scorecardresearch
 

शेयर मार्केट इन्वेस्टर्स समझ चुके हैं पूरा खेल... हिंडनबर्ग मामले में BJP का सीधा सवाल, क्या चाहती है कांग्रेस?

Hindenburg की नई रिपोर्ट को लेकर जहां कांग्रेस कई सवाल उठा रही है, तो अब इस मामले में केंद्र सरकार ने भी पलटवार करते हुए Congress पर हमला बोला है. बीजेपी की ओर से रविशंकर प्रसाद ने सवाल किया कि आखिर ये सब करके कांग्रेस चाहती क्या है?

Advertisement
X
हिंडनबर्ग मामले में रविशंकर प्रसाद ने कांग्रेस पर बोला जोरदार हमला
हिंडनबर्ग मामले में रविशंकर प्रसाद ने कांग्रेस पर बोला जोरदार हमला

भारत में एक बार फिर बीते साल की तरह ही हिंडनबर्ग (Hindenburg) पर बहस तेज हो गई है. दरअसल, बीते शनिवार को अमेरिकी शॉर्ट सेलर फर्म ने भारतीय मार्केट रेग्युलेटर सेबी (SEBI) की चेयरपर्सन माधबी पुरी बुच को लेकर एक रिसर्च रिपोर्ट जारी की और उनके व भारतीय अरबपति गौतम अडानी (Gautam Adani) के बीच संबंधों को लेकर गंभीर आरोप लगाए. इससे पहले बीते साल 24 जनवरी 2023 को भी हिंडनबर्ग ने अडानी ग्रुप को लेकर रिपोर्ट पब्लिश की थी. अब ताजा रिपोर्ट को लेकर भी राजनीतिक सरगर्मी तेज हो गई है. इसे लेकर कांग्रेस की ओर उठाए जा रहे सवालों पर अब केंद्र सरकार की ओर रविशंकर प्रसाद ने जवाब दिया है और जमकर Congress पर निशाना साधा है. उन्होंने सवाल किया कि आखिर कांग्रेस चाहती क्या है? 

Advertisement

रविशंकर प्रसाद ने कहा कि हिंडनबर्ग को इसी साल जुलाई महीने में नोटिस दिया जाता है कि उसने कानून के खिलाफ जाकर, जो आरोप लगाया उसका जवाब दे, लेकिन उस नोटिस का जवाब देने के बजाय उसने अब सेबी के ऊपर ये नई रिपोर्ट जारी कर दी है. BJP की ओर से इस हिंडनबर्ग के मुद्दे और कांग्रेस की ओर से उठाए जा रहे सवालों के जवाब में उन्होंने कहा कि Hindenburg का ये बेसलैस अटैक है, जिसका जवाब सेबी चेयरपर्सन समेत सभी ने दिया है और इसका कोई असर भारतीय बाजार पर नहीं पड़ा है. उन्होंने कहा कि अब कांग्रेस और हिंडनबर्ग का पूरा खेल शेयर मार्केट में निवेश करने वाले इन्वेस्टर्स समझ चुके हैं.

कांग्रेस के शासन में घोटाले, लेकिन कोई रिपोर्ट नहीं

उन्होंने कांग्रेस पर आरोप लगाते हुए कहा कि Congress पार्टी हिंदुस्तान को आर्थिक रूप से कमजोर करने के षड़यंत्र में शामिल है और हिंडनबर्ग के साथ मिलकर काम कर रही है. रविशंकर प्रसाद ने कहा कि बीजेपी इस साजिश को बेनकाब करेगी और पूरे देश को सच्चाई बताई जाएगी. कांग्रेस की साजिश को सफल नहीं होने दी जाएगी. रविशंकर प्रसाद ने आगे कहा, 'मनमोहन सिंह के 10 साल के कार्यकाल में तमाम घोटाले हुए. उस समय इतने घोटाले होने के बावजूद एक भी विदेशी रिपोर्ट क्यों नहीं आती थीं. इसी से पता चलता है कि देश में किस तरह से टूलकिट काम करता है.

Advertisement

Ravishankar Prasad ने कांग्रेस पर निशाना साधते हुए कहा कि हिंडनबर्ग में जॉर्ज सोरस का, जो भारत के खिलाफ एक मुहिम सी चलाते रहते हैं और PM Modi के खिलाफ रहते हैं, ये अमेरिकी शॉर्ट सेलर कंपनी में प्रमुख इन्वेस्टर हैं.कांग्रेस देश को कमजोर करना चाहती है, लेकिन पीएम मोदी देश की तरक्की को रुकने नहीं देंगे.

'हिंदुस्तान से नफरत करने लगी है कांग्रेस...'

कांग्रेस पर पलटवार करते हुए रविशंकर प्रसाद ने कांग्रेस से सवाल किया कि आप क्या चाहते हैं? मोदी से नफरत करते हुए अब कांग्रेस हिंदुस्तान से ही नफरत करने लगी है. उन्होंने कहा कि टूलकिट वालों को हिंदुस्तान के विकास से कोई मतलब नहीं, कांग्रेस अब 'चिट पॉलिटिक्स' पर ज्यादा फोकस कर रही है और उसे कोई चिट मिल जाए, उसी मुद्दे को हवा देने लगती है. फिर बात चाहे रफेल की हो या फिर हिंडनबर्ग की, लेकिन किसी मामले में उसके हाथ कुछ नहीं लगता. अब Hindenburg की जो नई चिट उसके हाथ लगी है, उसे लेकर भी मांग की जा रही है जेपीसी लाओ, इन्क्वायरी कराओ. इनका मतलब है पूरे स्टॉक मार्केट को क्रैश कराओ और ऐसा करो कि भारत में विदेशी निवेश ना आ पाए, ये है कांग्रेस की सोच है.  

शेयर मार्केट इन्वेस्टर्स समझ चुके हैं पूरा खेल

Advertisement

भारतीय शेयर मार्केट (Share Market) को लेकर उन्होंने कहा कि अगर भारत का स्टॉक मार्केट गड़बड़ाएगा, तो छोटे इन्वेस्टर्स भी बुरी तरह प्रभावित होंगे. लेकिन मुझे गर्व है कि हिंडनबर्ग की इस तरह की रिपोर्ट्स और इसे मुद्दा बनाए जाने के बावजूद देश के शेयर मार्केट स्थिर है. रविशंकर प्रसाद के मुताबिक, स्टॉक इन्वेस्टर्स हिंडनबर्ग और कांग्रेस की मिली भगत को अच्छी तरह से समझ चुके हैं, भारत के खिलाफ सुनियोजित षड़यंत्र पर वे अब भरोसा नहीं करते. 

Live TV

Advertisement
Advertisement