scorecardresearch
 

Multibagger Stock: गहने बनाती है ये कंपनी, स्टॉक ने सालभर में 1 लाख रुपये को बनाया 7 लाख

Best Multibagger Stock List: कई अच्छे स्टॉक अक्सर शेयर मार्केट के ट्रेंड को मात देते हैं. सोना-चांदी के गहनों का थोक कारोबार करने वाली इस कंपनी का स्टॉक भी उनमें से एक है, जिसने इन्वेस्टर्स को तगड़ी कमाई कराई है.

Advertisement
X
भर गई इन्वेस्टर्स की झोली
भर गई इन्वेस्टर्स की झोली
स्टोरी हाइलाइट्स
  • गुजरात के अहमदाबाद में है Darshan Orna का ऑफिस
  • सोना-चांदी के गहनों का थोक कारोबार करती है कंपनी

पिछले कुछ महीने से घरेलू शेयर बाजार (Share Market) गिरावट की गिरफ्त में है. हालांकि कई ऐसे स्टॉक हैं, जो बाजार के ट्रेंड को मात दे रहे हैं. खासकर लॉन्ग रन में देखें तो कई ऐसे क्वालिटी स्टॉक हैं, जिन्होंने अपने इन्वेस्टर्स को तगड़ी कमाई कराई है. सोना-चांदी के गहनों का कारोबार करने वाली कंपनी Darshan Orna Ltd का स्टॉक भी इन्हीं में से एक है. पिछले एक साल के दौरान इस स्टॉक ने करीब 600 फीसदी की छलांग लगाई है.

Advertisement

साल भर में इतना चढ़ा यह सस्ता स्टॉक

ठीक एक साल पहले यानी 22 मार्च 2021 को Darshan Orna के एक शेयर का भाव महज 12.71 रुपये था. अभी बीएसई (BSE) पर यह स्टॉक 85-95 रुपये के रेंज में कारोबार कर रहा है. मंगलवार के कारोबार में दोपहर 11:30 बजे यह 5 फीसदी की तेजी के साथ 92.45 रुपये पर था. इस तरह देखें तो पिछले एक साल में इस स्टॉक का भाव 591.58 फीसदी ऊपर चढ़ा है. सिर्फ इसी साल की बात करें तो स्टॉक मार्केट के ट्रेंड से उलट यह शेयर करीब 15 फीसदी मजबूत हुआ है. इस हिसाब से अगर साल भर पहले किसी इन्वेस्टर ने इस स्टॉक में 1 लाख रुपये लगाए होते तो आज उसके इन्वेस्टमेंट की वैल्यू बढ़कर 7.23 लाख रुपये हो गई होती.

कल लगा था लोअर सर्किट, आज रिकवर

Advertisement

अभी स्टॉक स्प्लिट (Stock Split) को लेकर यह शेयर चर्चा में है. कंपनी ने कल बीएसई को इसकी सूचना दी थी. कंपनी ने कहा था कि स्टॉक स्प्लिट करने को लेकर बोर्ड 6 अप्रैल को एक बैठक करने वाला है. इसकी सूचना सार्वजनिक होने के बाद कल इस स्टॉक में गिरावट देखने को मिली थी और इस पर लोअर सर्किट (Lower Circuit) लग गया था. हालांकि आज इस शेयर ने एक दिन पहले की गिरावट की भरपाई कर ली. आज के कारोबार में इस स्टॉक पर अपर सर्किट (Upper Circuit) लग चुका है.

स्टॉक स्प्लिट करने से होता है ये असर

कंपनी की वेबसाइट पर उपलब्ध जानकारी के अनुसार, Darshan Orna की स्थापना 2011 में हुई थी. इसके बाद कंपनी 2015 में शेयर मार्केट में लिस्ट हुई थी. यह SME सेगमेंट की कंपनी है, जो सोना-चांदी के गहनों का थोक कारोबार करती है. स्टॉक स्प्लिट करने से कंपनी के एमकैप पर कोई फर्क नहीं पड़ता है, लेकिन स्टॉक यूनिट के भाव कम हो जाते हैं. ऐसा करने से कंपनी को अपना स्टॉक ज्यादा लिक्विड बनाने में मदद मिलती है. भाव कम हो जाने से रिटेल इन्वेस्टर्स के लिए ऐसे स्टॉक में ट्रेड करना आसान हो जाता है. आम तौर पर कंपनियां ऐसा तब करती हैं, जब उसके शेयर का भाव काफी अधिक हो जाए.

Advertisement

(Disclaimer: शेयर बाजार में पैसे लगाने पर कई तरह के रिस्क होते हैं. स्टॉक मार्केट में पैसे लगाने से पहले आप खुद से रिसर्च जरूर करें या अपने पर्सनल फाइनेंस एडवाइजर की सलाह लें.)

 

Advertisement
Advertisement