फिनटेक कंपनी भारतपे (BharatPe) के को-फाउंडर और मैनेजिंग डायरेक्टर अशनीर ग्रोवर (Ashneer Grover) मार्च के अंत तक की छुट्टी पर चले गए हैं. इसकी वजह उनके कोटक ग्रुप के स्टाफ के साथ कथित बदतमीजी से बात करने वाले वायरल ऑडियो क्लिप को माना जा रहा है. जानें पूरी बात...
अशनीर ग्रोवर की लंबी छुट्टी
अशनीर ग्रोवर ने बुधवार को कहा कि वो मार्च के अंत तक के लिए वॉलियंटरी छुट्टी पर जा रहे हैं. उनके इस फैसले पर कंपनी ने एक बयान जारी किया है. कंपनी का कहना है कि बोर्ड ने अशनीर के फैसले को स्वीकार कर लिया है. ये कंपनी, निवेशकों, कर्मचारियों और उससे जुड़े लाखों मर्चेंट्स के हित में है. तब तक कंपनी की जिम्मेदारी सीईओ सुहैल समीर के पास होगी.
वायरल हुई थी ‘गालियों’ वाली ऑडियो
हाल में ग्रोवर का Kotak Mahindra Bank के एक कर्मचारी को फोन पर कथित ‘गालियां’ देने वाला एक ऑडियो क्लिप वायरल हुआ था. इसी के साथ उनको लेकर काफी विवाद शुरू हो गया है. इस ऑडियो क्लिप में अशनीर और उनकी पत्नी कोटक के स्टाफ के साथ Nykaa IPO के शेयर अलॉटमेंट नहीं करने को लेकर बात कर रहे हैं.
2018 में लॉन्च हुई थी BharatPe
ग्रोवर ने शाश्वत नाकरानी के साथ मिलकर 2018 में BharatPe की शुरुआत की थी. इस फिनटेक कंपनी ने इंटरओपरेबल QR Code लॉन्च किए, जिसकी मदद से किसी भी पेमेंट ऐप से UPI पेमेंट करना आसान हुआ था. इसके अलावा कंपनी Bharat Swipe नाम से पीओएस मशीन भी बनाती है. कंपनी की सबसे बड़ी ताकत देश के 150 से ज्यादा शहरों में करीब 75 लाख छोटे दुकानदारों के पास पहुंच होना है. कंपनी छोटे दुकानदारों को लोन भी देती है. अब तक कंपनी 3,000 करोड़ रुपये के लोन बांट चुकी है.
अशनीर ग्रोवर इन दिनों Shark Tank India Show में भी दिखाई दे रहे हैं. वहां उनके साथ Shaadi.Com के अनुपम मित्तल, Sugar Cosmetics की विनीता सिंह भी दिखाई दे रही हैं.
ये भी पढ़ें: