लॉजिस्टिक्स, वेयरहाउसिंग जैसी सेवाएं देने वाली कंपनी Flomic Global Logistics ने शेयर मार्केट में रिटर्न देने के मामले बड़ी-बड़ी कंपनियों को मात दी है. पिछले 1 साल के दौरान इस स्टॉक ने हैरान करने वाली उड़ान भरी है. इस 1 साल के दौरान यह स्टॉक करीब 5,000 फीसदी ऊपर चढ़ा है.
पिछले साल 8 फरवरी को यह स्टॉक महज 2.93 रुपये का था. अभी यह बीएसई पर 145 रुपये के करीब पहुंच चुका है. यह एक साल में 4,900 फीसदी से भी ज्यादा का रिटर्न है. इस अवधि में सेंसेक्स 13.41 फीसदी ही चढ़ा है. सेंसेक्स बीएसई पर लिस्टेड 30 सबसे बड़ी कंपनियों का इंडिकेटर है. इसका मतलब हुआ कि देश की 30 सबसे बड़ी पब्लिक कंपनियों के शेयर 1 साल में 13.41 फीसदी का रिटर्न दे पाए हैं, जबकि इस पेनी स्टॉक ने कई गुना मोटा रिटर्न दिया है.
अगर किसी इन्वेस्टर ने साल भर पहले इस पेनी स्टॉक में 1 लाख रुपये का इन्वेस्टमेंट किया होता, तो आज उसके पोर्टफोलियो की वैल्यू में करीब 50 लाख रुपये का इजाफा हो गया होता. आज भी जब बाजार काफी गिरा हुआ है, यह पेनी स्टॉक ग्रीन में है. बीएसई पर यह स्टॉक करीब 1 फीसदी की बढ़त के साथ 145 रुपये के आस-पास ट्रेड कर रहा है.
बीएसई पर उपलब्ध आंकड़ों के अनुसार, अभी इस कंपनी का एमकैप 100 करोड़ रुपये के आस-पास है. यह स्टॉक पिछले साल अक्टूबर में तो 216 रुपये पर पहुंच गया था. कंपनी में 2 प्रमोटर्स के पास 27.49 फीसदी हिस्सेदारी है. कंपनी में 72.51 फीसदी हिस्सेदारी पब्लिक शेयरहोल्डर्स की है. कंपनी में 9,829 पब्लिक शेयरहोल्डर्स के पास 52.20 लाख शेयर हैं.
कंपनी को सितंबर तिमाही में मुनाफे में गिरावट से जूझना पड़ा था. सितंबर तिमाही में कंपनी का प्रॉफिट 17.65 फीसदी गिरकर 0.70 करोड़ रुपये पर आ गया था. हालांकि सेल 100 फीसदी बढ़कर 80.44 करोड़ रुपये पर पहुंच गया था. कंपनी ने अभी दिसंबर तिमाही का रिजल्ट जारी नहीं किया है. मार्च 2021 में समाप्त हुए फाइनेंशियल ईयर में इस कंपनी का प्रॉफिट 5,040 फीसदी बढ़कर 2.47 करोड़ रुपये रहा था.
(शेयर बाजार में पैसे लगाने के कई रिस्क होते हैं. स्टॉक मार्केट में पैसे लगाने से पहले आप खुद से रिसर्च जरूर करें या अपने पर्सनल फाइनेंस एडवाइजर की सलाह लें.)