scorecardresearch
 

'मुझे ये कहते हुए दुख हो रहा है...', VI को लेकर अरबपति सुनील मित्तल ने क्यों कहा ऐसा?

Sunil Mittal In Davos : सुनील भारती मित्तल टेलीकॉम सेक्टर की दिग्गज कंपनी भारती एयरटेल के मालिक हैं और उनकी गिनती देश के सबसे अमीर (India's Richest) लोगों में की जाती है. सुनील मित्तल के नेटवर्थ 8.6 अरब डॉलर है.

Advertisement
X
वोडाफोन-आईडिया के भविष्य को लेकर बोले सुनील भारती मित्तल
वोडाफोन-आईडिया के भविष्य को लेकर बोले सुनील भारती मित्तल

टेलीकॉम दिग्गज भारती एयरटेल के सीईओ सुनील मित्तल (Sunil Mittal) ने वोडाफोन-आइडिया (Vodafone-Idea) के भविष्य को लेकर बड़ी बात कही है. उन्होंने दावोस (Davos 2024) में कंपनी की वर्तमान स्थिति पर चिंता जाहिर की और कहा कि वोडाफोन-आइडिया को बड़ी रकम की तत्काल जरूरत है, लेकिन इसकी व्यवस्था ना हो पाने के चलते कंपनी अपना अस्तित्व खो रही है. 

Advertisement

खेल में बने रहने को इतनी रकम की जरूरत
स्विट्जरलैंड के दावोस में वर्ल्ड इकोनॉमिक फोरम (World Economic Forum) के 54वें संस्करण की बैठक में शामिल होने के लिए पहुंचे भारती एंटरप्राइजेज के चेयरपर्सन सुनील भारती मित्तल (Sunil Bharti Mittal) ने कहा कि बड़े नकदी संकट से जूझ रही वोडाफोन-आइडिया को धैर्यवान इन्वेस्टर की बेहद जरूरत है. भारतीय अरबपति बिजनेसमैन ने आगे कहा कि टेलीकॉम कंपनी को खेल में बने रहने के लिए करीब 9 अरब डॉलर की पूंजी की जरूरत होगी, लेकिन दुर्भाग्य से, पिछले दो या तीन वर्षों से ऐसा नहीं हो सका है.

केंद्र की मदद के बावजूद पिछड़ी कंपनी
Sunil Mittal ने एक इंटरव्यू के दौरान कहा कि टेलीकॉम ऑपरेटर Vodafone-Idea को केंद्र सरकार का समर्थन प्राप्त था, लेकिन इसके बावजूद वह लगातार पिछड़ रहा था. उन्होंने कंपनी की वर्तमान स्थिति और उसके भविष्य पर चिंता व्यक्त करते हुए आगे कहा, 'मुझे यह कहते हुए दुख हो रहा है कि अब उनका अस्तित्व नहीं है. मित्तल के मुताबिक, फिलहाल तीन निजी और एक सार्वजनिक क्षेत्र की कंपनी भारत के लिए आदर्श स्थान हैं, बीएसएनएल (BSNL) अब टेलीकॉम सेक्टर में कुछ महत्वपूर्ण जगह बना रहा है.

Advertisement

अमेरिका के DFC से भी हाथ लगी मायूसी
बिजनेस टुडे पर छपी रिपोर्ट के मुताबिक, वोडाफोन-आइडिया 5G नेटवर्क के लिए OpenRAN और संबंधित टेक्नोलॉजीज की तैनाती के लिए अमेरिका के अंतरराष्ट्रीय विकास वित्त निगम (DFC) से धन प्राप्त करने में विफल रहा रही है. गौरतलब है कि डीएफसी अमेरिकी सरकार की विकास वित्त संस्था है, जो कि कई सेक्टर्स में इन्वेस्टमेंट करती है. हालांकि, कथित तौप पर टेलीकॉम कंपनी ओपन-आरएएन औक टेक  वित्तपोषण के लिए डीएफसी के साथ बातचीत कर रही थी. Voda-Idea में केंद्र 33.1 फीसदी की हिस्सेदारी के साथ सबसे बड़ी शेयरहोल्डर है.

देश के अमीरों में शामिल हैं सुनील मित्तल
टेलीकॉम सेक्टर की दिग्गज कंपनी भारती एयरटेल के मालिक सुनील मित्तल देश के सबसे अमीर (India's Richest) लोगों की लिस्ट में शामिल हैं. फोर्ब्स बिलेनियर्स इंडेक्स (Forbe's Billionaires Index) के मुताबिक, सुनील मित्तल की नेटवर्थ 8.6 अरब डॉलर है. उनकी कंपनी एयरटेल देश की सबसे मूल्यवान कंपनियों की लिस्ट में छठे स्थान पर है. बीते सप्ताह  Airtel MCap में 16,452.93 करोड़ रुपये का इजाफा हुआ था और ये बढ़कर 6,05,299.02 करोड़ रुपये पर पहुंच गया था. 

Live TV

Advertisement
Advertisement