scorecardresearch
 

Multibagger Stocks: महज 2 रुपये के इस स्टॉक का कमाल, 1 लाख रुपये बन गए 1.81 करोड़

खाद बनाने वाली कंपनी Rama Phosphates के स्टॉक ने शेयर मार्केट में लगातार बढ़िया परफॉर्म किया है. इस स्टॉक का सफर महज 2 रुपये से शुरू हुआ और आज यह 360 रुपये के पार निकल चुका है. हालिया गिरावट के बाद भी इसने शानदार रिटर्न दिया है.

Advertisement
X
इन्वेस्टर्स हो गए मालामाल
इन्वेस्टर्स हो गए मालामाल
स्टोरी हाइलाइट्स
  • लॉन्ग टर्म के लिए इन्वेस्मेंट फायदेमंद
  • अभी बिकवाली से जूझ रहा है बाजार

पिछले कुछ सप्ताह से शेयर बाजारों (Share Market) में गिरावट का माहौल बना हुआ है. इससे इन्वेस्टर्स (Investors) को अच्छा-खासा नुकसान भी उठाना पड़ा है. हालांकि शेयर मार्केट में पैसा लगाने वाले लॉन्ग टर्म इन्वेस्टर्स को देखें तो ज्यादातर अभी भी फायदे में हैं. इनमें से कुछ के पोर्टफोलियो में शामिल क्वालिटी स्टॉक ने तो हैरान करने वाला रिटर्न दिया है. Rama Phosphates भी ऐसे ही स्टॉक में से एक है.

Advertisement

पिछले एक महीने के दौरान इस मल्टीबैगर स्टॉक को भी बिकवाली से दो-चार होना पड़ा है. यह एक समय 400 रुपये के करीब पहुंच गया था. अभी यह स्टॉक गिरकर 360 रुपये के आस-पास आ चुका है. इस तरह बीते 1 महीने की अवधि में यह मल्टीबैगर स्टॉक करीब 10 फीसदी गिर चुका है. हालांकि इससे पहले बीते साल यानी 2021 में इस फर्टिलाइजर कंपनी का स्टॉक करीब 235 फीसदी उछला था. 

खाद बनाने वाली इस कंपनी के स्टॉक ने लॉन्ग टर्म में लगातार शानदार रिटर्न दिया है. पिछले 6 महीने के दौरान इसका भाव भले ही सिर्फ 8 फीसदी चढ़ा हो, लेकिन पिछले 1 साल में यह 108 रुपये से 235 फीसदी उछलकर 360 रुपये के पार ट्रेड कर रहा है. वहीं पिछले 5 साल का रिकॉर्ड देखें तो इस स्टॉक ने करीब 76 रुपये से यहां तक का सफर तय किया है. इस दौरान स्टॉक का भाव करीब 380 फीसदी ऊपर गया है.

Advertisement

पिछले 10 साल की बात करें तो यह स्टॉक 51 रुपये से उछलकर 360 रुपये के पार निकला है. इस तरह इसने 610 फीसदी की छलांग लगाई है. कुछ और पीछे जाकर देखें तो कंसिस्टेंसी देखकर हैरानी होने लगती है. आज से करीब 19 साल पहले 13 मार्च 2003 को यह स्टॉक बीएसई पर मात्र 2 रुपये का था. आज यह 360 रुपये से ज्यादा का है. इस तरह बीते 19 साल में इस स्टॉक ने करीब 18 हजार फीसदी का रिटर्न दिया है.

इस हिसाब से देखें तो शुरुआत में इसके शेयरों में पैसा लगाने वाले इन्वेस्टर्स की छप्पर फाड़ कमाई हुई होगी. आज से 19 साल पहले अगर किसी ने इस स्टॉक में 1 लाख रुपये लगाया होगा तो आज उसका पोर्टफोलियो 1.81 करोड़ रुपये का हो गया होगा. इसी तरह जिन्होंने 10 साल पहले 1 लाख रुपये लगाए होंगे, उनका इन्वेस्टमेंट 7 लाख रुपये से ज्यादा हो गया होगा.

(शेयर बाजार में पैसे लगाना कई तरह के रिस्क से जुड़ा होता है. स्टॉक मार्केट में पैसे लगाने से पहले आप खुद से रिसर्च जरूर करें या अपने पर्सनल फाइनेंस एडवाइजर की सलाह लें.)

 

Advertisement
Advertisement