scorecardresearch
 

Multibagger Stocks: 28 रुपये से 7100, केवल इस शेयर में लगा देते पैसा, तो आज होते करोड़पति!

How to become Crorepati Fast: अनुभवी इंवेस्टर नए निवेशकों को धीरज रखने के लिए कहते हैं. उनका कहना है कि धैर्य रखने से किसी भी निवेशक को बाजार को टाइम करने की जरूरत नहीं होती है और उनकी निवेश की गई रकम कुछ साल में ही कई गुनी बढ़ जाती है.

Advertisement
X
बजाज ग्रुप की इस कंपनी के शेयरों ने निवेशकों को बनाया करोड़पति
बजाज ग्रुप की इस कंपनी के शेयरों ने निवेशकों को बनाया करोड़पति
स्टोरी हाइलाइट्स
  • बजाज फाइनेंस के शेयरों ने निवेशकों को मालामाल
  • 12 साल में निवेशकों के पैसे 25,000% से ज्यादा बढ़े

सक्सेस का कोई शॉर्टकट नहीं होता. मल्टीबैगर स्टॉक (Multibagger Stocks) की कहानियां सुनकर कई लोगों को लगता है कि पैसे कमाना काफी आसान काम है और कुछ साल में आपके पैसे डबल या फिर ट्रिपल हो जाएंगे जबकि ऐसा नहीं है.

Advertisement

स्टॉक मार्केट के एक्सपर्ट बताते हैं कि एक सक्सेसफुल इंवेस्टर (How to become Successful Investor) बनने के लिए आपको बहुत सोच-समझकर शेयरों का चुनाव करने के बाद दांव लगाना चाहिए. इसके बाद आपको वेट करना चाहिए. अगर आप बजाज ग्रुप (Bajaj Group) की कंपनियों के शेयरों का आज का भाव देखते हैं तो आप सोचते होंगे कि आप तो ये शेयर ले ही नहीं पाएंगे लेकिन एक समय था कि ये शेयर भी कुछ रुपयों में आपको मिल जाते.

Bajaj Finance के इन शेयरों ने निवेशकों को किया मालामाल

Bajaj Group की इस कंपनी के शेयर का भाव (Bajaj Finance Share Price) पिछले 12 साल में काफी अधिक चढ़ा है. यह दिखाता है कि किसी भी इंवेस्टर में किस प्रकार का धैर्य होना चाहिए. कंपनी के शेयर ने पिछले करीब 12 साल में अपने इंवेस्टर्स को करीब 25,114 फीसदी का रिटर्न दिया है. Investing.com के अनुसार कंपनी का शेयर BSE पर 10 फरवरी, 2010 को 28.38 रुपये पर था जो शुक्रवार (चार फरवरी, 2022) को 7,155.90 रुपये पर बंद हुआ था.

Advertisement

एक लाख के हुए 2.52 करोड़

इस शेयर के हिस्टॉरिकल डेटा के एनालिसिस से यह बात सामने आती है कि अगर इस कंपनी के शेयर में 2010 में किसी ने एक लाख रुपये लगाए होंगे, तो वह रकम अब 2.52 करोड़ रुपये से ज्यादा हो गई होगी. 

पिछले एक महीने में रही है यह चाल

पिछले कुछ दिनों से इस शेयर में गिरावट देखने को मिल रही है. पिछले एक माह में कंपनी के शेयरों में 8 फीसदी की गिरावट देखने को मिली है. हालांकि, अगर छह महीने की बात करें तो इसमें करीब 15 फीसदी का उछाल देखने को मिला है. एक साल में इस कंपनी के शेयर ने 30 फीसदी से ज्यादा का रिटर्न अपने इंवेस्टर्स को दिया है.

Advertisement
Advertisement