
लग्जरी गुड्स कंपनी एलवीएमएच के चेयरमैन बर्नार्ड अरनॉल्ट दुनिया के सबसे अमीर शख्स बन गए हैं. उन्होंने एमेजॉन के मालिक जेफ बेजोस को पछाड़ दिया है. फोर्ब्स की रियल टाइम बिलियनेयर्स लिस्ट के मुताबिक, 27 मई को बर्नार्ड अरनॉल्ट की नेटवर्थ 191 अरब डॉलर (138.82 लाख करोड़ रुपए) थी. जबकि, जेफ बेजोस की नेटवर्थ 187.4 अरब डॉलर (136.20 लाख करोड़ रुपए) थी.
संपत्ति 9 राज्यों की जीडीपी से ज्यादा
बर्नार्ड अरनॉल्ट के पास जितनी संपत्ति है, वो भारत के 9 बड़े राज्यों की जीडीपी से भी ज्यादा है. आबादी के लिहाज से बडे देश के 9 बड़े राज्यों की जीडीपी 135 लाख करोड़ रुपए है. इतना ही नहीं, भारत का एक साल का जितना बजट है, उससे करीब 4 गुना ज्यादा नेटवर्थ अरनॉल्ट की है. भारत का 2021-22 का बजट 34.83 लाख करोड़ रुपए का है.
कौन हैं बर्नार्ड अरनॉल्ट?
बर्नार्ड अरनॉल्ट फ्रेंच बिजनेसमैन हैं. वो लग्जरी सामान बनाने वाली दुनिया की सबसे बड़ी कंपनी एलवीएमएच के चेयरमैन हैं. ग्रेजुएशन के बाद 1971 में बर्नार्ड अपने पिता की सिविल इंजीनियरिंग कंपनी का कामकाज देखने लगे. 1976 में उन्होंने इस कंपनी को एक रियल एस्टेट कंपनी में बदला. 1984 में बर्नार्ड ने कीमती सामान और कपड़े बनाने वाली फ्रेंच कंपनी फायनेंसियरे अगाचे और बोसेक सेंट फरेरेस का अधिग्रहण किया. उस दौर के महंगे ब्रांड क्रिश्चियन डिओर की पैरेंट कंपनी बोसेक ही थी. बर्नार्ड ने क्रिश्चियन डिओर ब्रांड को छोड़कर बोसेक की अन्य सभी एसेट्स को बेचा और 1987 में नई कंपनी एलवीएमएच बनाई.
13 महीने में नेटवर्थ 150% से ज्यादा बढ़ी
बर्नार्ड अरनॉल्ट की नेटवर्थ 13 महीने में 150% से ज्यादा बढ़ी है. अप्रैल 2020 में उनकी नेटवर्थ 76 अरब डॉलर थी जो अब बढ़कर 191 अरब डॉलर हो चुकी है. इसका बड़ा कारण उनकी कंपनी एलवीएमएच के शेयरों में बड़ा उछाल आना है. मार्च 2020 में एलवीएमएच के एक शेयर की वैल्यू 340 यूरो के आसपास थी, लेकिन मई 2021 में उनकी कंपनी के शेयर की वैल्यू 648 यूरो के आसपास पहुंच गई है. यानी, एक साल में एलवीएमएच के शेयर की कीमत 90% से ज्यादा बढ़ गई है.
ये भी पढ़ें