इलेक्ट्रिक स्कूटर बनाने वाली कंपनी ओला इलेक्ट्रिक मोबिलिटी (Ola Electric Mobility) के शेयर Stock Market में लिस्ट होने के बाद से ही धमाल मचा रहे हैं. महज 7 कारोबारी दिनों में ही इस स्टॉक में पैसे लगाने वालों की रकम दोगुनी हो गई है. एक ओर जहां शेयर में हर रोज अपर सर्किट लग रहा है, तो वहीं इसका असर कंपनी के CEO भाविश अग्रवाल की नेटवर्थ पर भी पड़ा है. रिपोर्ट के मुताबिक, उनकी संपत्ति करीब 21,000 करोड़ रुपये हो गई है.
बाजार में लिस्ट होते ही शेयर बना रॉकेट
सबसे पहले बात करते हैं हाल ही शेयर मार्केट (Share Market) में डेब्यू करने वाले ओला इलेक्ट्रिक के शेयरों की, तो इसी महीने 2 अगस्त को IPO ओपन होने के बाद बीते 9 अगस्त को कंपनी के शेयर लिस्ट हुए थे. लिस्टिंग के बाद से ही Ola Electric Share में जोरदार तेजी देखने को मिली और सात दिनों में चार बार इसमें अपर सर्किट लगा. इस दौरान शेयर की कीमत में लगभग 107 फीसदी का उछाल आया यानी निवेशकों का पैसा डबल हो गया. इसका आईपीओ प्राइस 76 रुपये था, जो कि 157.53 रुपये पर जा पहुंचा. हालांकि, मंगलवार को रिकॉर्ड हाई लेवल पर पहुंचने के बाद इस स्टॉक में 12 फीसदी के आस-पास गिरावट भी आई.
इतनी हो गई CEO भाविश अग्रवाल की नेटवर्थ
ओला इलेक्ट्रिक के सीईओ भाविश अग्रवाल को मार्केट डेब्यू के बाद कंपनी के शेयर में आई तेजी का जबरदस्त फायदा हुआ है. दरअसल, Bhavish Aggarwal के पास Ola Electric Mobility में 30.02 फीसदी स्टेक हैं. रिपोर्ट के मुताबिक, उनके पास ओला इलेक्ट्रिक मोबिलिटी के 1,32,39,60,029 शेयर हैं और इस हिसाब से उनकी स्टेकहोल्डिंग वैल्यू 20,856 करोड़ रुपये या 2.48 अरब डॉलर हो गई है. भाविश अग्रवाल की संपत्ति में इस तगड़े उछाल के पीछे ओला इलेक्ट्रिक शेयरों का दलाल स्ट्रीट पर धमाल बड़ी वजह है.
ब्रोकरेज के टारगेट के भी पार निकला भाव
HSBC ने हाल ही में ओला इलेक्ट्रिक के शेयरों पर पॉजिटिव रिएक्शन देते हुए इसBuy रेटिंग दी थी और कवरेज शुरू करते हुए कहा था कि भारत में इलेक्ट्रिक व्हीकल (EV) का बढ़ता दायरा देखते हुए लगता है कि Ola में निवेश करना उचित है. एचएसबीसी ने इस शेयर के लिए 140 रुपये का टारगेट सेट किया था. बीते 15 अगस्त को ये रिपोर्ट जारी होने के बाद अब शेयर का भाव इससे भी आगे निकलते हुए 157 रुपये के पार निकल चुका है.
आईपीओ को मिला था ऐसा रिस्पांस
बेंगलुरु स्थित ओला इलेक्ट्रिक मोबिलिटी की स्थापना 2017 में हुई थी. कंपनी मुख्य रूप से ओला फ्यूचर फैक्ट्री में इलेक्ट्रिक व्हीकल, बैटरी पैक, मोटर्स और व्हीकल फ्रेम बनाती है. 31 मार्च 2024 तक कंपनी में 959 एम्प्लॉई (907 स्थायी और 52 फ्रीलांसर) थे. ओला इलेक्ट्रिक ने अपने IPO का प्राइस बैंड 72-76 रुपये तय किया था. रिटेल निवेशक मिनिमम एक लॉट यानी 195 शेयर्स के लिए बिडिंग कर सकते थे. यह आईपीओ 2 अगस्त से 6 अगस्त तक निवेशकों के लिए ओपन हुआ था. यह IPO टोटल 4.45 गुना सब्सक्राइब हुआ था. रिटेल कैटेगरी में 4.05 गुना, क्वालिफाइड इंस्टीट्यूशनल बायर्स (QIB) में 5.53 गुना और नॉन-इंस्टीट्यूशनल इन्वेस्टर्स (NII) कैटगरी में 2.51 गुना सब्सक्राइब हुआ था.
(नोट- शेयर बाजार में किसी भी तरह के निवेश से पहले अपने मार्केट एक्सपर्ट्स की सलाह जरूर लें.)