scorecardresearch
 

क्या आज भी बिग बाजार रहेगा बंद? रिलायंस ने अपने हाथ ले ली है कमान!

Big Bazaar Latest Update: बिग बाजार के अधिकतर स्टोर रविवार को बंद रहे थे. इसकी वजह यह है कि रिलायंस इंडस्ट्रीज ने फ्यूचर ग्रुप के अधिकतर स्टोर की कमान अपने हाथों में ले ली है.

Advertisement
X
फाइल फोटो
फाइल फोटो
स्टोरी हाइलाइट्स
  • रविवार को बंद रहे थे अधिकतर स्टोर
  • आज वेबसाइट पर प्लेस हो रहे हैं ऑर्डर

अगर आप शॉपिंग के लिए बिग बाजार (Big Bazaar) जाने का प्लान कर रहे हैं तो घर से निकलने से पहले आपके लिए यह जानना जरूरी है कि आपके घर के नजदीक वाला स्टोर खुला है या नहीं. दरअसल, फ्यूचर रिटेल लिमिटेड (Future Retail Ltd) के अधिकतर स्टोर रविवार को बंद रहे थे. बंद रहने वालों में ज्यादातर बिग बाजार (Big Bazaar) स्टोर थे. 

Advertisement

रविवार को इस वजह से बंद रहे थे अधिकतर स्टोर

'रॉयटर्स' की एक रिपोर्ट के मुताबिक रिलायंस इंडस्ट्रीज किशोर बियानी की अगुवाई वाले फ्यूचर ग्रुप (Future Group) के स्टोर के परिचालन की जिम्मेदारी अपने हाथ में लेने जा रही है. कंपनी इस प्रोसेस के तहत करीब फ्यूचर ग्रुप के करीब 200 स्टोर की रिब्रैंडिंग कर रही है. मुकेश अंबानी की अगुवाई वाली कंपनी ने फ्यूचर ग्रुप के कर्मचारियों को नौकरी का ऑफर भी दिया है.

क्या आज भी बंद रहेंगे बिग बाजार स्टोर

एक ट्विटर यूजर के सवाल के जवाब में बिग बाजार ने शनिवार को लिखा था, "हमें यह बताते हुए खेद है कि हमारे स्टोर दो दिन तक बंद रहेंगे."

अब सभी की निगाहें इस बात पर लगी हुई हैं कि बिग बाजार के स्टोर आज खुलते हैं या नहीं. हालांकि, अगर आप बिग बाजार के कस्टमर हैं और स्टोर जाने का प्लान बना रहे हैं तो आप कंपनी के कस्टमर केयर नंबर पर (टोल फ्री नंबर - 1800 2662 255) कॉल करके यह पता कर सकते हैं कि आपके घर का निकटतम स्टोर खुला है या नहीं.

Advertisement

वेबसाइट पर प्लेस हो रहे हैं ऑर्डर

रविवार को बिग बाजार की वेबसाइट पर ऑर्डर प्लेस नहीं हो पा रहा था. वेबसाइट ओपन करने पर एक मैसेज आ रहा था, "नमस्ते, हम लोग अपनी वेबसाइट अपग्रेड कर रहे हैं. बेहतर अनुभव के लिए बने रहिए हमारे साथ- टीम बिग बाजार."

सोमवार को बिग बाजार की वेबसाइट ओपन हो रही है और इसके जरिए ऑर्डर प्लेस किया जा सकता है. 

Advertisement
Advertisement