मंगलवार को एक बार फिर दुनिया के शीर्ष अरबपतियों (Top-10 Billionaires) की लिस्ट में बड़ा उलटफेर देखने को मिला. इसका सबसे बड़ा फायदा दुनिया के सबसे रईस लोगों में शामिल भारतीय उद्योगपति मुकेश अंबानी (Mukesh Ambani) को हुआ. दरअसल, लंबे समय से दसवें नंबर पर मौजूद अंबानी एक छलांग मारकर अब दुनिया के नौंवे सबसे अमीर इंसान बन गए हैं. वहीं दूसरी ओर दिग्गज इन्वेस्टर वारेन बफेट फिसलकर अब सातवें स्थान पर आ गए हैं.
अंबानी की संपत्ति में इतना इजाफा
फोर्ब्स की रियल टाइम (Forbes Real Time) सूची के मुताबिक, रिलायंस इंडस्ट्रीज के चेयरमैन (Reliance Chairman) और एशिया के दूसरे सबसे अमीर मुकेश अंबानी (Mukesh Ambani) की नेट वर्थ में बीते 24 घंटों में 1.5 अरब डॉलर का इजाफा हुआ. इस तेजी के साथ उनकी कुल नेट वर्थ (Mukesh Ambani Networth) बढ़कर 95.9 अरब डॉलर हो गई. संपत्ति में आए इस उछाल के साथ मुकेश अंबानी ने पहले इस पायदान पर मौजूद अरबपति सग्रेई ब्रिन को पीछे छोड़ते हुए अपना कब्जा जमा लिया है.
गौतम अडानी चौथे नंबर पर बरकरार
टॉप-10 अरबपतियों (Top-10 Billionaires) की लिस्ट में शामिल एशिया के सबसे अमीर इंसान गौतम अडानी (Gautam Adani) चौथे नंबर पर अपनी मौजूदगी बनाए हुए हैं. मंगलवार को खबर लिखे जाने तक अडानी की कुल नेट वर्थ (Adani Net Worth) 138.6 अरब डॉलर पर पहुंच गई थी. गौरतलब है कि शीर्ष अरबपियों की कमाई के मामले में साल 2022 में गौतम अडानी, एलन मस्क, जेफ बेजोस समेत अन्य से आगे रहे हैं.
नंबर 1 पर Elon Musk का दबदबा
टेस्ला (Tesla) और स्पेसएक्स जैसी कंपनियों के मालिक एलन मस्क (Elon Musk) 258.8 अरब डॉलर की नेट वर्थ के साथ दुनिया के नंबर 1 अमीर बने हुए हैं. जबकि फ्रांस के अरबपति बर्नार्ड अर्नाल्ट 163.7 अरब डॉलर की संपत्ति लेकर दुनिया के दूसरे सबसे अमीर इंसान हैं. जबकि, जेफ बेजोस (Jeff Bezos) 157.7 अरब डॉलर की नेट वर्थ के साथ तीसरे पायदान पर बने हुए हैं.
वॉरेन बफेट 7वें पायदान पर खिसके
दूसरे बड़े उलटफेर की बात करें तो दिग्गज निवेशक वॉरेन बफेट खिसककर 7वें नंबर पर पहुंच गए हैं. बफे की नेट वर्थ कम होकर 100.3 अरब डॉलर रह गई है. अब उनके स्थान पर लैरी एलिसन 105.8 अरब डॉलर के साथ छठे सबसे अमीर इंसान बन गए हैं. बिल गेट्स 112. 2 अरब डॉलर के साथ पांचवे अमीर व्यक्ति हैं. इसके अलावा 97.7 अरब डॉलर के साथ लैरी पेज आठवें सबसे रईस इंसान हैं.