scorecardresearch
 

Best Multibagger Stock: पहले दिन ही पैसा डबल, इस IPO ने डेढ़ साल में 15 हजार को बनाया 1 लाख

पिछले छह महीने के दौरान इस स्टॉक की कीमत करीब 21 फीसदी कम हुई है. हालांकि पिछले 1 महीने की बात करें तो इसने बाजार से उलट करीब 15 फीसदी की उछाल दर्ज की है.

Advertisement
X
इस आईपीओ के इन्वेस्टर्स हुए मालामाल
इस आईपीओ के इन्वेस्टर्स हुए मालामाल
स्टोरी हाइलाइट्स
  • लिस्टिंग के दिन मिला 100% प्रीमियम
  • पिछले 6 महीने से बिकवाली का शिकार

हाल के महीनों में आए कई आईपीओ (IPO) इन्वेस्टर्स के लिए ठीक साबित नहीं हुए हैं. खासकर नए जमाने की टेक कंपनियों ने शेयर मार्केट में लिस्ट होने के बाद निराशाजनक परफॉर्म किया है. वहीं दूसरी ओर कुछ ऐसे भी स्टॉक हैं, जिन्हें बाजार में उतरे बहुत समय नहीं हुआ है, लेकिन रिटर्न देने के मामले में मल्टीबैगर (Multibagger Return) साबित हुए हैं. आईटी कंपनी Happiest Minds का स्टॉक इन्हीं में से एक है. इस स्टॉक ने लिस्टिंग के दिन ही इन्वेस्टर्स का पैसा डबल कर दिया था और तब से अभी तक 575 फीसदी चढ़ चुका है.

Advertisement

आईपीओ को मिला था शानदार रिस्पॉन्स

Happiest Minds IPO सितंबर 2020 में लॉन्च हुआ था. इस आईपीओ का प्राइस बैंड 165-166 रुपये प्रति शेयर था. इस आईपीओ के जरिए कंपनी ने 702.02 करोड़ रुपये जुटाने का टारगेट सेट किया था. इसे इन्वेस्टर्स ने हाथों-हाथ लिया था और 17 सितंबर 2020 को जब यह बीएसई (BSE) और एनएसई (NSE) पर लिस्ट हुआ था तो इसे 100 फीसदी से भी ज्यादा का बंपर प्रीमियम मिला था. यह स्टॉक बीएसई पर 351 रुपये और एनएसई पर 350 रुपये के स्तर पर लिस्ट हुआ था.

1 लाख रुपये से ज्यादा का हो चुका हर लॉट

शुक्रवार को एनएसई पर यह स्टॉक 1,122 रुपये पर बंद हुआ था. आईपीओ के प्राइस बैंड की तुलना में इसे देखें तो यह मल्टीबैगर स्टॉक अब तक करीब 575 फीसदी की बढ़त में है. इस तरह देखें तो अगर किसी इन्वेस्टर को इस आईपीओ में एक लॉट भी मिला होगा तो आज वह लखपति बन चुका होगा. इसके एक लॉट की कीमत 14,940 रुपये थी और आज यह 1 लाख रुपये से भी ज्यादा हो चुका है. लिस्टिंग के बाद भी अगर किसी ने इसमें पैसे लगाए होते तो आज वह 3 गुने से ज्यादा हो चुका होता.

Advertisement

पिछले 1 साल में भी मिला बंपर रिटर्न

एक समय यह स्टॉक 1,422 रुपये तक पहुंच चुका है. पिछले छह महीने के दौरान आईटी शेयरों में हो रही बिकवाली से इसके ऊपर भी असर पड़ा है. पिछले छह महीने के दौरान इस स्टॉक की कीमत करीब 21 फीसदी कम हुई है. हालांकि पिछले 1 महीने की बात करें तो इसने बाजार से उलट करीब 15 फीसदी की उछाल दर्ज की है. एक साल के लिहाज से भी इसका परफॉर्मेंस शानदार है. इस दौरान यह करीब 115 फीसदी ऊपर चढ़ा है.

(Disclaimer: शेयर बाजार में पैसे लगाने पर कई तरह के रिस्क होते हैं. स्टॉक मार्केट में पैसे लगाने से पहले आप खुद से रिसर्च जरूर करें या अपने पर्सनल फाइनेंस एडवाइजर की सलाह लें.)

 

Advertisement
Advertisement