बिहार (Bihar) में जारी सियासी उथल-पुथल के बीच नीतीश कुमार (Nitish Kumar) ने आज मुख्यमंत्री पद से इस्तीफा दे दिया है. इसी के साथ जनता दल यूनाइटेड (JDU) का राष्ट्रीय जनता दल (RJD) से नाता टूट गया और 17 महीने पुरानी गठबंधन सरकार धराशायी हो गई. इन सबके बीच सबसे बड़ी बात ये है कि नीतीश कुमार की मुख्यमंत्री की कुर्सी पर कोई आंच नहीं आई. आरजेडी का साथ छोड़कर अब नीतीश कुमार ने दोबारा बीजेपी (BJP) के साथ मिलकर सरकार बनाई है. वे 9वीं बार राज्य के सीएम (Bihar CM) बन गए हैं. वहीं राज्य में दो नए डिप्टी सीएम (Bihar Deputy CMs) सम्राट चौधरी (Samrat Choudhary) और विजय सिन्हा (Vijay Sinha) बनाए गए हैं. हम यहां बता रहे हैं उनकी नेटवर्थ के बारे में जो करोड़ों में है.
हर साल संपत्ति का ब्योरा देते हैं नीतीश
बिहार की सत्ता पर लंबे समय से काबिज नीतीश कुमार को विपक्ष पलटू कहकर भी संबोधित करता है, लेकिन वे किसी भी पार्टी के साथ क्यों ना रहें, उनकी छवि को लेकर कोई कीचड़ नहीं उछाल पाता और ये उनकी सबसे बड़ी ताकत भी मानी जाती है. संपत्ति की बात करें तो नीतीश कुमार हर साल अपनी संपत्ति का ब्योरा सार्वजनिक करते हैं. इसके साथ ही बिहार सरकार की वेबसाइट पर उनकी पार्टी के सरकार में शामिल मंत्रियों की नेटवर्थ की जानकारी भी शेयर की जाती है. बीते साल 2023 के आखिरी दिन यानी 31 दिसंबर को वेबसाइट पर पूरा लेखा-जोखा शेयर किया गया था.
बैंक खातों में 49000 रुपये जमा
लगातार 9वीं बार बिहार के सीएम बनने जा रहे नीतीश कुमार की नेटवर्थ (Nitish Kumar Networth) 1.64 करोड़ रुपये है. इसमें उनकी चल और अचल संपत्ति शामिल है. जानकारी के मुताबिक, उनके पास कैश 22,552 रुपये है, जबकि उनके बैंक खातों में कुल जमा राशि 49,202 रुपये है. अपने ब्योरे में उन्होंने जो जानकारी शेयर की है, उसके मुताबिक नीतीश कुमार के पास 13 गायें और 10 बछड़े हैं, जिनकी कुल कीमत 1.45 लाख रुपये बताई गई है.
एक कार और दिल्ली में फ्लैट
नीतीश कुमार के पास मौजूद अन्य संपत्तियों की बात करें तो उनके नाम पर एक फोर्ड इकोस्पोर्ट्स कार है, जिसकी कीमत 11.32 लाख रुपये है. आभूषण के रूप में उनके पास 1.28 लाख रुपये की दो सोने की अंगूठियां और एक चांदी की अंगूठी है. वहीं बिहार सीएम की अचल संपत्ति के बारे में बात करें तो उनके पास देश की राजधानी नई दिल्ली के द्वारका में एक अपार्टमेंट है, जो उनकी एकमात्र अचल संपत्ति है. इस अपार्टमेंट की कीमत 1.48 करोड़ रुपये है. नीतीश कुमार ने जब साल 2004 में इसे खरीदा था, उस समय इसका प्राइस महज 13.78 लाख रुपये था.
बेटे से 5 गुना कम संपत्ति
Bihar CM के पास भले ही एक करोड़ रुपये से ज्यादा की संपत्ति है, लेकिन साल 2022 की आई एक रिपोर्ट पर गौर करें तो उनके मुकाबले बेटे निशांत (Nishant) के पास करीब 5 गुना ज्यादा संपत्ति है. निशांत के पास 16,549 रुपये नकद और 1.28 करोड़ रुपये (FD) और विभिन्न बैंकों में जमा राशि हैं. इसके अलावा नीतीश कुमार के बेटे के पास 1.63 करोड़ रुपये की चल संपत्ति, जबकि करीब 1.98 करोड़ रुपये की अचल संपत्ति है. निशांत के पास नालंदा और पटना में रेजिडेंशियल बिल्डिंग के साथ ही एग्रीकल्चर लैंड भी है. जब ये रिपोर्ट आई थी उस समय इसमें नीतीश कुमार की कुल नेटवर्थ साल 2022 में 75.53 लाख रुपये थी.