scorecardresearch
 

बड़ा उलटफेर... दो दिन में सबसे अमीर से तीसरे नंबर पर पहुंचे Elon Musk, इतनी घट गई दौलत

Elon Musk Big Loss : बीते दो दिन एलन मस्क के लिए बेहद खराब साबित हुए हैं. 9 महीनों से दुनिया के नंबर-1 अमीर की कुर्सी पर काबिज रहे मस्क को पहले दिन Jeff Bezos ने दूसरे नंबर पर खिसका दिया, तो वहीं अगले ही दिन बर्नार्ड अर्नाल्ट ने उन्हें तीसरे पायदान पर लुढ़का दिया.

Advertisement
X
एलन मस्क की संपत्ति में दो दिन में आई बड़ी गिरावट
एलन मस्क की संपत्ति में दो दिन में आई बड़ी गिरावट

दुनिया के टॉप-10 अरबपतियों (Top-10 Billionaire) की लिस्ट में भारी उलटफेर देखने को मिला है. बीते 24 घंटे में इन सबसे अमीर लोगों की संपत्ति में सुनामी आई है और सबसे ज्यादा नुकसान टेस्ला (Tesla) और स्पेसएक्स जैसी दिग्गज कंपनियों के सीईओ एलन मस्क (Elon Musk) को हुआ है. महज दो दिन में ही एलन मस्क दुनिया के नंबर-1 अमीर की कुर्सी से उतरकर तीसरे पायदान पर आ गए हैं. उनकी संपत्ति (Elon Musk Net Worth) में इन 48 घंटों में लगभग 2 लाख करोड़ रुपये गिरावट आई है. 

Advertisement

दो दिन में मस्क ने गवांए 2 लाख करोड़!
अमीरों की लिस्ट (Richest List) में दो दिन से जारी उथल पुथल के बीच जहां टॉप-3 रैंकिंग में तगड़ा चेंज दिखा है, तो वहीं तमाम अरबपति इस अवधि में नुकसान में रहे हैं. सबसे पहले बात कर लेते हैं Elon Musk की जो सोमवार को टेस्ला के शेयरों में आई 7 फीसदी से ज्यादा की गिरावट के चलते उनकी नेटवर्थ 17.6 अरब डॉलर (करीब 1.46 लाख करोड़ रुपये) घट गई और वे दुनिया के सबसे अमीर इंसान नहीं रहे, बल्कि दूसरे पायदान पर खिसक गए. वहीं मंगलवार को भी इन्हें भारी नुकसान उठाना पड़ा और संपत्ति में 5.29 अरब डॉलर (करीब 44000 करोड़ रुपये) की कमी देखने को मिली.  

पहले बेजोस... फिर अर्नाल्ट ने पीछे छोड़ा
नेटवर्थ में दो दिनों में आई इस गिरावट के चलते मंगलवार को एलन मस्क अमीरों की लिस्ट में दो पायदान खिसककर अब तीसरे नंबर (Elon Musk At Number-3) पर पहुंच गए हैं, उनकी कुल संपत्ति भी घटकर अब 192 अरब डॉलर रह गई है. इस उलटफेर में जहां एक दिन पहले अमेजन के फाउंडर जेफ बेजोस ने उनसे दुनिया के नंबर-1 अमीर की कुर्सी छीनी, तो वहीं अगले ही दिन फ्रांसीसी अरबपति बर्नार्ड अर्नाल्ट ने उन्हें दूसरे नंबर से हटाते हुए उस पर कब्जा जमा लिया. साल 2024 की शुरुआत एलन मस्क के लिए अच्छी साबित नहीं हो रही है. इस साल अब तक उनकी नेटवर्थ 36.6 अरब डॉलर घट चुकी है. 

Advertisement

कोई अरबपति नहीं 200 अरब डॉलर क्लब में
Elon Musk बीते 9 महीनों से लगातार दुनिया के नंबर-1 अमीर बने हुए थे, लेकिन दो दिन में वे तीसरे पायदान पर पहुंच गए हैं. ब्लूमबर्ग बिलेनियर्स इंडेक्स के मुताबिक, ताजा बदलाव के बाद अब अमेजन के जेफ बेजोस 197 अरब डॉलर की संपत्ति (Jeff Bezos Net Worth) के साथ दुनिया के सबसे अमीर इंसान हैं, तो वहीं 195 अरब डॉलर के साथ बर्नार्ड अर्नाल्ट (Bernard Arnault Net Worth) दूसरे सबसे अमीर इंसान बन गए हैं. मंगलवार को खास बात ये रही कि अब दुनिया के 10 सबसे अमीर लोगों की लिस्ट में की भी संपत्ति 200 अरब डॉलर क्लब में नहीं रही. 

टॉप-10 अमीरों की नेटवर्थ में सुनामी
मंगलवार को एक और खास बात देखने को मिली कि Top-10 Billionaires लिस्ट में शामिल सभी अमीरों की संपत्ति में गिरावट आई है. बीते 24 घंटे में जेफ बेजोस को 3.25 अरब डॉलर, तो बर्नार्ड अर्नाल्ट को 2.16 अरब डॉलर का घाटा हुआ. एलन मस्क की संपत्ति 5.29 अरब डॉलर घटी, तो वहीं मार्क जुकरबर्ग की नेटवर्थ 2.79 अरब डॉलर घटकर 176 अरब डॉलर रह गई. बिल गेट्स की संपत्ति 1.09 अरब डॉलर के नुकसान के साथ 149 अरब डॉलर, स्टीव बाल्मर की 3.92 अरब डॉलर घटकर 139 अरब डॉलर रह गई. 

Advertisement

वॉरेन बफे की नेटवर्थ (Warren Buffett Net Worth) में 763 मिलियन डॉलर की गिरावट आई और ये कम होकर 132 अरब डॉलर रह गई. लैरी एलिसन की संपत्ति 2.96 अरब डॉलर घटकर 126 अरब डॉलर, लैरी पेज की 428 मिलियन डॉलर घटकर 122 अरब डॉलर और सर्गेई ब्रिन की नेटवर्थ 336 मिलियन डॉलर की कमी के साथ 116 अरब डॉलर रह गई है. 

अंबानी का घाटा, तो अडानी फायदे में 
शीर्ष अमीरों की लिस्ट में शामिल भारतीय अरबपतियों की बात करें, तो रिलायंस इंडस्ट्रीज के चेयरमैन मुकेश अंबानी की नेटवर्थ (Mukesh Ambani Net Worth) में गिरावट देखने को मिली है. ये 535 मिलियन डॉलर घटकर 114 अरब डॉलर पर आ गई है. वहीं दूसरी ओर लिस्ट में शामिल दूसरे भारतीय अरबपति (Indian Billionaire) गौतम अडानी की नेटवर्थ (Gautam Adani Net Worth) में उछाल आया है. अडानी की संपत्ति बीते 24 घंटे में 341 मिलियन डॉलर के इजाफे के साथ अब 104 अरब डॉलर हो गई है. 

Live TV

Advertisement
Advertisement