scorecardresearch
 

Berkshire Hathaway Inc: फरारी की कीमत से ज्यादा इस एक शेयर के दाम, फिलहाल भाव 3.82 करोड़!

यूक्रेन संकट और महंगाई दर के बढ़ते दबाव की वजह से पिछले कुछ हफ्तों से दिग्गज टेक कंपनियों के शेयरों में गिरावट देखी जा रही है. इसी बीच Warren Buffett की कंपनी के शेयर ने सोमवार को नया रिकॉर्ड कायम कर दिया.

Advertisement
X
वॉरेन बफेट की कंपनी के शेयर का दाम पांच लाख डॉलर के रिकॉर्ड स्तर पर पहुंचा (फोटोः रॉयटर्स)
वॉरेन बफेट की कंपनी के शेयर का दाम पांच लाख डॉलर के रिकॉर्ड स्तर पर पहुंचा (फोटोः रॉयटर्स)
स्टोरी हाइलाइट्स
  • कंपनी को पिछले साल हुआ था मोटा मुनाफा
  • निवेशक डिफेंसिव स्टॉक के तौर पर देख रहे

अमेरिका के दिग्गज उद्योगपति Warren Buffett की कंपनी Berkshire Hathaway Inc के एक शेयर का दाम (Berkshire Hathaway Inc Share Price) सोमवार को पहली बार 5 लाख डॉलर (करीब 3.8 करोड़ रुपये) के स्तर पर पहुंच गया. समाचार एजेंसी रॉयटर्स की एक रिपोर्ट में यह जानकारी दी गई है. कंपनी के शेयरों में यह तेजी दिखाता है कि निवेशक यूक्रेन संकट और बढ़ती महंगाई के बीच Berkshire Hathaway के शेयर को डिफेंसिव स्टॉक के तौर पर देख रहे हैं.

Advertisement

इतना हो गया है कंपनी का मार्केट वैल्यू (Berkshire Hathaway Valuation)

अमेरिका के ओमाहा, Nebraska में स्थित कंपनी का मार्केट वैल्यू (Berkshire Hathaway Market Value) 731 बिलियन डॉलर हो गया. मार्केट वैल्यू के लिहाज से यह अमेरिका की छठी सबसे बड़ी कंपनी है. इस कंपनी में बफेट की 16.2 फीसदी हिस्सेदारी (Buffett Share in Berkshire Hathaway) है. फोर्ब्स मैगजीन के मुताबिक, कंपनी के स्टॉक में उछाल से बफेट 119.2 बिलियन डॉलर की संपत्ति के साथ दुनिया के सबसे अमीर लोगों की सूची में पांचवें स्थान पर पहुंच गए हैं. 

Berkshire Hathaway के बारे में जानिए

Berkshire Hathaway Inc. एक होल्डिंग कंपनी हैं. इसकी कई सब्सिडियरी कंपनियां हैं जो विभिन्न तरह के कारोबार में लगी हुई हैं. इसकी सब्सिडियरी कंपनियां इंश्योरेंस और Reinsurance, यूटिलिटी और एनर्जी, फ्रेट रेल ट्रांसपोर्टेशन, मैन्यूफैक्चरिंग और रिटेलिंग जैसे सेक्टर्स में सक्रिय है. 

Advertisement

पिछले साल हुआ था मोटा मुनाफा

Berkshire को पिछले साल 27.46 बिलियन डॉलर का मोटा मुनाफा हुआ था. इनमें Geico car insurance, BNSF Railroad और Berkshire Hathaway Energy का मजबूत परफॉर्मेंस शामिल था. 

जानिए इस तेजी की वजह

Smead Capital Management Inc के Bill Smead ने बताया कि Berkshire टेक स्टॉक नहीं है. दूसरी ओर, कंपनी बहुत बड़ी है. कई सेक्टर में कंपनी का कारोबार फैला हुआ है. ऐसे में निवेशकों को इस बात से बल मिलता है. 

Advertisement
Advertisement