क्रिप्टोकरेंसी (Cryptocurrency) में लगातार गिरावट का सिलसिला जारी है. इंवेस्टर्स का सेंटिमेंट कमजोर होने से शुक्रवार को भी Crypto Market में गिरावट दर्ज की गई. CoinMarketCap के मुताबिक, दुनिया की सबसे बड़ी क्रिप्टोकरेंसी Bitcoin शुक्रवार को करीब 7.5% की गिरावट के साथ 38,592.31 डॉलर तक आ गई थी. वहीं, दुनिया की दूसरी सबसे बड़ी क्रिप्टोकरेंसी Etherum 3,000 डॉलर के स्तर से नीचे आ गई. यह 8.99% की गिरावट के साथ 2,871.31 डॉलर पर आ गई. जनवरी में अब तक इसमें 18 फीसदी से ज्यादा गिरावट आ चुकी है.
क्रिप्टोकरेंसी का मार्केट कैप इतना गिरा
प्रमुख क्रिप्टोकरेंसी में गिरावट का असर क्रिप्टोकरेंसी मार्केट कैप (Cryptocurrency Market Cap) पर भी देखने को मिला. आंकड़ों के मुताबिक यह घटकर 2 लाख करोड़ डॉलर से नीचे आ गया. CoinGecko के मुताबिक यह 1.98 लाख करोड़ डॉलर पर आ गया.
इन Crypto में भी आई गिरावट
Dogecoin के भाव में 7.64% की गिरावट दर्ज की गई. इसी तरह Binance में 10.11 फीसदी, Solana में 8.99 फीसदी, XRP में 7.88% की गिरावट दर्ज की गई. Avalanche भी 9.52% तक लुढ़क गया.
जानिए इस गिरावट की वजह
पिछले कुछ दिनों में क्रिप्टोकरेंसी में गिरावट की सबसे बड़ी वजह फेड रिजर्व के रुख को लेकर अनिश्चितता की स्थिति और कई रेगुलेटरी फैसले हैं. इससे दुनियाभर में डिजिटल एसेट्स की तेज वृद्धि को लेकर आशंकाएं पैदा हो गई हैं. इसी बीच रूस के सेंट्रल बैंक ने बिटक्वाइन माइनिंग और क्रिप्टो ट्रेडिंग एक्टिविटी पर बैन को लेकर भी अपना प्रस्ताव रखा है. इससे भी इस इंडस्ट्री को गहरा झटका लगा है.
रिपोर्ट में जताई गई यह आशंका
यूएस इंवेस्टमेंट कंपनी Invesco की एक रिपोर्ट में ऐसा गया है कि Cryptocurrency का बुलबुला फूट गया है और Bitcoin इस साल 30,000 डॉलर के नीचे आ सकता है. यूएस इंवेस्टमेंट कंपनी के ग्लोबल हेड (असेट एलोकेशन) पॉल जैक्सन ने सोमवार को एक नोट में कहा, "Bitcoin की बड़े पैमाने पर मार्केटिंग 1929 में स्टॉक मार्केट क्रैश होने से पूर्व स्टॉक ब्रोकर्स की गतिविधियों की याद दिलाता है."