्तेमाल पर रिवॉर्ड प्वाइंट्स मिलते हैं. रिवॉर्ड प्वाइंट्स को रीडीम (कैश में तब्दील) भी किया जा सकता है. (Photo: File)
बिना कागजात कैश निकासी की सुविधा
इसके अलावा इमरजेंसी में आप क्रेडिट कार्ड से कैश भी निकाल सकते हैं. साथ ही आज के दौर में क्रेडिट कार्ड पर लोन भी ऑफर किया जाता है. लेकिन क्रेडिट कार्ड पर लोन और कैश निकासी अंतिम विकल्प के तौर पर चुनना चाहिए, क्योंकि इसपर ब्याज समेत कई तरह के चार्ज बैंक वसूलता है, जो महंगा पड़ता है.
बैंक के ऑफर का उठाएं फायदा
क्रेडिट कार्ड लेने के लिए बैंक तमाम ऑफर्स देते हैं. इनका फायदा उठाना चाहिए. बैंक सालाना चार्ज और चार्ज फ्री क्रेडिट कार्ड ऑफर करते हैं. इसलिए चार्ज फ्री क्रेडिट कार्ड ही लेना चाहिए. चार्ज फ्री क्रेडिट कार्ड उन लोगों के लिए फायदेमंद होता है, जो पहली बार कार्ड ले रहे हैं और कम खर्च करते हैं.
क्रेडिट कार्ड पर मोहलत
लगभग सभी बैंक क्रेडिट कार्ड पर करीब 50 दिन की मोहलत देते हैं, यानी जिस दिन बिल जेनरेट होता है उससे अगले 50 दिन तक पेमेंट के लिए वक्त मिल जाता है. ऐसी स्थिति में अगर आपके पास पैसे नहीं हैं तो क्रेडिट कार्ड का बिना किसी नुकसान के इस्तेमाल कर सकते हैं. केवल आपको पेमेंट की आखिरी तारीख याद रखनी होगी और उससे पहले भुगतान करना होगा.
गौरतलब है कि आमतौर पर बैंक प्री-अप्रूव्ड क्रेडिट कार्ड उन लोगों को ऑफर करते हैं, जहां उनके सैलरी अकाउंट चल रहे होते हैं. उनके पास आपका सभी जरूरी डेटा होता है. अगर आपका सिबिल स्कोर ठीक है तो आपको यह पेशकश की जाती है. लेकिन ग्राहक को होशियारी से क्रेडिट कार्ड का चुनाव करना चाहिए.