शेयर बाजारों में करेक्शन (Share Market Crash) के दौर के बीच भी कुछ कंपनियों के स्टॉक जबरदस्त रिटर्न (Multibagger Return Stock) दे रहे हैं. ऐसा ही एक शेयर 5 महीने पहले महज 13 रुपये का था, जो अब 254 रुपये का हो चुका है.
अलग-अलग तरह के ग्लास बनाने वाली कंपनी Sejal Glass Limited का शेयर बीते 5 महीने में तेजी से चढ़ा है. स्मॉल कैप कंपनी सेजल ग्लास का शेयर प्राइस बीएसई (Sejal Glass Share Price on BSE) 13 दिसंबर 2021 को महज 13.65 रुपये का था, जो 13 मई 2022 को 254 रुपये पर बंद हुआ. इस तरह ये महज 5 महीने में 1,760.81% रिटर्न देने के बाद एक मल्टीबैगर स्टॉक बन गया. इस हिसाब से अगर किसी व्यक्ति ने दिसंबर में इस कंपनी के 1 लाख रुपये के शेयर खरीदे होते, तो उसे अभी 18.60 लाख रुपये मिलते.
ऐसा नहीं है कि सेजल ग्लास के शेयर को मार्केट करेक्शन (Share Market Correction) का दंश नहीं झेलना पड़ा है. अभी कंपनी अपने 52 Week High से नीचे ट्रेड हो रहा है, क्योंकि 5 अप्रैल 2022 को इसने 517.45 रुपये के अपने सबसे हाई-लेवल को टच किया था.
अगर सेजल ग्लास के रिटर्न को देखा जाए, तो बीते 6 महीने में इतना रिटर्न तो NSE Nifty और BSE Sensex ने भी नहीं दिया. इस दौरान Nifty का रिटर्न शून्य रहा, बल्कि इसमें 12.32% की गिरावट आई है, वहीं Sensex का भी यही हाल रहा और इसमें 12.48% की गिरावट दर्ज की गई.
(Disclaimer: शेयर बाजार में पैसे लगाने पर कई तरह के रिस्क होते हैं. स्टॉक मार्केट में पैसे लगाने से पहले आप खुद से रिसर्च जरूर करें या अपने पर्सनल फाइनेंस एडवाइजर की सलाह लें.)
ये भी पढ़ें: