scorecardresearch
 

Best Multibagger Stocks: ब्रोकरेज फर्मों के इस फेवरिट हेल्थकेयर स्टॉक ने सालभर में डबल किया इन्वेस्टर्स का पैसा

पिछले साल शेयर मार्केट के बुल रन में कई स्टॉक्स ने अपने इन्वेस्टर्स को मल्टीबैगर रिटर्न दिया. इनमें से कुछ स्टॉक्स ऐसे हैं, जिनमें ब्रोकरेज फर्मों को अभी भी अपसाइड पोटेंशियल दिख रहा है. यह हेल्थकेयर स्टॉक भी उनमें से एक है.

Advertisement
X
डबल हुआ इन्वेस्टर्स का पैसा
डबल हुआ इन्वेस्टर्स का पैसा
स्टोरी हाइलाइट्स
  • पिछले साल कई स्टॉक्स ने दिया मल्टीबैगर रिटर्न
  • महामारी से कुछ सेक्टर्स में बढ़ा बिजनेस

Multibagger Stocks List: कोविड महामारी के दौरान जब ज्यादातर बिजनेस नुकसान झेल रहे थे, कुछ ऐसे सेक्टर थे जिन्हें फायदा हो रहा था. ऐसे सेक्टर्स में हेल्थकेयर (Healthcare Sector) खास है, जिसे महामारी से बिजनेस बढ़ाने में फायदा ही मिला.

Advertisement

हॉस्पिटल चेन चलाने वाली कंपनी मैक्स हेल्थकेयर (Max Healthcare) भी इनमें से एक है. कंपनी ने इसके साथ ही पिछले एक साल के दौरान शेयर मार्केट (Share Market) पर भी बढ़िया परफॉर्म किया है. पिछले साल मल्टीबैगर (Multibagger) रिटर्न देने वाले स्टॉक्स में से एक मैक्स हेल्थकेयर ने अपने इन्वेस्टर्स को खूब मालामाल किया. साल 2021 के दौरान कंपनी के स्टॉक के भाव दो गुने से भी ज्यादा हो गए.

साल भर में ऐसे चढ़ा मैक्स का स्टॉक

पिछले साल की शुरुआत में मैक्स हेल्थकेयर के स्टॉक का भाव (Max Healthcare Stock Price) करीब 185 रुपये था, जो साल के समाप्त होते-होते 375 रुपये तक पहुंच गया. यह एक साल में 100 फीसदी से ज्यादा का रिटर्न है. अभी कंपनी का स्टॉक 360 रुपये के आस-पास ट्रेड कर रहा है और इसका एमकैप (Max Healthcare MCap) 36,340 करोड़ रुपये है. कई ब्रोकरेज फर्मों को इसमें काफी अपसाइड पोटेंशियल दिख रहा है.

Advertisement

आईआईएफएल सिक्योरिटीज ने दिया ये टारगेट

आईआईएफएल सिक्योरिटीज (IIFL Securities) के वाइस प्रेसीडेंट अनुज गुप्ता ने इस स्टॉक को 425 रुपये का टारगेट दिया है. वह कहते हैं, 'पिछले कुछ दिनों से मैक्स हेल्थकेयर का स्टॉक 340 रुपये से 390 रुपये के बीच ट्रेड कर रहा है. यह स्टॉक पॉजिटिव बायस के साथ टाइट रेंज में ट्रेडिंग कर रहा है. अभी इसे 360 रुपये के आस-पास में खरीदा जा सकता है. अगले 1 महीने में यह स्टॉक 425 रुपये तक जा सकता है. हालांकि अगर इसका भाव 340 रुपये से नीचे जाए तो इन्वेस्टर्स को घाटा उठाना बंद कर देना चाहिए.'

एचडीएफसी सिक्योरिटीज को मैक्स से ये उम्मीदें

एचडीएफसी सिक्योरिटीज (HDFC Securities) ने भी इस स्टॉक को पॉजिटिव रेटिंग दी है. इस ब्रोकरेज फर्म की एक रिपोर्ट के अनुसार, 'सीजनली कमजोर तिमाही होने के बाद भी तीसरी तिमाही में मैक्स हेल्थकेयर ने बढ़िया परफॉर्म किया है. कंपनी के कोर बिजनेस में मोमेंटम बना हुआ है. कंपनी के साथ कई शॉर्ट एंड लॉन्ग टर्म ग्रोथ ड्राइवर्स का सपोर्ट है. इस कारण हम उम्मीद करते हैं कि FY22-FY28e के दौरान मैक्स की अर्निंग (EBITDA) करीब 15 फीसदी बढ़ सकती है.'

(Disclaimer: शेयर बाजार में पैसे लगाने पर कई तरह के रिस्क होते हैं. स्टॉक मार्केट में पैसे लगाने से पहले आप खुद से रिसर्च जरूर करें या अपने पर्सनल फाइनेंस एडवाइजर की सलाह लें.)

Advertisement

 

Advertisement
Advertisement