scorecardresearch
 

Best Multibagger Penny Stocks 2022: इन पेनी स्टॉक्स ने दी शेयर बाजार को मात, बंपर रिटर्न से बने मल्टीबैगर

साल 2022 की शुरुआत से अब तक सेंसेक्स (BSE Sensex) और निफ्टी (NSE Nifty) जैसे प्रमुख सूचकांक 01 फीसदी से भी कम के फायदे में हैं. बीएसई पर मिडकैप (MidCap) और स्मॉलकैप (Small Cap) का भी कमोबेश यही हाल है. बाजार के बुरे हाल के बाद भी कुछ ऐसे स्टॉक हैं, जिन्होंने अपने इन्वेस्टर्स को मल्टीबैगर रिटर्न (Multibagger Return) दिया है.

Advertisement
X
5 मल्टीबैगर पेनी स्टॉक्स
5 मल्टीबैगर पेनी स्टॉक्स

पिछले 3-4 सप्ताह के दौरान लौटी तेजी के बाद भी यह साल अब तक सेंसेक्स और निफ्टी के लिए ठीक साबित नहीं हुआ है. साल 2022 की शुरुआत से अब तक सेंसेक्स (BSE Sensex) और निफ्टी (NSE Nifty) जैसे प्रमुख सूचकांक 01 फीसदी से भी कम के फायदे में हैं. बीएसई पर मिडकैप (MidCap) और स्मॉलकैप (Small Cap) का भी कमोबेश यही हाल है. बाजार के बुरे हाल के बाद भी कुछ ऐसे स्टॉक हैं, जिन्होंने अपने इन्वेस्टर्स को मल्टीबैगर रिटर्न (Multibagger Return) दिया है. आज हम आपको ऐसे ही 5 स्मॉलकैप स्टॉक के बारे में बताने जा रहे हैं, जिन्होंने इस साल अभी तक 500 फीसदी तक रिटर्न दिया है...

Advertisement

Sonal Adhesives: इस स्टॉक ने साल 2022 की शुरुआत भले ही पेनी स्टॉक के रूप में की, लेकिन अभी तक के आंकड़ों के अनुसार, यह इस साल सबसे शानदार रिटर्न देने वाले स्टॉक्स में से एक है. साल की शुरुआत में इस स्टॉक की वैल्यू महज 9.80 रुपये थी. अभी यह स्टॉक करीब 49.70 रुपये पर ट्रेड कर रहा है. चंद दिनों पहले यह 67.75 रुपये का नया 52-वीक हाई बना चुका है. इसका 52-वीक लो लेवल 5.73 रुपये है. इस तरह इस स्मॉल कैप स्टॉक ने 2022 में अभी तक करीब 407 फीसदी का रिटर्न दिया है. अभी इस कंपनी का मार्केट कैप करीब 30 करोड़ रुपये है. 52-वीक हाई के हिसाब से देखें तो इस साल के दौरान एक समय यह स्टॉक अपने इन्वेस्टर्स को 591 फीसदी तक का रिटर्न दे चुका है.

Advertisement

VCU Data Management: स्मॉल कैप कैटेगरी के इस स्टॉक ने भी जबरदस्त रिटर्न दिया है. साल की शुरुआत इसने महज 10.46 रुपये से की और एक समय 65.20 रुपये पर पहुंच गया. इसका मतलब हुआ कि साल 2022 में यह स्मॉल कैप स्टॉक एक समय करीब 523 फीसदी का रिटर्न दे चुका है. इस तरह VCU Data Management का स्टॉक साल 2022 के मल्टीबैगर रिटर्न देने वालों की फेहरिस्त में शामिल हुआ. हालांकि बीते दिनों इसमें तेजी से गिरावट भी आई. फिलहाल इसके एक शेयर का भाव 26.15 रुपये है और इस हिसाब से भी 2022 के दौरान इसमें 150 फीसदी की तेजी आई है.

ABC Gas: एबीसी गैस के स्टॉक ने साल 2022 की शुरुआत 13 रुपये के लेवल से की. अभी इस शेयर की वैल्यू 90.45 रुपये पर पहुंच चुकी है. इस तरह एबीसी गैस स्टॉक साल 2022 के दौरान सबसे शानदार रिटर्न देने वाले स्टॉक्स की लिस्ट में ऊपर है. इसने अपने इन्वेस्टर्स को इस साल अब तक करीब 600 फीसदी का रिटर्न दिया है. हालांकि इसकी ट्रेडिंग वैल्यू काफी कम है. साल 2021 के आंकड़ों के अनुसार, इस कंपनी में महज 03 कर्मचारी काम कर रहे थे. ये आंकड़े इस स्टॉक को काफी रिस्की बना देते हैं. एक हल्का ट्रिगर होने पर यह इन्वेस्टर्स के पूरे इन्वेस्टमेंट को स्वाहा कर सकता है.

Advertisement

Response Informatics: इस छोटी आईटी कंपनी का शेयर इस साल सिर्फ पेनी स्टॉक से मल्टीबैगर पेनी स्टॉक बनने वाली सूची में शामिल है. इसने साल की शुरुआत महज 12.96 रुपये से की और अभी 44.90 रुपये पर ट्रेड कर रहा है. इस तरह साल 2022 में इस स्मॉल कैप स्टॉक ने अपने इन्वेस्टर्स को करीब 250 फीसदी का रिटर्न दिया है. अभी इसका मार्केट कैप करीब 35 करोड़ रुपये है. इसका 52 सप्ताह का हाई लेवल 58.70 रुपये है, जबकि 52 सप्ताह का लो लेवल 8.39 रुपये है.

Dhruva Capital: भारतीय शेयर बाजार में साल 2022 में जो पेनी स्टॉक अपने इन्वेस्टर्स को शानदार रिटर्न देकर मल्टीबैगर पेनी स्टॉक बनने में कामयाब हुए हैं, उनकी सूची में Dhruva Capital का स्टॉक भी शामिल है. इसने साल की शुरुआत महज 4.54 रुपये से की और फिलहाल 18.60 रुपये पर ट्रेड कर रहा है. इस तरह साल 2022 के दौरान इस पेनी स्टॉक ने 310 फीसदी का जबरदस्त रिटर्न दिया है. इसका 52-वीक हाई 30.70 रुपये और 52-वीक लो 3.50 रुपये है.

Disclaimer: शेयर बाजार में पैसे लगाना रिस्की होता है. इसमें रिटर्न मिलने की कोई गारंटी नहीं होती है. ऊपर बताए गए स्टॉक्स सिर्फ जानकारी प्रदान करने के लिए हैं. इन्हें निवेश के लिए सुझाव नहीं समझा जाना चाहिए. स्टॉक मार्केट में पैसे लगाने से पहले आप खुद से रिसर्च जरूर करें या अपने पर्सनल फाइनेंस एडवाइजर की सलाह लें. खासकर पेनी स्टॉक्स में पैसे लगाने से पहले अतिरिक्त सावधानी बरतने की जरूरत होती है.

Advertisement

 

Advertisement
Advertisement