Top Multibagger Stock: केमिकल कंपनी SRF Limited का स्टॉक इन दिनों एनालिस्ट का पसंदीदा बना हुआ है. इसका कारण भी साफ है. इस मल्टीबैगर स्टॉक ने जिस तरह से अपने इन्वेस्टर्स को मालामाल बनाया है, हर किसी की निगाहों में आ जाना अनायास भी नहीं है. एसआरएफ लिमिटेड के स्टॉक ने 1 साल, 5 साल, 10 साल हर पैमाने पर मल्टीबैगर रिटर्न दिया है. 10 साल के हिसाब से देखें तो कोई भी रिटर्न देखकर हैरान रह जाएगा.
आज से 10 साल पहले यानी मई 2012 में इस स्टॉक का भाव महज 45 रुपये के आस-पास था. आज बुधवार को कारोबार समाप्त होने के बाद यह बीएसई पर 6 फीसदी चढ़कर 2,239.25 रुपये पर बंद हुआ. इस तरह एसआरएफ लिमिटेड के स्टॉक ने बीते 10 साल में 5000 फीसदी से भी ज्यादा रिटर्न दिया है. अगर कोई इन्वेस्टर आज से 10 साल पहले इस स्टॉक में महज 2000 रुपये लगाता और उसे होल्ड करके रखता, तो आज उसके इन्वेस्टमेंट की वैल्यू 1 लाख रुपये हो जाती.
अभी इस कंपनी का एमकैप 66,376 करोड़ रुपये है. मार्च 2022 तिमाही में कंपनी को 500 करोड़ रुपये से ज्यादा का नेट प्रॉफिट हुआ है. एक तिमाही पहले यानी दिसंबर 2021 तिमाही में नेट प्रॉफिट 403.25 करोड़ रुपये रहा था. इस दौरान कंपनी का राजस्व दिसंबर 2021 तिमाही के 2,666.17 करोड़ रुपये की तुलना में बढ़कर 2,797.24 करोड़ रुपये हो गया है. कंपनी स्पेशियलिटी केमिकल्स, पैकेजिंग फिल्म्स, फ्लोरोकेमिकल्स, टेक्निकल टेक्सटाइल्स और लेमिनेटेड फैब्रिक्स जैसे उत्पाद बनाती है.
इस स्टॉक के बारे ब्रोकरेज हाउसेज की राय देखें तो आईसीआईसीआई सिक्योरिटीज इसे लेकर बुलिश है. आईसीआईसीआई सिक्योरिटीज के हिसाब से इस स्टॉक में अभी काफी संभावनाएं हैं, तभी इस ब्रोकरेज फर्म ने SRF Limited को न सिर्फ Buy रेटिंग दी है, बल्कि टारगेट प्राइस को 2,141 रुपये से बढ़ाकर 2,310 रुपये कर दिया है. एक अन्य ब्रोकरेज फर्म यस सिक्योरिटीज ने भी इस स्टॉक को Buy रेटिंग दी है. यस सिक्योरिटीज ने तो इसे 2,920 रुपये का जबरदस्त टारगेट प्राइस दिया है.
(Disclaimer: शेयर बाजार में पैसे लगाने पर कई तरह के रिस्क होते हैं. स्टॉक मार्केट में पैसे लगाने से पहले आप खुद से रिसर्च जरूर करें या अपने पर्सनल फाइनेंस एडवाइजर की सलाह लें.)