भारतीय शेयर बाजार (Indian Stock Market) में बीते दो कारोबारी दिनों से जोरदार तेजी देखने को मिल रही है. पहले बीते शुक्रवार को सेंसेक्स-निफ्टी ने लंबी छलांग लगाई, तो वहीं सप्ताह के पहले कारोबारी दिन सोमवार को भी दोनों खूब उछले. शेयर मार्केट में ये तेजी आज भी देखने को मिल रही है. बीएसई का सेंसेक्स करीब 300 अंकों की उछाल के साथ अपने पिछले बंद 80,109.85 की तुलना में 80,415.47 के लेवल पर ओपन हुआ, तो वहीं एनएसई का निफ्टी भी 100 अंकों से ज्यादा छलांग लगाते हुए 24,343 के लेवल पर खुला. बाजार में तेजी के पीछे तीन खास वजहें हैं, जिनसे बाजार को सपोर्ट मिला है. आइए जानते हैं इनके बारे में...
सेंसेक्स-निफ्टी में जारी है जोरदार तेजी
सबसे पहले बात कर लेते हैं शेयर बाजार में बीते कारोबारी दिन आए उछाल के बारे में, तो बता दें कि शुक्रवार की धांसू तेजी के बाद सोमवार को भी Sensex-Nifty ने जोरदार रफ्तार पकड़े रखी और दिनभर ग्रीन जोन में कारोबार किया. एक ओर जहां बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज का 30 शेयरों वाला अपने पिछले बंद 79,117.11 के स्तर से 992.74 अंक की बढ़त लेकर 80,109.85 के लेवल पर क्लोज हुआ. तो वहीं नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी 314.65 अकों की तेजी लेकर 24,221.90 के लेवल पर बंद हुआ. इससे पहले बीते शुक्रवार को BSE Sensex ने 2000 अंकों की छलांग लगाई थी, जबकि NSE Nifty 500 अंक से ज्यादा उछला था.
वहीं मंगलवार को शेयर बाजार में लगातार तीसरे कारोबारी दिन ग्रीन जोन में कारोबार की शुरुआत हुई. मार्केट के 1662 कंपनियों के शेयरों ने जोरदार तेजी लेती हुई कारोबार शुरू किया, तो वहीं 665 कंपनियों के शेयर गिरावट के साथ लाल निशान पर ओपन हुए. इसके अलावा 108 शेयरों में कोई बदलाव नहीं दिखा. खबर लिखे जाने तक मार्केट खुलने के कुछ ही मिनटों के बाद सेंसेक्स 293.74 अंक की तेजी लेकर 80,403.59 के लेवल पर ट्रेड कर रहा था,
ग्लोबल मार्केट में मिला-जुला रुख
सप्ताह के दूसरे कारोबारी दिन यानी आज मंगलवार को भी शेयर मार्केट में तेजी एशियाई बाजारों में मामूली गिरावट के बावजूद देखने को मिल रही है, लेकिन दूसरी ओर अमेरिकी बाजारों में रौनक जारी है. Gift Nifty भी गिरावट के साथ लाल निशान पर दिखा, लेकिन इसके बावजूद अन्य बड़े कारण भी हैं, जो बाजार को सपोर्ट देने वाले साबित हो सकते हैं.
शुरुआती कारोबार में सबसे ज्यादा चढ़ने वाले शेयरों में Bharti Airtel, ICICI Bank, HUL, Shriram Finance और TCS रहे. वहीं दूसरी ओर ONGC, NTPC, L&T, Trent और Tata Motors के शेयरों में गिरावट देखने को मिली.
पहला कारण- इजरायल-हिजबुल्लाह सीजफायर
वैश्विक स्तर पर तनाव के हालातों का असर भारतीय शेयर बाजार पर भी दिखाई देता है, फिर बात चाहे रूस-यूक्रेन जंग (Russia-Ukraine War) की हो, या फिर इजरायल और हिजबुल्लाह के बीच चल रहे लंबे तनाव की. लेकिन अब एक राहत भरी खबर आई है, CNN की रिपोर्ट के अनुसार इजरायली प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू ने लेबनानी समूह हिजबुल्लाह के साथ सीजफायर समझौते को मंजूरी दे दी है. ऐसे में मार्केट पर भी पॉजिटिव असर दिख सकता है.
दूसरा कारण- मोदी कैबिनेट में कई बड़े फैसले
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व वाली केंद्रीय कैबिनेट में सोमवार को कई बड़े फैसले लिए गए, जिनका असर आज शेयर बाजार में कारोबार के दौरान टेलीकॉम, इंफ्रा, रेलवे समेत कई अन्य सेक्टर्स पर दिखाई दे सकता है. सरकार के फैसलों में रेल कनेक्टिविटी को मजबूत कने के लिए करोडों रुपये की परियोजनाों को मंजूरी दी गई है. करीब 375 किलोमीटर के रेलवेलाइन को अप्रूवल मिला है, जिसके लिए बजट 7927 करोड़ रुपये का है. इसके अलावा रेल फ्लाईओवर समेत अन्य निर्माण भी मंजूर किए गए हैं. बता दें कि बीते कारोबारी दिन भी RVNL से IRFC तक और RITES से लेकर IRCON, Railtel तक रेलवे स्टॉक्स तूफानी तेजी से भागे थे.
तीसरा कारण- विदेशी निवेशकों की वापसी
अब तीसरे और बड़े कारण की बात करें, तो बीते कुछ समय से शेयर मार्केट विदेशी निवेशकों की बेरुखी का सामना कर रहा था. ताबड़तोड़ बिकवाली के चलते शेयर बाजार की चार भी अस्थिर हो गई थी. इसके पीछे दूसरी तिमाही में तमाम कंपनियों के कमजोर तिमाही नतीजों के साथ ही चीनी मार्केट (China Market) की ओर निवेशकों का बढ़ता आकर्षण भी वजह रहा. लेकिन अब FII की वापसी होती दिख रही है. लगातार 38 सेशन की निकासी के बाद विदेशी संस्थागत निवेशकों की ओर से कैश मार्केट में नेट खरीदारी दिखी है. फ्यूचर डेरिवेटिव में विदेशी निवेशकों का रुझान बढ़ा है और बीते 22 नवंबर के आंकड़े देखें तो 12,395 करोड़ की खरीदारी की गई है. ये भी बाजार के लिए पॉजिटिव संकेत है.
(नोट- शेयर बाजार में किसी भी तरह के निवेश से पहले अपने मार्केट एक्सपर्ट्स की सलाह जरूर लें.)