scorecardresearch
 

Multibagger Stock: इस स्टॉक पर 'Big Bull' को भी यकीन, साल भर में पैसा डबल

इस मल्टीबैगर स्टॉक में राकेश झुनझुनवाला और उनकी पत्नी रेखा झुनझुनवाला (Rekha Jhunjhunwala) के पास मिलाकर करीब 7.50 फीसदी हिस्सेदारी है. राकेश झुनझुनवाला के पास इसके 1.15 करोड़ शेयर यानी 4.31 फीसदी हिस्सेदारी है.

Advertisement
X
साल भर में पैसा हुआ डबल
साल भर में पैसा हुआ डबल
स्टोरी हाइलाइट्स
  • राकेश झुनझुनवाला के पोर्टफोलियो पर सबकी नजर
  • गोवा बेस्ड इस कंपनी ने दिया मल्टीबैगर रिटर्न

Rakesh Jhunjhunwala Portfolio: शेयर बाजार (Share Market) के गालियारों में राकेश झुनझुनवाला (Rakesh Jhunjhunwala) बिगबुल (BigBull) के नाम से मशहूर हैं. तमाम इन्वेस्टर्स मार्केट में पैसे लगाने के लिए झुनझुनवाला के पोर्टफोलियो को ट्रैक करते हैं. उनके पास कई ऐसे स्टॉक हैं, जिसने लगातार मल्टीबैगर रिटर्न दिया है. ऐसा ही एक स्टॉक है Delta Corp का, जिसने साल भर इन्वेस्टर्स के पैसे को डबल कर दिया है.

Advertisement

कल यानी शुक्रवार को कारोबार में भी इस स्टॉक में तेजी देखी गई और यह 52 सप्ताह के नए हाई लेवल पर पहुंच गया. कल बाजार बंद होने के बाद यह स्टॉक 2.22 फीसदी मजबूत होकर 319.75 रुपये पर पहुंच गया. इस मल्टीबैगर स्टॉक में राकेश झुनझुनवाला और उनकी पत्नी रेखा झुनझुनवाला (Rekha Jhunjhunwala) के पास मिलाकर करीब 7.50 फीसदी हिस्सेदारी है. राकेश झुनझुनवाला के पास इसके 1.15 करोड़ शेयर यानी 4.31 फीसदी हिस्सेदारी है. वहीं उनकी पत्नी के पास 85 लाख शेयर यानी 3.18 फीसदी हिस्सेदारी है.

गोवा बेस्ड यह कंपनी कसिनो और गेमिंग का बिजनेस करती है. इस स्टॉक के परफॉर्मेंस को देखें तो पिछले 3 दिन में इसमें 4.48 फीसदी की तेजी आई है. इसी तरह पिछले 1 महीने में यह 24 फीसदी ऊपर भागा है. इस साल अब तक यह स्टॉक 24.18 फीसदी चढ़ चुका है, जबकि पिछले एक साल की बात करें तो इसमें 101.28 फीसदी की तेजी देखने को मिली है. इस तरह अगर साल भर किसी ने इस स्टॉक में पैसे लगाए होते, तो आज उसके इन्वेस्टमेंट की वैल्यू डबल हो गई होती.

Advertisement

कुछ ब्रोकरेज हाउसेज को अभी भी इस स्टॉक में अपसाइड पोटेंशियल दिख रहा है. एचडीएफसी सिक्योरिटरीज (HDFC Securities) इस स्टॉक को लेकर बुलिश है. इसने स्टॉक को अगले तीन महीने के लिए 332 से 350 रुपये का टारगेट प्राइस दिया है. अभी बीएसई (BSE) पर इस कंपनी का मार्केट कैप 8,574.96 करोड़ रुपये है. शुक्रवार के ट्रेड में इस कंपनी के 1.52 लाख शेयरों का कारोबार हुआ, जिससे 4.84 करोड़ का टर्नओवर जेनरेट हुआ.

(Disclaimer: शेयर बाजार में पैसे लगाने पर कई तरह के रिस्क होते हैं. स्टॉक मार्केट में पैसे लगाने से पहले आप खुद से रिसर्च जरूर करें या अपने पर्सनल फाइनेंस एडवाइजर की सलाह लें.)

 

Advertisement
Advertisement