दुनिया भर में लोगों को ब्लड डोनेशन (Blood Donation) के लिए प्रोत्साहित करने के कई तरह के अभियान चलाए जाते हैं. रक्तदान को महादान भी बताया जाता है, क्योंकि यह कइयों की जिंदगी बचाने में मददगार साबित होता है. अगर आपको ये कहा जाए कि आप ब्लड डोनेट कर बिटकॉइन (Bitcoin) में मोटी कमाई कर सकते हैं, तो हो सकता है आप हैरान हो जाएं. हालांकि ब्लड डोनेशन के लिए लोगों को अवेयर बनाने की एक ऐसी ही मुहिम वास्तव में एक कंपनी चला रही है.
इन कंपनियों ने शुरू की मुहिम
अमेरिका की फार्मा कंपनी ओक्टाफार्मा प्लाज्मा (Octapharma Plasma) ने स्वान बिटकॉइन (Swan Bitcoin) और स्पेड पेमेंट सॉल्यूशंस (Spade Payment Solutions) के साथ मिलकर यह अनोखी मुहिम शुरू की है. इसके तहत प्लाज्मा डोनेट (Plasma Donation) करने पर डोनर को बदले में बिटकॉइन दिया जाएगा. कंपनी ने एक रिलीज में बताया कि वह प्लाज्मा डोनेट करने पर डोनर को हर बार 100 डॉलर (करीब 7,576 रुपये) के बराबर बिटकॉइन देगी. इस मुहिम को अभी 32 जगहों पर शुरू किया गया है.
1 सप्ताह में 2 ही बार कर पाएंगे डोनेट
कंपनी ने ये भी बताया कि एक डोनर 7 दिन में ज्यादा से ज्यादा 2 बार प्लाज्मा डोनेट कर पाएगा. एक बार डोनेट करने के बाद दूसरी बार के लिए कम से कम 48 घंटे का इंतजार करना होगा. इस तरह हर सप्ताह 2 बार प्लाज्मा डोनेट कर एक डोनर 10 हजार डॉलर यानी करीब 7.58 लाख रुपये तक की अधिकतम कमाई कर सकता है. कंपनी को यकीन है कि इस अनोखी मुहिम से ज्यादा से ज्यादा लोग प्लाज्मा डोनेट करने के लिए प्रोत्साहित होंगे, जो बड़े स्तर पर लोगों की जान बचाने में काम आएगा.
इन लोगों को मिलेगी बड़ी मदद
कंपनी का कहना है कि क्रॉनिक बीमारियों से जूझ रहे लोग इस महिम में भाग नहीं ले सकते हैं. इस मुहिम में पार्टनर स्वान बिटकॉइन प्लाज्मा डोनेट होने के बाद तुरंत यूजर को बिटकॉइन कलेक्ट करने की सुविधा देगी. एक्सपर्ट मान रहे हैं कि प्लाज्मा डोनेशन को बढ़ावा देने वाली ये मुहिम उन लोगों के लिए मददगार साबित होगी, जो रेयर बीमारियों से जूझ रहे हैं और जिन्हें हर महीने प्लाज्मा ट्रांसफ्यूजन की जरूरत होती है.