scorecardresearch
 

Viral Video: 70 साल के इस अरबपति ने मनाया Valentine's Day, पत्नी संग थिरके, आप भी देखें

Anil Agarwal Viral Post: अरबपति अनिल अग्रवाल द्वारा एक्स प्लेटफॉर्म पर शेयर किए गए वीडियो में वे Valentine's Day के मौके पर अपनी पत्नी संग बॉलीवुड गाने पर थिरकते हुए नजर आ रहे हैं. इसके साथ ही उन्होंने एक शानदार कैप्शन भी लिखा है.

Advertisement
X
अनिल अग्रवाल ने पत्नी संग डांस कर मनाया वैलेंटाइन डे
अनिल अग्रवाल ने पत्नी संग डांस कर मनाया वैलेंटाइन डे

भारतीय अरबपति और वेदांता ग्रुप (Vedanta Group) के चेयरमैन अनिल अग्रवाल (Anil Agarwal) ने 14 फरवरी को वैलेंटाइन (Valentines Day) डे खास अंदाज में सेलिब्रेट किया. उन्होंने पत्नी किरन अग्रवाल के साथ इस मौके पर बॉलीवुड गाने पर डांस किया और इसका वीडियो अपने एक्स अकाउंट पर पोस्ट किया, जो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. वीडियो शेयर करने के साथ ही उन्होंने इसके कैप्शन में पत्नी को इस खास दिन की बधाई देते हुए शानदार कैप्शन दिया है. 

Advertisement

जावेद अख्तर का गाना गुनगुनाया 
अनिल अग्रवाल ने X Post (पहले Twitter) में जो वीडियो शेयर किया है. उसमें वैलेंटाइन डे के मौके पर वे जींस-शर्ट पहने अपने पत्नी संग थिरकते हुए नजर आ रहे हैं. इस बीच बैकग्राउंड म्यूजिक के बीच वहां मौजूद लोग इस सेलिब्रटी कपल के डांस पर तालियां और सीटियां बजा रहे हैं. अनिल अग्रवाल द्वारा पोस्ट किए गए इस वीडियो को खबर लिखे जाने तक 20000 से ज्यादा व्यूज मिल चुके थे और लोग इस पर अपनी प्रतिक्रियाएं शेयर कर रहे थे. 

वीडियो के कैप्शन में ऐसे दी बधाई
वेदांता चेयरमैन Anil Agarawal ने इस वीडियो को पोस्ट करते हुए अपनी पत्नी किरन अग्रवाल के लिए एक गाने की पक्तियां भी लिखते उन्हें वैलेंटाइन डे की बधाई दी. उन्होंने अपनी एक्स पोस्ट में लिखा, 'डियर किरन, तुम हो तो गाता है दिल, तुम नहीं तो गीत कहां...' उन्होंने आगे लिखा कि भले ही ये लाइनें जावेद अख्तर की हों, लेकिन फीलिंग्स 100% मेरी हैं. थैंक्यू फॉर एव्रीथिंग. Happy Valentine's Day!, तुम्हारा अनिल. 

Advertisement

यूजर्स कर रहे दोनों की तारीफ 
वैलेंटाइन डे के मौके पर डांस करते हुए अनिल अग्रवाल और किरन अग्रवाल के सेलिब्रेशन का वीडियो वायरल हो रहा है और यूजर्स दोनों की जमकर तारीफ कर रहे हैं. एक एक्स यूजर ने इस वीडियो पर कमेंट करते हुए लिखा, 'बिना शर्त प्यार कभी पुराना नहीं होता, आप दोनों को ऐसे ही आशीर्वाद मिलता रहे.' वहीं एक अन्य यूजर ने ठीक अनिल अग्रवाल के अंदाज में लिखा, 'तुम्हें और क्या दूं मै दिल के सिवाय.. तुम को हमारी उमर लग जाए', ये लाइनें भले ही हसरत जयपुरी की हों, लेकिन इनमें दुआएं मेरी शामिल हैं. 

सोशल मीडिया पर एक्टिव रहते हैं अनिल अग्रवाल
70 वर्षीय अरबपति भारतीय उद्योगपति अनिल अग्रवाल को मेटल किंग भी कहा जाता है. वे सोशल मीडिया (Social Media) पर खासे एक्टिव रहते हैं और आए दिन कुछ ना कुछ दिलचस्प पोस्ट करते रहते हैं. अक्सर वे अपनी जिंदगी और करियर से जुड़ी दिलचस्प बातें और किस्से शेयर करते हैं, जिन्हें यूजर्स खासा पसंद भी करते हैं.

साधारण परिवार में पैदा होने के बाद अनिल अग्रवाल ने अपनी मेहनत और लगन से माइनिंग व मेटल बिजनेस (Mining And Metal Business) का साम्राज्य खड़ा कर दिया. यही नहीं बिहार से शुरू हुआ एक सफर मुंबई से होते हुए लंदन तक पहुंच गया और उनकी कंपनी वेदांता लंदन स्टॉक एक्सचेंज (London Stock Exchange) पर पहली भारतीय कंपनी बनी थी. 

Live TV

Advertisement
Advertisement