अगर आप वाशिंग मशीन (Washing Machine) खरीदने की सोच रहे हैं, तो यह समय आपके लिए सबसे मुफीद है. Amazon पर इस समय वाशिंग मशीन (Cheapest Washing Machine) पर काफी जबरदस्त डील मिल रही है. अगर आप सैमसंग का वाशिंग मशीन खरीदना चाहते हैं तो आपका और बड़ा फायदा हो सकता है. इसकी वजह यह है कि अभी Samsung के 'Big Laundry Days' चल रहे हैं. दूसरी ओर, Amazon Basics की फुली ऑटोमैटिक मशीन आप 833 रुपये प्रति माह की नो कॉस्ट ईएमआई (No Cost EMI) के साथ खरीद सकते हैं.
1. अमेजन बेसिक्स की छह किलोग्राम की फुली ऑटोमैटिक टॉप लोडिंग मशीन (Amazon Basics 6 Kg Fully Automatic Top Loading Washing machine): इस मशीन की कीमत 17,999 रुपये है. इसे डील में आप 9,999 रुपये में खरीद सकते हैं. इस तरह आप 8,000 रुपये सेव कर सकते हैं. आप 833 रुपये प्रति माह की नो कॉस्ट ईएमआई पर यह वाशिंग मशीन खरीद सकते हैं.
2. Whirlpool 6.5 Kg 5 Star Royal Fully-Automatic Top Loading Washing Machine: Whirlpool वाशिंग मशीन की पॉपुलर कंपनी है. इसकी 6.5 किलोग्राम की 5 स्टार फुली ऑटोमैटिक टॉप लोड वाशिंग मशीन 15,000 से भी कम कीमत पर मिल रही है. इस डील में यह मशीन 14,490 रुपये में मिल रही है. आप 1,610 रुपये की No Cost EMI के साथ यह मशीन खरीद सकते हैं.
3. Samsung 7 kg Fully-Automatic Top Loading Washing Machine: अगर आफ सात किलोग्राम क्षमता वाली मशीन खरीदना चाहते हैं तो इस मशीन के लिए जा सकते हैं. कंपनी 16,9990 रुपये में यह मशीन बेच रही है.
4. Panasonic 6.7 kg Built-in Heater Fully-Automatic Top Loading Washing Machine: यह कंपनी मार्केट में इनोवेटिव प्रोडक्ट्स लाने के लिए जानी जाती है. कंपनी Built-in Heater वाली 6.7 किलोग्राम की वाशिंग मशीन की बिक्री कर रही है. अगर आप यह मशीन खरीदना चाहते हैं तो आपको 17,590 रुपये खर्च करने होंगे.
5. Godrej 6.2 Kg Fully-Automatic Top Loading Washing Machine: यह वाशिंग मशीन आपको 12,490 रुपये में मिल जाएगी. यह 6.2 किलोग्राम की फुली-ऑटोमैटिक टॉप लोड वाशिंग मशीन है.