साल 2024 न केवल शेयर बाजार (Stock Market), बल्कि आईपीओ मार्केट (IPO Market) के लिए भी शानदार साबित हो रहा है. लगातार बड़ी कंपनियों के इश्यू निवेशकों को कमाई करा रहे हैं और अब देश के इतिहास का अब तक का सबसे बड़ा IPO भी दस्तक देने के लिए तैयार है और उम्मीद जताई जा रही है कि इस दिवाली (Diwali 2024) से पहले ही हुंडई मोटर्स इंडिया का आईपीओ (Hyundai IPO) पेश किया जा सकता है. इसका साइज 25,000 करोड़ रुपये होगा.
14 अक्टूबर को लॉन्च हो सकता है आईपीओ!
अगर आप आईपीओ में निवेश करना चाहते हैं और अब तक आए IPO में इन्वेस्टमेंट कर कमाई करने में चूक गए हैं, तो फिर आपके लिए त्यौहारों से भरे अक्टूबर महीने में एक बड़ा मौका मिलने जा रहा है. पीटीआई की रिपोर्ट के मुताबिक, हुंडई मोटर इंडिया अपना 25,000 करोड़ रुपये का आईपीओ इस दिवाली से पहले 14 अक्टूबर को लॉन्च कर सकती है. बता दें देश में Diwali सेलिब्रेशन 29 अक्टूबर से 3 नवंबर तक चलेगा. दक्षिण कोरियाई ऑटोमोबाइल कंपनी हुंडई की भारतीय यूनिट हुंडई Hyundai Motors India Ltd का ये आईपीओ लॉन्च होने के साथ ही LIC का रिकॉर्ड टूट जाएगा.
LIC से भी बड़ा होगा हुंडई का इश्यू
अब तक देश में सबसे बड़ा आईपीओ (India's Biggest IPO) का रिकॉर्ड सबसे बड़ी जीवन बीमा कंपनी एलआईसी के नाम था. LIC IPO का साइज 21,000 करोड़ रुपये था, लेकिन अक्टूबर महीने में ये रिकॉर्ड टूटने जा रहा है और हुंडई के इश्यू का साइज इससे 4000 करोड़ रुपये ज्यादा होगा. बीते जून महीने में कंपनी ने ड्राफ्ट रेड हेरिंग प्रॉस्पेक्टस (DRHP) फाइल किया था और इसमें हुंडई मोटर इंडिया ने आईपीओ के तहत 1,42,194,700 इक्विटी शेयरों की बिक्री की पेशकश किए जाने के बारे में जानकारी दी थी.
नए शेयर जारी नहीं करेगी कंपनी
हुंडई मोटर्स इंडिया के आईपीओ को लेकर रॉयटर्स की रिपोर्ट्स पर गौर करें, तो SEBI के पास जमा कराए गए ड्राफ्ट रेड हियरिंग प्रॉस्पेक्टर (DRHP) के मुताबिक, Hyundai Motor नए शेयर नहीं जारी करेगी. साउथ कोरियाई मूल की कंपनी पूर्ण स्वामित्व वाली यूनिट में अपनी हिस्सेदारी का एक हिस्सा 'ऑफर फॉर सेल' के माध्यम से रिटेल और अन्य निवेशकों को बेचेगी, यानी हुंडई मोटर्स का आईपीओ पूरी तरह से OFS इश्यू होगा. इसके तहत प्रमोटर्स 10 रुपये के फेस वैल्यू पर शेयरों की बिक्री करेंगे.
2003 के बाद आएगा किसी ऑटो कंपनी का IPO
पैसेंजर व्हीकल सेल्स वॉल्यूम के आधार पर Hyundai Motors India कंपनी वित्त वर्ष 2024 में मारुति सुजूकी के बाद देश की दूसरी सबसे बड़ी कंपनी है. मारुति सुजूकी का मार्केट कैप 48 अरब डॉलर के करीब है. मारुति सुजुकी का आईपीओ 2003 में आया था. ऐसे में 21 साल बाद भारत में किसी ऑटो मेकर कंपनी का आईपीओ आ रहा है और इसका साइज देश में अब तक पेश किए गए सबसे बड़ी आईपीओ से भी ज्यादा है. वहीं आईपीओ के जरिए हुंडई मोटर इंडिया 18 से 20 अरब डॉलर के बीच वैल्यूएशन पाने का लक्ष्य लेकर चल रही है.
17.5% हिस्सेदारी बेच सकती है कंपनी
अमेरिका और साउथ कोरिया के बाद Hyundai भारत में सबसे ज्यादा रेवेन्यू जनरेट करती है. IPO लाकर ये कंपनी कैपिटलाइजेशन को बढ़ा सकती है. साथ ही मार्केट में तेजी से अपनी क्षमता का विस्तार कर सकती है. DHRP के मुताबिक, कोरियाई कंपनी, हुंडई मोटर इंडिया लिमिटेड में अपनी 17.5 फीसदी हिस्सेदारी बेच सकती है. हुंडई ने पब्लिक मार्केट में एंट्री को आसान बनाने और इसे सफल बनाने के लिए कोटक महिंद्रा, सिटीबैंक, मॉर्गन स्टेनली, जेपी मॉर्गन और एचएसबीसी जैसे निवेश बैंकों को शामिल किया है. सेबी के अप्रूवल के बाद अब जल्द कंपनी Hyundai IPO का प्राइस बैंड और अन्य डिटेल शेयर कर सकती है.
(नोट- शेयर बाजार या आईपीओ मार्केट में किसी भी निवेश से पहले अपने मार्केट एक्सपर्ट्स की सलाह जरूर लें.)