scorecardresearch
 

Success Story: आज अरबपति बना ये शख्‍स... कभी ₹30000 की नौकरी छोड़कर टेंट में शुरू किया था बिजनेस

फोर्ब्‍स की नई सूची में 25 अरबपति पहली बार जुड़े हैं. इसी में से एक अरबपति ऐसे भी हैं, जो कभी 30 हजार रुपये की नौकरी छोड़कर बिजनेस शुरू किया और आज वह फोर्ब्‍स की बिलियनेयर लिस्‍ट में शामिल हुए हैं.

Advertisement
X
विजय अग्रवाल (फोटो- ACE)
विजय अग्रवाल (फोटो- ACE)

फोर्ब्‍स ने वित्त वर्ष 2024 के लिए दुनिया के अरबपतियों की लिस्‍ट (Forbes Billionaire List) जारी की है, जिसमें 200 भारतीयों को शामिल किया गया है. वहीं पिछले साल इस लिस्‍ट में 169 भारतीय शामिल हुए थे. वित्तीय वर्ष 2024 के फोर्ब्‍स लिस्‍ट में शामिल भारतीयों ने 954 अरब डॉलर की संपत्ति हासिल की है, जबकि इससे पहले के वित्तीय वर्ष में 169 अरबपतियों के पास 675 अरब डॉलर संपत्ति थी.

Advertisement

फोर्ब्‍स की नई सूची में 25 अरबपति पहली बार जुड़े हैं. इसी में से एक अरबपति ऐसे भी हैं, जो कभी 30 हजार रुपये की नौकरी छोड़कर बिजनेस शुरू किया और आज वह फोर्ब्‍स की बिलियनेयर लिस्‍ट में शामिल हुए हैं. हम बात कर रहे हैं एक्शन कंस्ट्रक्शन इक्विपमेंट (ACE) कंपनी के चेयरपर्सन और मैनेजिंग डायरेक्‍टर विजय अग्रवाल की. 

क्‍या करती है एक्शन कंस्ट्रक्शन इक्विपमेंट (ACE) कंपनी? 
विजय अग्रवाल की कंपनी एसीई कंस्‍ट्रक्‍शन इक्विपमेंट बनाती है. ये कंपनी हाइड्रोलिक मोबाइल क्रेन, टावर क्रेन, लोडर, ट्रैक्टर और कृषि-हार्वेस्टर का उत्पादन करती है. कंपनी को करीब 70 प्रतिशत राजस्‍व क्रेन खंड से मिला है. घरेलू स्‍तर पर मोबाइल क्रेन बाजार में इसकी हिस्‍सेदारी 63 फीसदी और टावर क्रेन बाजार में 60 फीसदी है. यह कंपनी शेयर बाजार में भी लिस्‍टेड है. शुक्रवार को इस कंपनी के शेयर 0.87% चढ़कर 1,572 रुपये पर बंद हुए. 

Advertisement

PPF से मिले पैसे से शुरू किया बिजनेस 
पढ़ाई पूरी करने के बाद विजय अग्रवाल को 30 हजार रुपये की नौकरी मिली थी, लेकिन ये नौकरी नहीं करना चाहते थे. इसलिए अपने खुद का बिजनेस शुरू करने के लिए इन्‍होंने 1995 में नौकरी छोड़ दी और उसी साल जनवरी में अग्रवाल ने फरीदाबाद में एक तंबू के नीचे अपना बिजनेस शुरू किया. अपनी सेविंग और PPF से मिले 15 लाख रुपये के मामूली निवेश के साथ अग्रवाल ने अपना बिजनेस शुरू किया. आज उनकी कुल सपत्ति 1.5 अरब डॉलर है. 

मुकेश अंबानी भारत के सबसे अमीर व्‍यक्ति 
गौरतलब है कि इस साल फोर्ब्‍स की लिस्‍ट में रिलायंस इंडस्‍ट्रीज के चेयरमैन मुकेश अंबानी भारत के सबसे अमीर व्‍यक्ति हैं, जिनके पास 116 अरब डॉलर की दौलत है. पिछले साल 39.76 प्रतिशत की बढ़ोतरी के साथ 83 बिलियन डॉलर की बढ़ोतरी के साथ वह $100 अरब क्लब में शामिल होने वाले पहले एशियाई बन गए हैं. अंबानी ने दुनिया के नौवें सबसे अमीर शख्‍स हैं. गौतम अडानी 84 अरब डॉलर के साथ दूसरे नंबर पर हैं. 

Live TV

Advertisement
Advertisement