scorecardresearch
 

Hans Raj Hans Net Worth: दिल्ली नहीं पंजाब में ताल ठोकेंगे हंस राज हंस, कुल इतनी है संपत्ति... सिंगर के ऊपर 4 करोड़ का कर्ज भी!

Hans Raj Hans Net Worth : बीते लोकसभा चुनाव में दिल्ली की नॉर्थ वेस्ट सीट से इलेक्शन जीतकर संसद जाने वाले हंस राज हंस को इस बार भाजपा (BJP) ने दिल्ली के बजाय पंजाब के फरीदकोट से चुनावी मैदान में उतारने का ऐलान किया है.

Advertisement
X
भाजपा ने अपनी 8वीं लिस्ट में हंस राज हंस को फरीदकोट से उम्मीदवार बनाया
भाजपा ने अपनी 8वीं लिस्ट में हंस राज हंस को फरीदकोट से उम्मीदवार बनाया

लोकसभा चुनाव 2024 के लिए भारतीय जनता पार्टी (BJP) ने शनिवार को अपने कैंडीडेट्स की 8वीं लिस्ट जारी कर दी है. इस सूची में तीन राज्यों के 11 उम्मीदवारों के नाम का ऐलान किया गया है और इसमें खास बात ये रही कि दिल्ली से टिकट काटने के बाद भाजपा ने सिंगर हंस राज हंस पर एक बार फिर से भरोसा जताते हुए, उन्हें फरीदकोट से मौका दिया है.

Advertisement

दिल्ली की जगह पंजाब से लोकसभा चुनाव (Lok Sabha Election 2024) में ताल ठोंकने जा रहे हंस राज हंस की नेटवर्थ (Hans Raj Hans Net Worth) करोड़ों में हैं और उनके ऊपर देनदारी भी भारी-भरकम करीब 4 करोड़ रुपये की है. आइए जानते हैं सिंगर से राजनेता बने हंस राज हंस के पास क्या-क्या है? 

इतनी है सिंगर से नेता बने हंस राज हंस की नेटवर्थ 
साल 2019 में दिल्ली की नॉर्थ वेस्ट सीट से चुनाव जीतकर संसद पहुंचने वाले हंस राज हंस (Hans Raj Hans) को भाजपा की आठवीं लिस्ट में शामिल किया गया है. इससे पहले दिल्ली की लगभग सभी सीटों पर कैंडीडेट्स का ऐलान किए जाने के बाद उनका नाम शामिल नहीं होने से ऐसा माना जा रहा था कि भारतीय जनता पार्टी ने उनका पत्ता काट दिया है. लेकिन पंजाब से फरीदकोट से उन्हें एक बार फिर चुनावी मैदान में उतारकर भाजपा ने चौंका दिया है.

Advertisement

10वीं पास सिंगर और भाजपा नेता हंस राज हंस की संपत्ति (Hans Raj Hans Net Worth) की बात करें तो साल 2019 में चुनाव आयोग में दिए गए हलफनामे के मुताबिक, उनकी नेटवर्थ करीब 13 करोड़ रुपये है और उनके ऊपर 4,78,97,494 रुपये की देनदारी है. 

शेयर और LIC पॉलिसीज में निवेश
Myneta.info पर शेयर किए गए 2019 के चुनावी हलफनामे पर गौर करें तो हंस राज हंस के पास 5.50 लाख रुपये नकद, जबकि तमाम बैंक अकाउंट्स में करीब 50 लाख रुपये जमा हैं. बॉलीवुड और पंजाबी गाने गाकर अलग मुकाम बनाने वाले सिंगर से राजनेता बनने तक का सफर तय करने वाले Hans Raj Hans ने शेयरों में भी निवेश किया है और HRH Enterprises के 81,840 रुपये कीमत के शेयर उनके पास हैं. LIC की तमाम पॉलिसियां भी उनके पास हैं, जिनमें तकरीबन 4 लाख रुपये से ज्यादा का इन्वेस्ट किया गया है. 

लाखों का सोना और लग्जरी कारें     
Hans Raj Hans के पास लगभग 498 ग्राम सोना है, जिसकी वैल्यू करीब 16 लाख रुपये है, जबकि उनकी पत्नी के पास भी 327 ग्राम गोल्ड की ज्वैलरी है. कार कलेक्शन की बात करें, तो हंस राज हंस के कलेक्शन में शानकार गाड़ियां हैं, इनमें एक Toyota Innova है, जिसकी कीमत 4 लाख रुपये बताई गई है, तो उनके नाम पर एक Ford Endeavour कार भी है, जो करीब 30 लाख रुपये से ज्यादा कीमत की है. 

Advertisement

करोड़ों की जमीन और आलीशान घर
Punjab के फरीदकोट से लोकसभा चुनाव लड़ने जा रहे हंस राज हंस की कुल नेटवर्थ में बड़ा हिस्सा उनकी अचल संपत्ति का है. चुनावी हलफनामे के मुताबिक, उनके पास कपूरथला के हुसैनपुर में 2,13,30,000 रुपये कीमत की खेती योग्य जमीन है, तो वहीं जालंधर और मोहाली में 9 करोड़ रुपये से ज्यादा कीमत के चार आलीशान घर हैं. इनमें दो अपार्टमेंट्स फ्लैट शामिल हैं. 

Live TV

Advertisement
Advertisement