Best Multibagger Stocks: शेयर बाजार के हालिया बूम ने कई स्टॉक को मल्टीबैगर बनने का मौका दिया है. इनमें से कई मल्टीबैगर स्टॉक ने 1-2 महीने की छोटी अवधि में ही इन्वेस्टर्स का पैसा डबल कर दिया है. ऐसा ही एक स्टॉक है Lagnam Spintex, जिसने महज 2 महीने में इन्वेस्टर्स को मालामाल कर दिया है.
टेक्सटाइल कंपनी Lagnam Spintex का शेयर एनएसई पर 30 नवंबर 2021 को 47.20 रुपये के लेवल पर ट्रेड कर रहा था. मंगलवार 9 फरवरी को यह स्टॉक 94.45 रुपये पर रहा. इस तरह करीब दो महीने में इस स्टॉक का भाव 2 गुना हो गया. बाजार के जानकार अभी इस स्टॉक में ऊपर चढ़ने का पोटेंशियल देख रहे हैं.
कंपनी ने हाल ही में कारोबार को बढ़ाने के लिए 218 करोड़ रुपये के कैपेक्स का प्लान तैयार किया है. कंपनी को कुल सालाना बिक्री 300 करोड़ रुपये के पार निकल जाने का अनुमान है. इससे आने वाले समय में इसके स्टॉक को और सपोर्ट मिल सकता है. बाजार के जानकारों को अनुमान है कि यह स्टॉक 115 रुपये तक चढ़ सकता है. इस तरह टेक्सटाइल स्टॉक आगे भी इन्वेस्टर्स को बढ़िया रिटर्न दे सकता है.
यह कंपनी हाई क्वालिटी कॉटन यार्न बनाती है और इस सेक्टर में भारत के अव्वल मैन्यूफैक्चरर्स में से एक है. कंपनी घरेलू बाजार की जरूरतों को पूरा करने साथ ही एक्सपोर्ट पर भी फोकस करती है. क्षमता बढ़ाने की योजना पर काम हो जाने के बाद कंपनी हर रोज 70 टन यार्न बना सकेगी. अभी कंपनी राजाना 35 टन धागे बनाती है. इससे कंपनी को बिक्री के साथ ही मुनाफा बढ़ाने में भी मदद मिलेगी, जो अंतत: इन्वेस्टर्स के लिए फायदेमंद साबित हो सकता है.
(शेयर बाजार में पैसे लगाने के कई रिस्क होते हैं. स्टॉक मार्केट में पैसे लगाने से पहले आप खुद से रिसर्च जरूर करें या अपने पर्सनल फाइनेंस एडवाइजर की सलाह लें.)