scorecardresearch
 

Multibagger Stock: कोरोना काल में इस दवा कंपनी के शेयर ने किया मालामाल, मिला 1500% रिटर्न

Best Multibagger Stocks: कोरोना महामारी के दौर में दवा कंपनियों को सबसे ज्यादा फायदा हुआ है. यह दवा कंपनियों के स्टॉक के भाव से भी रिफ्लेक्ट होता है. फार्मा सेक्टर के कई स्टॉक ने इस दौरान मल्टीबैगर रिटर्न दिया है.

Advertisement
X
इन्वेस्टर्स हो गए मालामाल
इन्वेस्टर्स हो गए मालामाल
स्टोरी हाइलाइट्स
  • कई प्रकार की दवाएं बनाती है Kwality Pharma
  • साल 2016 में हुई शेयर बाजार में लिस्टिंग

पिछले 2 साल से ग्लोबल मार्केट पर कोरोना महामारी का साया छाया हुआ है और इकोनॉमी उबरने के प्रयास में लगी हुई है. हालांकि इस मुश्किल समय में भी शेयर मार्केट ने शानदार परफॉर्म किया है. कुछ स्टॉक ने तो इस दौरान बंपर रिटर्न दिया है और अपने इन्वेस्टर्स को मालामाल बनाया है. दवा बनाने वाली कंपनी Kwality Pharma भी इनमें से एक है. इस स्टॉक ने पिछले 2 साल के दौरान अपने इन्वेस्टर्स की सेहत जबरदस्त तरीके से सुधारी है और करीब 1500 फीसदी का भारी-भरकम रिटर्न दिया है.

Advertisement

जब कोरोना महामारी का प्रकोप भारत में शुरू हुआ था, तब इस स्टॉक का भाव कौड़ियों में था. 27 मार्च 2020 को बीएसई पर Kwality Pharma के एक शेयर का भाव महज 25.55 रुपये था. अभी यह 400 रुपये के लेवल को पार कर चुका है. बीएसई पर आज भी इस स्टॉक में अपर सर्किट लगा है और यह 4.99 फीसदी मजबूत होकर 424.75 रुपये पर ट्रेड कर रहा है. इस तरह देखें तो महज 2 साल में यह करीब 1500 फीसदी का रिटर्न बनता है.

Kwality Pharma के शेयर का भाव एक समय 1000 रुपये के भी पार निकल चुका है. इसका 52 सप्ताह का हाई लेवल 1,117 रुपये का है. पिछले 6 महीने के दौरान इसमें भारी बिकवाली को देखने को मिली और इस दौरान भाव में करीब 30 फीसदी की गिरावट आई. हालांकि 1 साल के हिसाब से देखें तो करीब 675 फीसदी की तेजी के साथ यह सबसे शानदार मल्टीबैगर स्टॉक्स में से एक बन जाता है.

Advertisement

अगर किसी इन्वेस्टर ने साल भर पहले Kwality Pharma के शेयर में 1 लाख रुपये लगाए होते तो आज उसके पोर्टफोलियो की वैल्यू करीब 8 लाख रुपये हो जाती. इसी तरह अगर कोई इन्वेस्टर 2 साल पहले इस स्टॉक में 1 लाख रुपये लगाता तो उसके इन्वेस्टमेंट की वैल्यू 16 लाख रुपये से ज्यादा हो गई होती. अभी बीएसई पर Kwality Pharma का एमकैप करीब 440 करोड़ रुपये है.

कंपनी की वेबसाइट पर उपलब्ध जानकारी के अनुसार, Kwality Pharma कोविड-19 के इलाज के लिए किफायती दर पर रेमडेसिविर इंजेक्शन का प्रोडक्शन करती है. साल 2016 में स्टॉक मार्केट में लिस्ट होने वाली यह कंपनी साइटोटॉक्सिक दवाएं भी बनाती है. कंपनी कई तरह के कैप्सूल, आई-ईयर ड्रॉप, क्रीम, टैबलेट, सेनेटाइजर, इंजेक्शन आदि का भी प्रोडक्शन करती है. कंपनी के पास पंजाब और हिमाचल प्रदेश में दवा बनाने वाले प्लांट हैं.

(Disclaimer: शेयर बाजार में पैसे लगाने पर कई तरह के रिस्क होते हैं. स्टॉक मार्केट में पैसे लगाने से पहले आप खुद से रिसर्च जरूर करें या अपने पर्सनल फाइनेंस एडवाइजर की सलाह लें.)

 

Advertisement
Advertisement