Best Multibagger Stocks: पिछले कुछ समय से शुगर इंडस्ट्री से जुड़े शेयरों ने मजबूत प्रदर्शन किया है. कई शुगर स्टॉक (Sugar Stocks) ने पिछले एक साल में निवेशकों को मोटा रिटर्न दिया है. बलराम चीनी मिल्स लिमिटेड के शेयरों (Balrampur Chini Mills Limited Share) ने पिछले 12 महीने में निवेशकों का पैसा डबल कर दिया.
एक साल में 124.5 फीसदी का उछाल
पिछले एक साल में कंपनी के स्टॉक का भाव 220 रुपये से चढ़कर 491 रुपये पर पहुंच गया. इस तरह इस अवधि में बलरामपुर चीनी मिल्स के स्टॉक (Balrampur Chini Mills Stock) में 124.5 फीसदी का उछाल दर्ज किया गया. इस तरह एक साल पहले किसी व्यक्ति ने अगर इस मल्टीबैगर स्टॉक में पांच लाख रुपये का निवेश किया गया होगा तो वह रकम अब 11 लाख रुपये हो गई होगी.
लंबी अवधि में बड़ा फायदा
इस स्टॉक के मजबूत परफॉर्मेंस का रिकॉर्ड काफी लंबे समय से चला आ रहा है. कंपनी के स्टॉक ने पिछले 10 साल में अपने निवेशकों को 780 फीसदी का रिटर्न दिया है.
शुक्रवार को ऑल टाइम हाई पर
कंपनी के शेयर का भाव शुक्रवार को 491 रुपये पर पहुंच गया था. यह इस शेयर का ऑल टाइम हाई है. कंपनी का मार्केट कैप (Balrampur Chini Mills Market Cap) 9,900 करोड़ रुपये है. कंपनी का स्टॉक पांच दिन, 20 दिन, 50 दिन, 100 दिन और 200 दिन के मुविंग एवरेज से ज्यादा पर है.
ब्रोकरेज फर्म MarketsMojo के मुताबिक कंपनी ने दो लगातार तिमाहियों में निगेटिव रिजल्ट देने के बाद दिसंबर, 2021 तिमाही में पॉजिटीव रिजल्ट दिया. कंपनी का डेट टू EBITDA Ratio भी कम है.
कंपनी के टेक्निकल ट्रेंड में 2 मार्च, 2022 से सुधार देखने को मिल रहा है. यह शेयर अब Bullish Range में है. ब्रोकरेज फर्म्स के मुताबिक कई पहलुओं की वजह से कंपनी के शेयर में सुधार दिख रहा है.