scorecardresearch
 

PF ब्‍याज दर को लेकर कल फैसला, EPFO के करोड़ों मेंबर्स को लग सकता है बड़ा झटका

भविष्य निधि (PF) पर रिटर्न पिछले वित्त वर्ष के लिए घोषित 8.25% ब्याज दर से कम रहने की संभावना है. गौरतलब है कि कर्मचारी भविष्य निधि संगठन के EPFO का सेंट्रल बोर्ड ऑफ ट्रस्टी की 2024-25 के लिए पीएफ कंट्रीब्‍यूशन पर ब्याज दर पर चर्चा करने के लिए 28 फरवरी को बैठक होने वाली है.

Advertisement
X
EPFO Interest Rate
EPFO Interest Rate

कर्मचारी भविष्‍य निधि संगठन की बैठक कल यानी 28 फरवरी को होने वाली है, जिसमें प्रॉविडेंड फंड (PF) के ब्‍याज दर को लेकर फैसला लिया जा सकता है. ऐसा माना जा रहा है कि अगर शुक्रवार को न्‍यासी बोर्ड ब्‍याज को लेकर फैसला लेता है तो EPFO के करोड़ों मेंबर्स को बड़ा झटका लग सकता है. EPFO का सेंट्रल बोर्ड ऑफ ट्रस्टी PF में जमा पैसे पर मिलने वाले सालाना ब्‍याज में कटौती कर सकती है. 

Advertisement

बिजनेस टुडे की रिपोर्ट के मुताबिक, भविष्य निधि (PF) पर रिटर्न पिछले वित्त वर्ष के लिए घोषित 8.25% ब्याज दर से कम रहने की संभावना है. गौरतलब है कि कर्मचारी भविष्य निधि संगठन के EPFO का सेंट्रल बोर्ड ऑफ ट्रस्टी की 2024-25 के लिए पीएफ कंट्रीब्‍यूशन पर ब्याज दर पर चर्चा करने के लिए 28 फरवरी को बैठक होने वाली है. 

कितना कम हो सकता है पीएफ का ब्‍याज? 
रिपोर्ट के अनुसार, ब्याज दर मौजूदा दर के करीब ही रह सकती है, जिसमें मामूली कमी की संभावना है. रिपोर्ट में आगे कहा गया है कि EPFO के मौजूदा फंड और निवेश को देखते हुए, इसमें मामूली कमी हो सकती है और ब्याज दर 8.2-8.25% के आसपास हो सकती है. उन्होंने कहा कि पिछले एक साल में बॉन्ड यील्ड में गिरावट आई है और आगे भी इसमें गिरावट जारी रहने की संभावना है.

Advertisement

अभी कितना मिल रहा ब्‍याज? 
EPFO की 2023-24 की सालाना रिपोर्ट के अनुसार, उसे 2.26 लाख करोड़ रुपये का योगदान मिला, जो साल-दर-साल आधार पर 6.54% की उछाल है. 31 मार्च 2024 तक इसका कुल निवेश 15.29 लाख करोड़ रुपये था. साल 2023-24 के लिए EPFO ने 8.25% की ब्याज दर का ऐलान किया है, जो वर्ष 2022-23 में घोषित 8.15% ब्याज दर से थोड़ा ज्‍यादा है. 

क्‍यों घट सकता है PF का ब्‍याज? 
बिजनेस स्टैंडर्ड की रिपोर्ट के मुताबिक, बोर्ड की निवेश समिति ने पिछले हफ्ते EPFO की इनकम और एक्सपेंडिचर प्रोफाइल पर चर्चा करने के लिए बैठक की थी, जिससे ईपीएफ दर की सिफारिश की जा सके. ऐसे में इस बैठक में ब्याज को कम करने पर चर्चा हुई थी. रिपोर्ट का कहना है कि ऐसा इसलिए क्‍योंकि हाल के महीनों में बॉन्ड यील्ड में गिरावट आई है.

पेंशन को लेकर भी हो सकती है चर्चा 
बता दें सीबीटी EPFO को लेकर फैसला करने वाला निकाय है और इसके चेयरमैन केंद्रीय श्रम मंत्री मनसुख मंडाविया हैं. EPFO की निवेश समिति की बैठक पिछले सप्‍ताह हुई थी, जबकि EPFO की कार्यकारी समिति की बैठक 26 फरवरी को हुई थी. अब कल होने वाली बैठक में ब्‍याज दर के अलावा, पेंशन को लेकर भी चर्चा की जा सकती है. 

Live TV

Advertisement
Advertisement