scorecardresearch
 

100 रुपये किलो तक पहुंच गया था टमाटर, अब बिक रहा है इतना सस्ता

खाद्ध पदार्थों पर महंगाई (Food Inflation) ने आम लोगों की रसोई का बजट गड़बड़ा दिया था. Tomato और Potato के भाव ने लोगों को सबसे ज्यादा परेशान किया था. लेकिन सरकार ने बताया है कि जून में आसमान पर पहुंचा टमाटर का भाव अब कम हो गया है.

Advertisement
X
जुलाई में टमाटर के दाम में आई बड़ी गिरावट
जुलाई में टमाटर के दाम में आई बड़ी गिरावट
स्टोरी हाइलाइट्स
  • 100 रुपये प्रति किलो बिका था टमाटर जून महीने में
  • जून 2022 में 23.86 फीसदी बढ़ी थी आलू की कीमत

देश में महंगाई (Inflation) की मार सड़क से लेकर रसोई तक पड़ी है. खाद्ध पदार्थों के दाम में बेतहाशा बढ़ोतरी ने लोगों का बजट बिगाड़ दिया है. लेकिन अब आम आदमी के लिए एक राहत भरी खबर आई है. दरअसल, महीनेभर में ही टमाटर के दाम (Tomato Price) में 60 फीसदी तक की गिरावट आई है, जून में यह 100 रुपये प्रति किलो बिक रहा था. 

Advertisement

जून में 100 रुपये किलो थी कीमत
आमतौर पर हर रसोई में सब्जी बनाने में आलू (Potato) और टमाटर (Tomato) का इस्तेमाल होता है. लेकिन बीते दिनों टमाटर के दाम में आई जोरदार तेजी के कारण यह रसोई से लगभग गायब हो गया था. इसका कारण ये था कि टमाटर की कीमत हर दिन आसमान छू रही थी. जून में तो यह 100 रुपये प्रति किलोग्राम के हिसाब से बाजारों में बिका था. हालांकि, सरकार की ओर से अब जो आंकड़े (Govt Data) पेश किए गए हैं, वो आम आदमी को राहत देने वाले हैं. 

40 रुपये किलो पर आया भाव    
सरकारी आंकड़ों के मुताबिक, टमाटर के दाम में इस महीने 60 फीसदी तक की गिरावट आई है और यह 100 रुपये से घटकर अब 40 रुपये प्रति किलो की दर से बिक रहा है. जून में टमाटर के भाव में 158.78 फीसदी का उछाल दर्ज किया गया था. लेकिन जुलाई में कीमत लगातार कम होने से अब फिर से टमाटर खाने की थाली में पहुंच गया है. 

Advertisement

टमाटर के उत्पादन में आई तेजी 
एशिया में सबसे बड़ी आजादपुर मंडी के टमाटर व्यापारी संघ के अध्यक्ष अशोक कौशिक ने कहा कि देश भर में टमाटर के लाल होने का कारण जून में भीषण गर्मी से फसल पर पड़ा असर था. लेकिन, अब बारिश होने से इसके उत्पादन (Tomato Production) में तेजी आई है और टमाटर सस्ता होने लगा है. कर्नाटक के शिमला और कोलार, बागपल्ली, चिंतामणि जिलों के अलावा आंध्र के मदनपल्ले जैसे स्थानों से टमाटर की आपूर्ति बेहद मजबूत हई है. 

आलू की कीमत में इजाफा जारी
टमाटर के साथ ही आलू (Potato) की कीमत में भी जून में खासी तेजी दर्ज की गई थी. एक ओर जहां टमाटर ने लोगों को राहत दी है, लेकिन आलू के भाव में तेजी का सिलसिला भी जारी है. जून 2022 में आलू की कीमत 23.86 फीसदी बढ़ी थी और जुलाई में भी अच्छी गुणवत्ता वाले आलू की कीमतों में 2 फीसदी की तेजी देखने को मिल रही है. दक्षिण भारत में आलू की मांग बढ़ने से ये इसके दाम में इजाफा हो रहा है. 

 

Advertisement
Advertisement