हैदराबाद स्थित कंपनी सीसीएल प्रोडक्ट्स (CCL Products) के शेयर की गिनती मल्टीबैगर रिटर्न (Multibagger Return) देने वाले स्टॉक्स में होती है. पिछले 10 साल में इस स्टॉक ने अपने इन्वेस्टर्स को 1,400 फीसदी से ज्यादा रिटर्न दिया है. अभी भले ही बाजार में गिरावट आ रही हो, लेकिन इस स्टॉक में अभी भी काफी संभावनाएं हैं. ब्रोकरेज फर्म इस स्टॉक को अभी भी खरीदने लायक मान रहे हैं.
अभी आ सकती है शेयर में इतनी उछाल
घरेलू ब्रोकरेज फर्म एक्सिस सिक्योरिटीज (Axis Securities) ने ताजा रिपोर्ट में सीसीएल प्रोडक्ट्स के शेयर को Buy रेटिंग दी है. एक्सिस सिक्योरिटीज का मानना है कि यह स्टॉक अभी भी अच्छी स्थिति में है और ग्रोथ कर सकता है. ब्रोकरेज फर्म ने इसे Buy रेटिंग देते हुए 560 रुपये का टारगेट प्राइस दिया है. इसका अर्थ हुआ कि यह स्टॉक आने वाले समय में अभी और 40 फीसदी की छलांग लगा सकता है. अभी यह शेयर बीएसई पर 407 रुपये के पास ट्रेड कर रहा है. इसका 52-वीक का हाई 514.90 रुपये है, जो इसने 02 फरवरी 2022 को अचीव किया था.
इस कारण मिली पॉजिटिव रेटिंग
एक्सिस सिक्योरिटीज ने कॉस्ट एफिशिएंट बिजनेस मॉडल के चलते सीसीएल प्रोडक्ट्स पर सकारात्मक रुख को बरकरार रखा है. ब्रोकरेज फर्म ने कहा कि यह कंपनी इंस्टैंट कॉफी की सबसे बड़ी मैन्यूफैक्चरर और एक्सपोर्टर है. उसने कहा कि वैल्यू-ऐडेड प्रोडक्ट के मामले में क्षमता में विस्तार करने और ज्यादा मार्जिन वाले ब्रांडेड रिटेल बिजनेस में उतरने से कंपनी को फायदा पहुंचने वाला है. कंपनी की क्षमता अभी 13,500 मीट्रिक टन है. क्षमता में विस्तार अगले दो साल में दिखने लगेगा.
कंपनी इतना बढ़ा रही है क्षमता
एक्सिस सिक्योरिटीज ने कहा कि कंपनी की क्षमता वियतनाम में अभी के 13,500 मीट्रिक टन से बढ़कर 30 हजार मीट्रिक टन पर पहुंच जाएगी. इसके साथ ही फर्म ने कहा कि रूस-यूक्रेन के बीच जारी जंग के चलते बिक्री पर जो असर पड़ा था, उसमें अब सुधार होने लगा है. रूस कंपनी की कुल बिक्री में 20 फीसदी का योगदान देता है. जंग के पहले 30 दिन के दौरान सप्लाई चेन पूरी तरह से बाधित हो गया था. हालांकि बाद में स्थिति में धीरे-धीरे सुधार आने लगी और यह बिक्री सामान्य स्तर के 75-80 फीसदी के बराबर हो चुकी है.
मार्च तिमाही में कुछ कम हुआ मुनाफा
इस कंपनी में प्रवर्तकों की 46.2 फीसदी हिस्सेदारी है. इसके अलावा एफआईआई (FII) के पास 10.04 फीसदी और डीआईआई (DII) के पास 17.56 फीसदी हिस्सेदारी है. मार्च 2022 तिमाही में कंपनी की कुल बिक्री थोड़ी कम होकर 222 करोड़ रुपये पर आ गई. यह आंकड़ा साल भर पहले की समान तिमाही में 225.73 करोड़ रुपये था. मार्च तिमाही में कंपनी को स्टैंडअलोन आधार पर 65.6 करोड़ रुपये का प्रॉफिट हुआ था.
(Disclaimer: शेयर बाजार में पैसे लगाने पर कई तरह के रिस्क होते हैं. स्टॉक मार्केट में पैसे लगाने से पहले आप खुद से रिसर्च जरूर करें या अपने पर्सनल फाइनेंस एडवाइजर की सलाह लें.)