पिछले साल की शानदार रैली के बाद शेयर बाजारों (Share Market) ने अक्टूबर-नवंबर 2021 के दौरान अपना पीक हासिल किया था. उसके बाद से बाजार में उथल-पुथल जारी है. हालांकि लॉन्ग टर्म के लिहाज से देखें तो बाजार अभी भी फायदे में ही है. कहा भी जाता है कि मार्केट में इन्वेस्टमेंट का सही तरीका लॉन्ग टर्म ही है. इसे कई स्टॉक्स ने सही साबित किया है. इनमें से कुछ ने तो लॉन्ग रन में इस तरह का रिटर्न दिया है, जो हैरान करने के लिए काफी है. आज हम एक ऐसे ही स्टॉक के बारे में आपको बताने जा रहे हैं, जिसने महज कुछ हजार लगाने वाले इन्वेस्टर्स को लॉन्ग टर्म में करोड़पति बना दिया है.
23 साल में भरी ऐसी उड़ान
हम बात कर रहे हैं टाइल्स बनाने वाली जानी-पहचानी कंपनी कजारिया सेरामिक्स के शेयरों की. इस कंपनी ने आज से करीब 02 दशक पहले शेयर बाजार में कदम रखा था. इसके एक शेयर का भाव 01 जनवरी 1999 को महज 3.40 रुपये था. कल सोमवार को इसका स्टॉक 1,191 रुपये पर बंद हुआ था. इसका मतलब हुआ कि करीब 23 साल में यह स्टॉक 350 गुने से ज्यादा ऊपर गया है. इन 23 सालों के रिटर्न की बात करें तो यह करीब 35 हजार फीसदी बैठता है. इसका मतलब हुआ कि अगर कोई इन्वेस्टर इसमें 23 साल पहले 28,500 रुपये लगाता तो आज उसके इन्वेस्टमेंट की वैल्यू बढ़कर 01 करोड़ रुपये से ज्यादा हो गई होती.
इतनी बढ़ी इन्वेस्टमेंट की वैल्यू
कजारिया सेरामिक्स के स्टॉक ने 01 जनवरी 1999 से 19 सितंबर 2022 के दौरान 34,930 फीसदी का जबरदस्त रिटर्न दिया है. इस हिसाब से देखें तो इस स्टॉक ने 01 जनवरी 1999 को इन्वेस्ट किए गए 01 लाख रुपये को अभी 4.5 करोड़ रुपये से ज्यादा बना दिया है. उस समय सिर्फ 30 हजार के इसके स्टॉक्स खरीदकर होल्ड करने पर आज इन्वेस्टमेंट की वैल्यू 1.05 करोड़ रुपये हो गई होती.
इस तरह कंपनी ने दिया रिटर्न
आज मंगलवार को भी दोपहर के कारोबार में यह स्टॉक 2.66 फीसदी मजबूत होकर 1,231 रुपये पर ट्रेड कर रहा था. इस स्टॉक ने हाल के दिनों में भी जबरदस्त परफॉर्म किया है. पिछले 05 दिनों में इसमें 4.60 फीसदी की तेजी आई है. वहीं बीते एक महीने के दौरान 4.56 फीसदी, 06 महीने के दौरान 16.27 फीसदी और बीते 05 साल के दौरान 70.33 फीसदी की की तेजी देखने को मिली है. हालांकि इस साल की शुरुआत से अब तक की बात करें तो यह स्टॉक 6.33 फीसदी के नुकसान में है.
ऐसा है कंपनी का फंडामेंटल
अभी इस कंपनी का शेयर अपने ऑल-टाइम हाई से ठीक-ठाक नीचे ट्रेड कर रहा है. कंपनी ने इस साल की शुरुआत में 1,374.90 रुपये का स्तर छुआ था, जो इसका ऑल टाइम हाई लेवल है. वहीं कंपनी का 52-वीक लो लेवल 885.30 रुपये है. कंपनी का मार्केट कैप 19,576.85 करोड़ रुपये है. यह कंपनी भारत में सेरामिक्स और विट्रीफाइड टाइल्स बनाने वाली सबसे बड़ी कंपनी है. इसे लेकर ब्रोकरेज फर्म भी बुलिश हैं. जेफरीज ने इस स्टॉक को 31 अगस्त को 1,400 रुपये का टारगेट प्राइस दिया था.
Disclaimer: शेयर बाजार में पैसे लगाना रिस्की होता है. इसमें रिटर्न मिलने की कोई गारंटी नहीं होती है. ऊपर बताया गया उदाहरण सिर्फ जानकारी प्रदान करने के लिए हैं. इसे निवेश के लिए सुझाव नहीं समझा जाना चाहिए. स्टॉक मार्केट में पैसे लगाने से पहले आप खुद से रिसर्च जरूर करें या अपने पर्सनल फाइनेंस एडवाइजर की सलाह लें.